India vs Australia 1st Test: भारत ने नागपुर में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की है. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन पर ऑलआउट कर दिया. शनिवार को आर अश्विन ने पांच विकेट चटका कर कमाल की गेंदबाजी की. उनके अलावा दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा को दो, मोहम्मद शमी को दो और अक्षर पटेल को एक सफलता हाथ लगी.
इससे पहले, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढ़त हासिल की थी. कप्तान रोहित शर्मा (120) की शतकीय पारी के अलावा रविंद्र जडेजा (70) और अक्षर पटेल (84) ने बल्ले से जबरदस्त काम किया. रोहित ने अपना 43वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा. टेस्ट क्रिकेट में ये उनकी 9वीं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली सेंचुरी रही. इस मैच (IND vs AUS) से डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने पहली पारी में 124 रन देकर 7 विकेट लिए थे
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए थे. जिसमें सबसे बड़ा योगदान मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाकर दिया था. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 47 रन देकर पांच विकेट लिए थे. रविंद्र जडेजा को गेंद और बल्ले से ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट, फिर 70 रन और दूसरे पारी में 2 विकेट चटकाए.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया SCORECARD
A splendid five-wicket haul in the second innings from @ashwinravi99 inspires #TeamIndia to a comprehensive victory in the first #INDvAUS Test 🙌🏻
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx…#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/wvecdm80k1
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
Here are the Highlights of 1st Test Match between India and Australia straight from Vidarbha Cricket Association Stadium in Nagpur
India vs Australia: नागपुर टेस्ट में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का आरोप लगा है, जिसके लिए ICC ने उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
An all-round match-winning performance to mark a memorable return! 🙌🏻@imjadeja becomes the Player of the Match as #TeamIndia win by an innings & 132 runs 👏🏻
- BCCI (@BCCI) February 11, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx...#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/VBGfjqB4dZ
IND vs AUS 1st Test: रविंद्र जडेजा को गेंद और बल्ले से ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट, फिर 70 रन और दूसरे पारी में 2 विकेट चटकाए.
𝗩𝗶𝗰𝘁𝗼𝗿𝘆 𝗶𝗻 𝗡𝗮𝗴𝗽𝘂𝗿! #TeamIndia 🇮🇳 win by an innings & 1️⃣3️⃣2️⃣ runs and take a 1️⃣-0️⃣ lead in the series 👏🏻👏🏻
- BCCI (@BCCI) February 11, 2023
What a start to the Border-Gavaskar Trophy 2023 👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx...#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/jCVDsoJ3i6
Domination 👊
- ICC (@ICC) February 11, 2023
Outstanding effort from India to go 1-0 up against Australia in the Border-Gavaskar Trophy 👌#WTC23 | #INDvAUS | 📝: https://t.co/69XuLpfYpL pic.twitter.com/d6VR2t7Zyp
IND vs AUS Live Score: भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में 91 पर ऑलआउट हो गई. रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट, बल्ले से 70 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 2 विकेट लिए.
IND vs AUS Live Score: मोहम्मद शमी ने नाथन लियोन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट लिया. स्कॉट बोलैंड बल्लेबाजी के लिए आए. अब सिर्फ एक विकेट की दरकार..
IND vs AUS Live Score: मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ से जा चुका है लेकिन जीत और भारत के बीच में स्टीव स्मिथ खड़े हुए हैं. स्मिथ ने 40 गेंद पर 22 रन बनाए है. उनके साथ नाथन लियोन क्रीज पर है.
1st Test Live Score: अश्विन-जडेजा के बाद अक्षर पटेल को विकेट मिला. अक्षर की गेंद पर रोहित शर्मा ने टॉड मर्फी का कैच लपका. भारत अब एक बड़ी जीत के सिर्फ 2 विकेट दूर है.
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 25 ओवर बल्लेबाजी कर ली है और उनके सात विकेट गिर चुके हैं. भारत की स्थिति मजबूत है. क्रीज पर मौजूद स्टीव स्मिथ पर बड़ी जिम्मेदारी है.
1st Test Live Score: रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया है. विकेटकीपर श्रीकर भरत ने पैट कमिंस (1) का कैच लिया. भारत ने जीत की ओर कदम बढ़ा लिया है.
IND vs AUS Live Score: अश्विन ने पांच विकेट ले लिए है. ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरी तरह लड़खड़ाई. एलेक्स केरी के रुप में भारत को छठवीं सफलता. कप्तान पैट कमिंस बल्लेबाजी के लिए आए.
India vs Australia: अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को LBW आउट किया. ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. भारत मैच में पूरी तरह पकड़ बना चुका है.
IND vs AUS Live Score: वॉर्नर के बाद मैट रेनशॉ भी अश्विन की गेंद पर LBW आउट हुए. मैदानी अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया था, लेकिन तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया. ये ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका है.
India vs Australia Test: स्टीव स्मिथ ने रविंद्र जडेजा को छक्का लगाकर अपना खाता खोला.
IND vs AUS Live Score: अश्विन को एक और सफलता मिली. डेविड वॉर्नर लगातार दो चौके लगाने के बाद LBW आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहर खराब शुरुआत है. मैट रेनशॉ बल्लेबाजी के लिए आए.
IND vs AUS Live Score: रविंद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को LBW आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. लाबुशेन ने 17 रन बनाए.
India vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया अब 201 रन पीछे है. रविंद्र जडेजा एक छोर और आर अश्विन दूसके छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं.
IND vs AUS Live Score: पहले झटके के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि वॉर्नर (2) को एक जीवनदान जरुर मिला. लाबुशेन 11 रन बना चुके हैं.
India vs Australia Test: विराट कोहली ने स्लिप में डेविड वॉर्नर का महत्वपूर्ण कैच ड्रॉप कर दिया. भारत को ये गलती महंगी पड़ सकती है.
IND vs AUS Live Score: मार्नस लाबुशेन के बल्ले से पहली बाउंड्री. मोहम्मद शमी की गेंद को लाबुशेन ने ड्राइव लगाकर चौका लगाया.
India vs Australia Test: मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन के लिए LBW की जोरदार अपील, लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया. जिसके बाद भारत ने DRS का सहासा लिया.. तीसरे अंपायर ने इसे अंपायर्स कॉल करार दिया. भारत का रिव्यू रेट हुआ.
IND vs AUS Live Score: आर अश्विन ने अपने पहले ओवर में ही उस्मान ख्वाजा को चलता किया. ख्वाजा ने सिर्फ 5 रन बनाए और विराट कोहली ने उनका कैच लिया.
1st Test Live Score: लंच ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर आ चुके हैं. मोहम्मद शमी करेंगे गेंदबाजी.
Lunch on Day 3 of the 1st Test.#TeamIndia all out for 400. Lead by 223 runs.
- BCCI (@BCCI) February 11, 2023
Rohit Sharma (120)
Axar Patel (84)
Ravindra Jadeja (70)
Scorecard - https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/iUvZhUrGL1
IND vs AUS Live Score: अक्षर पटेल के विकेट के साथ भारत की पहली पारी खत्म हुई. पटेल ने 84 रन बनाए. पैट कमिंस ने आखिरी विकेट चटकाया. इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 223 रन की बढ़त बनाई है. फिलहाल लंच ब्रेक..
IND vs AUS Live Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 222 रन बढ़त बना ली है. अक्षर पटेल ने 84 रन बना लिए हैं. जबकि सिराज अपना खाता नहीं खोल सके हैं.
India vs Australia Test: अक्षर पटेल ने मर्फी की आखिरी गेंद पर एक्सट्रा कवर में बाउंड्री लगाई. पटेल ने 76 रन बना लिए हैं.
1st Test Live Score: मोहम्मद शमी 37 रन बनाकर आउट हुए. भारत के 9 विकेट गिर चुके हैं. भारत ने अब 200 से ज्यादा की बढ़त ले है. मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी के लिए आए.
IND vs AUS Live Score: मोहम्मद शमी ने टॉड मर्फी को लगातार छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया के होश उडा दिए. शमी 36 रन पर पहुंच गए हैं.
IND vs AUS Live Score: मोहम्मद शर्मी ने नाथन लियोन को कवर्स में लगाया चौका. यहां लगभग हर अगले ओवर में बाउंड्री देखने को मिल रही है.
India vs Australia: अक्षर पटेल ने मर्फी की गेंद पर ड्राइव लगाकर एक शानदार बाउंड्री लगाई. अक्षर आज भी पूरी तरह कंट्रोल में नजर आ रहे हैं.
1st Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने अपने सारे रिव्यू गवां दिए हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने मर्फी को एक मिडविकेट पर छक्का लगाया. अक्षर ने 63 बना लिए है, वहीं शमी 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. फिलहाल ड्रिंक्स ब्रेक...
India vs Australia Test: रविंद्र जडेजा की शानदार पारी के बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए. अक्षर पटेल का साथ निभाते हुए शमी पारी को लंबा खींचना चाहेंगे. भारत ने 163 रनों की लीड बना ली है. टीम यहां से 200 रन का लीड लेना चाहेगी.
India vs Australia: नागपुर टेस्ट में भारत ने 8वां विकेट गंवा दिया है. जडेजा 70 रन बनाकर पैवेलियन लौट चुके हैं.
India vs Australia: नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल क्रीज़ पर मौजूद हैं.
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल भारत की 144 रन की बढ़त को और बड़ा करना चाहेंगे. खेल के दूसरे दिन पटेल 52 तो वहीं जडेजा 66 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों ने साझेदारी कर भारत को एक बार फिर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.