एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस वजह से नहीं खेलेंगे विराट कोहली

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस वजह से नहीं खेलेंगे विराट कोहली

Asia cup 2018: विराट कोहली के साथ ही सेलेक्टरों ने नई पॉलिसी शुरू की है

खास बातें

  • शिखर धवन होंगे उप-कप्तान
  • केदार जाधव और रायुडु की वापसी, सुरेश रैना को जगह नहीं
  • यूएई में 15 सितंबर से खेला जाएगा टूर्नामेंट
मुंबई:

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 15 से 28 सितंबर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. और इसके पीछे सेलक्टरों ने वजह भी बताई है. पिछले दिनों यो-यो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए अंबाती रायुडु की वापसी हुई है, तो थोड़ा सा चौंकाने वाली बात यह है कि ऋषभ पंत के लिए टीम में जगह नहीं बन सकी है. 

बता दें कि विराट की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे, तो शिखर धवन को उप-कप्तान बनाया गया है. वहीं, पूरी तरह उबरने के बाद केदार जाधव की टीम में वापसी हुई है, तो सुरेश रैना को टीम में जगह नहीं मिली है. विराट कोहली को आराम दिए जाने के बारे में चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा बहुत ज्यादा क्रिकेट के बोझ को देखते हुए विराट को आराम दिया गया है. वह पिछले काफी समय से लगातार खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG 4th Test:...तो न चेतेश्वर पुजारा का शतक ही बनता, न ही भारत को बढ़त हासिल होती


उन्होंने कहा कि हमें अपने ऐसे प्रमुख खिलाड़ियों की देखभाल की जरूरत है, जो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेंटों में खेल रहे हैं. हमने विराट कोहली को आराम देकर एक शुरुआत की है. और आगे भी हम प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देंगे. एशिया कप के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

VIDEO: सुनिए कि अजय रात्रा क्या कह रहे हैं विराट कोहली के बारे मेंरोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायुडु, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com