
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia, 2018-19) के बीच एडिलेड (Adelaide Oval, Adelaide) में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट (AUS vs IND, 1st Test, 3rd Day) के तीसरे दिन की समाप्ति पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. दिन की समाप्ति पर पुजारा 40 और रहाणे 1 रन बनाकर जमे हुए हैं. इस तरह पहली पारी की 15 रन की बढ़त को मिलाकर भारत की कुल बढ़त 166 रन की हो गई है.
That's Stumps on Day 3 of the 1st Test.#TeamIndia 151/3 (Pujara 40*, Ajinkya 1*), lead by 166 runs.
— BCCI (@BCCI) December 8, 2018
Scorecard - https://t.co/bkvbHd9pQy #AUSvIND pic.twitter.com/S7g9VlgrT4
दूसरी पारी में भारतीय ओपनर केएल राहुल (44) और मुरली विजय (18) ने 63 रन जोड़कर बेहतर शुरुआत दी तो तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और पुजारा ने 71 रन जोड़े. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी लंच से कुछ देर पहले 235 रन पर खत्म हुई. उसकी तरफ से ट्रेविस हेड ने 72 रन बनाए. अश्विन और बुमराह ने तीन-तीन, जबकि मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए.
That's Tea on Day 3 of the 1st Test. #TeamIndia 86/2, lead by 101 runs.
— BCCI (@BCCI) December 8, 2018
Updates - https://t.co/bkvbHd9pQy … #AUSvIND pic.twitter.com/QbVcpfZwfJ
Here comes the 50-run partnership between the duo #TeamIndia 130/2, lead by 145 runs.
— BCCI (@BCCI) December 8, 2018
Live - https://t.co/bkvbHd9pQy #AUSvIND pic.twitter.com/VslXQsicd0
3. कुछ धीमा पड़ गए विराट-पुजारा
केएल राहुल के आउट होने के बाद पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने विकेट पर टिकने को ज्यादा वरीयता दी. लेकिन खेल के आखिरी सेशन में इस कोशिश में ये दोनों कुछ ज्यादा ही धीमे पड़ गए. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. इस जोड़ी ने करीब 2.13 रन प्रति ओवर की दर से रन बटोरे. विराट की पारी का अंत ऑफी नॉथन लियोन ने किया. विराट का आउट होना भारत के लिए निराशाजनक रहा क्योंकि दिन का खेल खत्म होने में करीब चार ही ओवर बाकी बचे थे.
दूसरा सेशन
1. ओपनरों का सुधरा रवैया
दूसरी पारी में दोनों भारतीय ओपनरों मुरली विजय और केएल राहुल के रवैये में सुधार देखने को मिला. बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं. एकदम वैसी ही एप्रोच और एटीट्यूड जिसकी ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर जरूरत है. शुरुआती कुछ ओवरों में न तो मुरली विजय ने ही बाहर जाती गेंदों से छेड़छाड़ की और न ही केएल राहुल ने. यही वजह रही कि शुरुआती दस ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन था.
50-run partnership between KL Rahul and M Vijay. #TeamIndia 51/0, lead by 66 #AUSvIND pic.twitter.com/kL4Jp1xVoL
— BCCI (@BCCI) December 8, 2018
और अच्छा-खासा समय गुजारने के बाद केएल राहुल के नैसर्गिक अंदाज के दर्शन हुए, जब उन्होंने पैट कमिंस के फेंके 15वें ओवर में मिडऑफ के ऊपर से बेहतरीन छक्का और चौका जड़ा. दूसरे छोर पर मुरली विजय ने पूरी सतर्कता और शांति से राहुल का साथ दिया, नतीजा यह रहा कि इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़ डाले. जब यह लग रहा था कि यह जोड़ी एक बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रही है, तभी मिशेल स्टॉर्क की बाहर जाती गेंद पर ड्राइव करना मुरली विजय को भारी पड़ गया. मुरली स्लिप में हैंड्सकॉम्ब के हाथों लपके गए.
India lose their openers in the second session, but they have extended their lead to 101 by tea on Day 3 in Adelaide.#AUSvIND LIVE https://t.co/sCMk42uzZC pic.twitter.com/0sIaFJsUaq
— ICC (@ICC) December 8, 2018
2. जमकर आउट हुए केएल राहुल
अपने तेवरों के उलट केएल राहुल ने दूसरी पारी में टीम की जरूरतों के हिसाब से बल्लेबाजी की. नियमित अंतराल पर अपने स्ट्रोक खेलने का आदत पर काबू रखा. और निगाहें जमने के बाद ही स्ट्रोक खेले. दूसरी पारी में केएल राहुल ने एक बड़ी पारी खेलने के लिए वह सब हासिल किया, जिसकी किसी भी सलामी बल्लेबाज को जरूरत होती है. लेकिन इसके बावजूद राहुल अपने 44 रनों को एक बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. इस पहलू से यह पारी भी एक तरफ से मौके जाया करने वाली रही. इस पारी से एक बार को उन्होंने अगले टेस्ट के लिए तो जगह पक्की कर ली, लेकिन यहां उन्हें जरूरत बड़ा स्कोर करने की थी. लेकिन यहां भी वह जमने के बाद हेजलवुड की बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में विकेट के पीछे कैच दे बैठे. केएल राहुल के बाद दूसरे सेशन में चायकाल तक चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने भारत को और कोई झटका नहीं लगने दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS, 1st Test, Day 3: विराट ने किया एक और कारनामा, कई दिग्गज कोहली के निशाने पर
विकेट पतन: 63-1 (विजय, 18.2), 76-2 (राहुल, 24.2), 147-3 (विराट, 57.1)
इससे पहले तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 235 रन पर समेट कर पहली पारी में 15 रन की बढ़त हासिल कर ली. ट्रेविस हेड ने 72 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को भारत के काफी नजदीक पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया टीम जैसे ही दूसरी पारी में फील्डिंग करने मैदान पर उतरी तो हल्की बारिश के कारण अंपायरों ने लंच का ऐलान समय से पहले कर दिया. इससे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन नाखुश दिखाई पड़े.
Australia all out for 235!
— ICC (@ICC) December 8, 2018
Shami gets Head and Hazlewood dismissed in consecutive balls, and India have secured a lead of 15 runs. #AUSvIND LIVE
https://t.co/sCMk42Mboc pic.twitter.com/SxnT8AKb55
तीसरे दिन सुबह बारिश ने दो बार खेल को बाधित किया. पहली बार बारिश के कारण पौने घंटा देरी से खेल शुरू हुआ, तो एक बार फििर से करीब आधा घंटे का खेल बारिश ने बर्बाद किया. दूसरे व्यवधान के बाद शुरू हुए खेल के दौरान ऑस्ट्रेलिया को समेटने का काम किया मोहम्मद शमी ने. तीसरे दिन पहली बार गेंदबाजी करने आए शमी ने दो लगातार गेंदों पर विकेट चटकाकर 98.4 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को टीम इंडिया के स्कोर से 15 रन पहले ही रोक दिया.
The rain has returned at the Adelaide Oval
— ICC (@ICC) December 8, 2018
The covers are on, and lunch has been advanced on Day 3.#AUSvIND LIVE https://t.co/sCMk42uzZC pic.twitter.com/ZGmhyCXoJZ
पहला सेशन:
1. बुमराह ने कराई शुरुआत
तीसरे दिन के पहले सेशन पर बारिश का साया ज्यादा रहा. और इसने दो बार खेल को प्रभावित किया. बारिश के चलते पहले खेल पौना घंटा देरी से शुरू हुआ. और जब खेल शुरू हुआ, तो दिन के चौथे ही ओवर में बुमराह ने मिचेल स्टॉर्क (15) को पंत के हाथों लपकवाकर ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया. और स्टॉर्क का विकेट गिरने के साथ ही एक बार फिर से बारिश ने अड़ंगा डाल दिया.
Shami's double strike ends Australia's innings at 235. #TeamIndia take a 15-run lead #AUSvIND pic.twitter.com/lVJcCeDQ9S
— BCCI (@BCCI) December 8, 2018
2. भारत मनोवैज्ञानिक लाभ लेने से चूका
दूसरे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 197 रन था. और सवाल यही था कि क्या भारत तीसरे दिन बढ़त का अंतर से ज्यादा से ज्यादा रख मनोवैज्ञानिक लाफ हासिल कर पाता है. दूसरे दिन इस अंतर पर अगर ट्रेविस हेड ने वार किया, तो तीसरे दिन पहले सेशन में इस पहलू को नुकसान हेड ने नॉथन लियोन (15) के साथ मिलकर पहुंचाया. इन दोनों ने नौवें विकेट के लिए बहुमूल्य 31 रन जोड़ डाले. और ऑस्ट्रेलिया को करीब-करीब भारत के स्कोर तक पहुंचा दिया और भारतीय टीम बढ़त के मनौवैज्ञानिक लाभ से वंचित हो गई. और जब सुबह पहली बार शमी को विराट ने गेंद थमाई, तो उन्होंने लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाते हुए यह साफ-साफ मैसेज दिया कि उन्हें पहले अटैक पर क्यों नहीं लगाया गया.
विकेट पतन: 0-1 (फिंच, 0.3), 2-45 (हैरिस, 21.1), 59-3 (मार्श, 27.6), 87-4 (ख्वाजा, 39.3), 120-5 (हैंड्सकॉम्ब, 57.3), 127-6 (पैनी, 62.6), 177-7 (कमिंस, 80.3), 204-8 (स्टॉर्क, 91.4), 235-9 (हेड, 98.3), 235-10 (हेजलवुड, 98.4)
दूसरे दिन के खेल की बात करें, तो भारतीय गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन के बीच ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट 191 रन बनाए थे. वह तो भला हो तीसरा टेस्ट खेल रहे नंबर छह ट्रेविस हेड (नाबाद 61) की अर्धशतकीय पारी का, जिनके प्रयास के चलते ऑस्ट्रेलिया भारतीय गेंदबाजों से लोहा लेने में कामयाब रहा.
मैच के लिए दोनों देशों की फाइनल इलेवन इस प्रकार हैं:
Getting into the groove be like @imVkohli #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/g4aOPd1WkF
— BCCI (@BCCI) December 5, 2018
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी.
Toss time: #TeamIndia win the toss and bat first #AUSvIND pic.twitter.com/HqUQKGn6G1
— BCCI (@BCCI) December 5, 2018
ऑस्ट्रेलिया : टिम पैनी (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्क्स हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और जोस हेजलवुड.
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं