India vs Australia 2nd Test, Day 1 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 263 रन ऑलआउट कर दिया था. जिसके बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. फिलहाल रोहित शर्मा (13) और केएल राहुल (4) क्रीज पर नाबाद हैं. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के लिए उसमान ख्वाजा (81) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 72) ने अच्छी पारियां खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार, जबकि रविंद्र जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार की सुबह (IND vs AUS) को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.
Indian openers survive a tricky period of play before stumps 👏#WTC23 | #INDvAUS | 📝: https://t.co/MV6njOg9ZE pic.twitter.com/9Ut5u8TNey
— ICC (@ICC) February 17, 2023
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में दो बदलाव किए है. पिछले मैच में विवादास्पद रूप से बेंच किए गए ट्रेविस हेड को मैट रेनशॉ के स्थान पर इलेवन में वापस लाया गया है. बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. वहीं, स्कॉट बोलैंड को बाहर किया गया है. जबकि भारत ने एक बदलाव करते हुए फिट होकर लौटे श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की जगह दी.
टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां मैच खेल रहे हैं. भारत ने साल 1987 के बाद से - पहले फिरोज शाह कोटला कहे जाने वाले स्टेडियम पर कोई टेस्ट नहीं गंवाया है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच का स्कोर
टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन.
Here are the Highlights of the 2nd Test Match between India and Australia straight from Arun Jaitley Stadium In New Delhi
Stumps on Day 1⃣ of the second #INDvAUS Test!#TeamIndia openers see through the final overs of the day's play and finish with 21/0 👌
- BCCI (@BCCI) February 17, 2023
We will be back with action tomorrow on Day 2, with India trailing by 242 more runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8 @mastercardindia pic.twitter.com/isQQ7ayrEv
IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में जारी दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हुआ. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 263 रन पर ऑलआउट कर अपनाी पहली पारी में 21/0 बना लिए हैं. रोहित (13) और राहुल (4) नाबाद हैं.
India vs Australia: नाथन लियोन ने रोहित शर्मा के लिए LBW की अपली की, अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दिया लेकिन तीसरे अंपायर ने रोहित को जीवनदान दिया क्योंकि गेंग स्टंप के बाहर जा रही थी.
India vs Australia: भारत ने एक अच्छी शुरुआत की है. दोनों बल्लेबाज सही माइंडसेट में नजर आ रहे हैं और संयम के साथ हर गेंद खेल रहे हैं. रोहित (7 रन) ने एक बाउंड्री भी लगाई है.
IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मी ने पारी की दूसरी ही गेंद पर कमिंस को ऑफसाइड के बाहर एक शानदार चौका लगाया. ये भारत के लिए एक अच्छी शुरुआत है.
Innings Break!
- BCCI (@BCCI) February 17, 2023
Australia are all out for 263 in the first innings.
4️⃣ wickets for @MdShami11 👌🏻
3️⃣ wickets apiece for @ashwinravi99 & @imjadeja 👍🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8 #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/RZvGJjsMvo
IND vs AUS Test: भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर आ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर कप्तान पैट कमिंस करेंगे. भारत यहां 263 रनों का पीछा करेगा.
2nd Test Live Score: अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 263 रन बनाकर ऑलआउट हो चुकी है. मोहम्मद शमी ने मैथ्यू कुह्नमैन को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया. कुह्नमैन ने 6 रन बनाए. शमी ने कुल चार विकेट चटकाए. अब भारत की बल्लेबाजी..
IND vs AUS Live Score: रविंद्र जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को अश्विन के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत कर दिया था. लेकिन अंपायर ने क्रीज से पैर बाहर होने की वजह से इसे नो बॉल करार दिया. इस तरह हैंड्सकॉम्ब को एक जीवनदान मिला है.
IND vs AUS Live Score: रविंद्र जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को अश्विन के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत कर दिया था. लेकिन अंपायर ने क्रीज से पैर बाहर होने की वजह से इसे नो बॉल करार दिया. इस तरह हैंड्सकॉम्ब को एक जीवनदान मिला है.
India vs Australia: मोहम्मद शमी ने नाथन लियोन को बोल्ड कर भारत को 9वीं सफलता दिलाई. लियोन 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसी के साथ शमी के तीन विकेट भी हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया को भारत 260 के अंदर रोकना चाहेगा.
India vs Australia Live: जडेजा ने कमिंस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका दिया है. कमिंस ने 33 रन की पारी खेली, कमिंस के बाद जडेजा ने टॉड मर्फी को भी आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. अब ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिर गए हैं.
IND vs AUS Live: हैंड्सकॉम्ब ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक ठोक दिया है. हैंड्सकॉम्ब का साथ पैट कमिंस दे रहे हैं. हैंड्सकॉम्ब ने 110 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया है.
India vs Australia Live: ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे हो गए हैं. पैट कमिंस और हैंड्सकॉम्ब ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं.
India vs Australia Live: आखिरी सेशन का खेल शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिर गए हैं. इस समय क्रीज पर पैट कमिंस और हैंड्सकॉम्ब मौजूद हैं.
India vs Australia: चायकाल का समय हुआ. अब तक ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिर चुके हैं और भारत की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. पीटर हैंड्सकॉम्ब (36) और पैट कमिंस (23) इस वक्त क्रीज पर नाबाद हैं. भारत के लिए अश्विन ने तीन, शमी ने दो और जडेजा ने एक विकेट चटकाया है.
India vs Australia Live: पीटर हैंड्सकॉम्ब और पैट कमिंस क्रीज पर, ऑस्ट्रेलिया 189/6 (53.3 ओवर)
IND vs AUS Live: अश्विन ने एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया है. कैरी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. अश्विन ने मैच में 3 विकेट चटका लिए हैं.
India Vs Australia Live: जडेजा ने ख्वाजा को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. ख्वाजा 81 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा ने टेस्ट में 250 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. अब क्रीज पर एलेक्स कैरी और हैंड्सकॉम्ब मौजूद हैं.
India vs Australia Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार है. इस समय उस्मान ख्वाजा जमकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक ठोक दिया है. उनका साथ इस समय क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉम्ब दे रहे हैं.
India vs Australia Live: उस्मान ख्वाजा जमकर खेल रहे हैं लेकिन दूसरी ओर से थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते जा रहे हैं. ख्वाजा इस समय 55 रन बनाकर नाबाद हैं.
India vs Australia Live: शमी ने ट्रेविस हेड को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई है. हेड केवल 12 रन ही बना सके. मोहम्मद शमी का मैच में यह दूसरा विकेट है. इससे पहले भारतीय गेंदबाज ने वॉर्नर को भी आउट करने में सफलता पाई थी.
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. क्रीज पर ट्रेविस हेड और ख्वाजा मौजूद हैं. ख्वाजा 51 और हेड 6 रन बनाकर नाबाद हैं.
India vs Australia Live: लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 94 रन है. क्रीज पर लाबुशाने 50 और हेड 1 रन बनाकर नाबाद हैं. बता दें कि अश्विन ने लाबुशाने और स्मिथ को एक ही ओवर में आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया था वहीं, वॉर्नर को शमी ने आउट करने में सफलता पाई है थी. इससे पहले भारतीय प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को बाहर रखा गया है. श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में मैट रेंशॉ को बाहर रखा गया है तो ट्रेविड हेड की वापसी हुई है. वहीं, स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन आज अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं.
India vs Australia Live: उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक जमा दिया है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में नजर आ रही है. ख्वाजा ने 71 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया है. यह ख्वाजा के टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक है.
IND vs AUS: अश्विन की फिरकी का जादू, लाबुशाने और स्मिथ को एक ही ओवर में आउट कर भारतीय स्पिनर ने कंगारू टीम को तगड़ा झटका दिया है. स्मिथ बिना खाते खोले पवेलियन लौटे तो वहीं लाबुशाने 18 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs AUS: शमी ने वॉर्नर को विकेटकीपर केएस भरत के द्वारा कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया है. वॉर्नर केवल 15 रन ही बना सके. वॉर्नर और लाबुशाने के बीच 50 रन की पार्टनरशिप हुई.
IND vs AUS: पारी के 8वें ओवर में सिराज की बाउंसर वॉर्नर को लगी, टीम फिजियो मैदान पर आए और बल्लेबाज का चेकअप किया. चेकअप के बाद वॉर्नर फिर से खेलने के लिए तैयार हुए हैं.
India vs Australia Live: भारत को विकेट की तलाश
IND vs AUS Live: डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने संभल कर खेलना शुरू किया है. हालांकि पहले ओवर में शमी की गेंद पर वॉर्नर LBW आउट होने से बाल-बाल बचे थे.
India vs Australia, 2nd Test Day 1 Live Score: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है, ओपनर वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहले ओवर की शुरूआत मोहम्मद शमी ने की है.
India vs Australia Live: ऑस्ट्रेलियाई टीम 2000वां इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरी है. क्या भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर कंगारू टीम सीरीज में बराबरी कर पाएगी.
IND vs AUS Live: भारतीय XI में श्रेयस अय्यर की वापसी, सूर्यकुमार यादव बाहर
IND vs AUS Live: भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.
IND vs AUS Delhi Test: ऑस्ट्रेलिया की संभावित इलेवन
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित XI
IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अरूण जेटली स्टेडियम में होना है. पहला टेस्ट मैच भारत जीत चुकी है, ऐसे में टीम इंडिया यहां पर भी टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने मैदान पर उतरेगी. बता दें कि पिछले 36 साल से भारतीय टीम दिल्ली में टेस्ट नहीं हारी है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिल्ली में आखिरी भारत के खिलाफ जीत 1959 में मिली थी. उसे बाद से दिल्ली में भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट में नहीं हरा पाया है. दिल्ली के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें एक टेस्ट में ही ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है.
दोनों टीमें:
भारत टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, उमेश यादव सूर्यकुमार यादव
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैथ्यू कुहनमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनेशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर