IND vs ENG, 1st Test, Day 1: पहला दिन भारतीय सीमरों के नाम, भारत पहली पारी में बिना नुकसान के 21 रन

India vs England 1st Test, Day 1: इससे पहले तीनों खासकर आखिरी सेशन में भारतीय सीमरों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को तीसरे सेशन में उसकी पहली पारी में 183 रनों पर समेट दिया. और उसे इस स्कोर पर ऑलआउट करने की अगुवाई की जसप्रीत बुमराह ने जिन्होंने 4 विकेट चटकाए. इंग्लैंड की पारी 65.4 ओवरों में 183 रनों पर सिमट गयी. सैम कुरैन ने आखिर में कुछ पटाखे छोड़े और वह 27 रन बनाकर नाबाद रहे. बुमराह के चार के अलावा शमी ने तीन और शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट लिए, जबकि सिराज ने एक  बल्लेबाज को आउट किया. कुल मिलाकर इंग्लैंड पारी के सभी दस विकेट तेज गेंदबाजों ने ही चटकाए. 

IND vs ENG, 1st Test, Day 1: पहला दिन भारतीय सीमरों के नाम, भारत पहली पारी में बिना नुकसान के 21 रन

IND vs ENG 1st Test, Day1: जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में सबसे ज्याद 4 विकेट लिए. यह भारत के लिए बड़ा सकारात्मक रहा

खास बातें

  • इंग्लैंड पहली पारी में सिर्फ 183 रनों पर सिमटा
  • सीमरों ने चटकाए सभी 10 विकेट
  • बुमराह ने4, तो शमी ने लिए 3 विकेट, शार्दुल को 2, सिराज को 1 विकेट
नॉटिंघम:

England vs India 1st Test, Day 1: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ नॉटिंघम में आज बुधवार से शुरू हुयी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. पहले भारतीय सीमरों ने इंग्लैंड को 183 रनों पर समेट दिया और फिर दिन का खेल समाप्त होने पर टीम विराट ने बिना नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों ही नौ-नौ रन बनाकर पिच पर जमे हुए हैं.  इससे पहले तीनों खासकर आखिरी सेशन में भारतीय सीमरों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को तीसरे सेशन में उसकी पहली पारी में 183 रनों पर समेट दिया. और उसे इस स्कोर पर ऑलआउट करने की अगुवाई की जसप्रीत बुमराह ने जिन्होंने 4 विकेट चटकाए. इंग्लैंड की पारी 65.4 ओवरों में 183 रनों पर सिमट गयी. सैम कुरैन ने आखिर में कुछ पटाखे छोड़े और वह 27 रन बनाकर नाबाद रहे. बुमराह के चार के अलावा शमी ने तीन और शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट लिए, जबकि सिराज ने एक  बल्लेबाज को आउट किया. कुल मिलाकर इंग्लैंड पारी के सभी दस विकेट तेज गेंदबाजों ने ही चटकाए. 

SCORE BOARD

इंग्लिश पारी में शमी और बुमराह मानो इंग्लैंड के लिए टेरर बन गए. बुमराह लंबे समय बाद लय और फॉर्म में लौटते दिखे. बुमराह ने अपना तीसरा विकेट चटकाते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड को पवेलियन भेजा, जो इंग्लैंड के आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे. बहरहाल, इंग्लैंड पर बड़ा वार किया शार्दूल ठाकुर ने, जिन्होंने फिर से गेंदबाजी पर लौटते हुए फेंके पहले और अपने 11वें ओवर में दो विकेट चटकाकर मेजबानों को एकदम से ही जमीं पर ला दिया. पहले उन्होंने जमकर खेल रहे कप्तान जो. रूट (64) को एलबीडब्ल्यू किया, तो इसी ओवर मे ंओली रॉबिंसन ठाकुर को पुल करने की कोशिश में आउट हो गए, जो इंग्लैंड का आठवां विकेट रहा. वहीं, इंग्लैंड ने तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने अपना छठा विकेट जोस बटलर के रूप में गंवाया, जिन्हें बुमराह की गेंद पर पंत ने विकेट के पीछे लपका. वहीं, यह शमी ही थे जिन्होंने चायकाल से ठीक पहले ओवर में इंग्लैंड को झटका दिया और चायकाल के बाद ठीक पहले ही ओवर में. नतीजा देखते ही देखते इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवा दिए.चाय के बाद लॉरेंस बिना खाता खोले ही शमी की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए, जबकि चाय से ठीक पहले आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने भारत के लिए बिल्कुल सही समय पर  विकेट चटकाया, जब रूट और  बैर्यस्टो के बीच साझेदारी भारी पड़ती दिख रही थी. रिव्यू से मिले एलबीडब्ल्यू के साथ ही चाय के समय इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 138 रन हो गया. इस समय बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे कप्तान जो. रूट 52 रन बनाकर पिच पर जमे हुए थे. 


इंग्लैंड ने लंच के बाद शुरू हुए खेल के दौरान इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट भी जल्द गंवा दिया था. और उसके दूसरे ओपनर डोम सिबल (18) अपने खाते में कोई रन नहीं जोड़ सके. वह लंच  से पहले भी 18 पर ही थे. सिबली फ्लिक करने की कोशिश में शमी की गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट पर लपके गए. और इस तरह शमी ने भारत के लिए तीसरे विकेट की तलाश को बहुत ही जल्द खत्म कर दिया. लंच के समय इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 61 रन बनाए थे. तब ओपनर डोम सिबली 18 और कप्तान जो. रूट 12 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए थे. 

तीसरा सेशन: सीमरों की मार, इंग्लैंड तार-तार!

पहले दिन के आखिरी सेशन में भारतीय सीमर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए कहर बन गए. और इस कहर की शुरुआत चायकाल के बाद शमी के फेंके पहले ही ओवर में शुरू हो गयी. हालांकि, यह गेंद अच्छी नहीं थी, लेकिन लॉरेंस का दुर्भाग्य था. और यह भी खेल का एक स्वरूप है कि वह एक खराब गेंद और लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. इसके थोड़ी ही देर बाद बुमराह ने बटलर (0) को खाता भी नहीं खोलने दिया, तो मेजबानों के पसीने छूट गए. और अगर इस पर भी कोई कसर बाकी बची थी, तो वह दोबारा बॉलिंग के लिए बुलाए गए शार्दूल ठाकुर ने पूरी कर दी. ठाकुर ने एक ही ओवर में जमकर खेल रहे कप्तान जो. रूट (64) और ओली रॉबिंसन (0) को आउट करके बता किया कि अब इंग्लिश पारी के सिमटने में ज्यादा देर नहीं बची है. और यह जल्द ही साबित भी हो गया, जब आखिरी दोनों विकेट जल्द ही जसप्रीत बुमराह ने समेट कर इंग्लैंड की पारी को 183 पर समेट दिया. इंग्लैंड की आखिरी पारी के दोनों विकेट बुमराह ने लिए और मेजबानों की पहली पारी 65.4 ओवरों में सिमट गयी. 

दूसरा सेशन (26 से 50.2 ओवर):  जो रूट का संघर्ष ..और शमी का इंपैक्ट

यह कहना गलत नहीं होगा कि दूसरा सेशन इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम रहा. इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो. रूट ने इंपैक्ट छोड़ा, तो भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने. संघर्ष कर रहे इंग्लैंड के लिए कप्तान जो. रूट ने कॉन्फिडेंस के साथ बल्लेबाजी की. कुछ बेहतरीन ड्राइव और फ्लिक उनके बल्ले से निकले. उनका साथ बैर्यस्टो (27) ने अच्छी तरह से देने की कोशिश की, लेकि नवह सफल नही हुए. लंच के बाद इंग्लैंड के दूसरे ओपनर डोम सिबली (18) खाने से पहले के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सके. वह फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश में शॉर्ट मिडिवकेट पर केएल राहुल के हाथों लपके गए.  तो वहीं दूसरा सेशन खत्म होने से पहले के ठीक आखिरी ओवर में शमी ने अपना दूसरा विकेट चटकाते हुए बैर्यस्टो को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. चौथे विकेट के लिए यह साझेदारी भारत के लिए बड़ा सिर बनती दिखाई पड़ रही थी, लेकिन शमी ने बिल्कुल सही समय पर इंग्लैंड को चोट पहुंचायी. उन्होंने कप्तान रूट के साथ 72 रन की साझेदारी की. इस समय रूट एक छोर पर 51 रन बनाकर जमे हुए थे. 

पहला सेशन (25 ओवर): भारत ने चटकाए 2 विकेट 

इससे पहले इंग्लैंड टीम ने पहले बल्ला थामकर शुरुआत की, तो पहले ही ओवर में उसे जोर का झटका लगा, जब जसप्रीत बुमराह ने रॉरी बर्न्स को चलता कर दिया. इंग्लिश लेफ्टी ओपनर खाता खोलने तक के लिए तरस कर रह गए, लेकिन यहां  से दूसरे ओपनर डोम सिबली ने जैक क्राले के साथ मिलकर शुरुआती झटके से उबारने के लिए पूरी तरह से सतर्कता बरती और दोनों ने पिच पर निगाहें सेट करने के लिए खासा समय भी गुजारा. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े और तब तक दोनों बल्लेबाज करीब 20 ओवर पिच पर गुजार चुके थे. यह समय पिच की सुगंध, मिजाज समझने  के लिए अच्छा खासा था, लेकिन एक छोर से लगातार कोशिश कर रहे और बेहतरीन जज्बा दिखा रहे मोहम्मद सिराज  परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे. ऊपर से पिच का बर्ताव इतने ओवर गुजर जाने के बावजूद भी दोहरा ही था. यह बर्ताव दिमाग में बड़े से बड़े बल्लेबाज के जहन में संशय पैदा करता है. और जैक क्राले को भी तब कुछ खास नहीं पता था कि टप्पा  पड़ने के बाद गेंद की गति कैसी होगी. इस पहलू का फायदा भी सिराज को मिला, जब उनकी एक गेंद क्राले के पैड और बल्ले से लगकर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों में जम समायी. यहां से लंच तक अगले करीब चार ओवरों में मोहम्मद सिराज कुछ बहके-बहके और अनुभवहीन दिखायी पड़े. इंग्लिश कप्तान जो. रूट के लिए सही क्षेत्ररक्षण तो सिराज सजा ही नहीं सके,तो साथ ही पैड लाइन पर गेंद फेंककर उनके पिच पर जमने का काम और आसान कर कर दिया. जो रूट ने सिराज के खिलाफ लगातार तीन चौके  लगाए और कोशिशों के वावजूद भारतीय गेंदबाज तीसरा विकेट नहीं ही ले सके. 

इससे पहले भारत ने अपनी इलेवन में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को जगह दी है, तो चोटिल इशांत शर्मा की जगह शार्दूल ठाकुर ने ले ली. आर. अश्विन को बाहर बैठाने का फैसला बहुतों को चौका सकता है, लेकिन नॉटिंघम की इस पिच पर काफी घास दिखायी पड़ रही है.यही वजह है कि भारत ने सीमरों पर दांव लगाया और साथ ही बल्लेबाजी को मजबूत करने का फैसला लिया. यह फैसल कम से कम पहली पारी को देखते हुए तो सो फीसदी सही साबित हुआ. कुल मिलाकर आर. अश्विन अनलकी साबित हुए और िस पर लंबी बहस होने जा रही है कि इस ऑफी को इलेवन में खिलाना चाहिए था या नही. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला  किया.  चलिए सबसे पहले दोनों टीमों की इलेवन पर गौर फरमा लीजिए:

भारत:  1. विराट कोहली (कप्तान) 2. रोहित शर्मा 3. केएल राहुल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 6. अजिंक्य रहाणे 7. रवींद्र जडेजा 8. शार्दूल ठाकुर 9. मोहम्मद सिराज 10. मोहम्मद शमी 11. जसप्रीत बुमराह
 

इंग्लैंड: 1. जो. रूट (कप्तान) 2. रॉरी बर्न्स 3. डोम सिबली 4.जैक क्राले 5. जॉनी बैर्यस्टो 6. डेनियल लॉरेंस 7.  जोस बटलर 8. सैम कुरेन 9. ओली रॉबिंसन 10. स्टुअर्ट ब्रॉड 11. जेम्स एंडरसन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर अपने विचार रखे थे.