विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2018

IND vs WI Test Series:मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ेंगे विराट कोहली!

IND vs WI Test Series:मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ेंगे विराट कोहली!
विराट सीरीज में 38 रन बनाते ही अजहर के वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 539 टेस्‍ट रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंडीज के खिलाफ टेस्‍ट में 502 रन बना चुके हैं कोहली
38 रन बनाते ही अजहर के 539 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ेंगे
गावस्‍कर ने इंडीज के खिलाफ बनाए हैं सर्वाधिक 2746 रन

एशिया कप 2018 के दौरान मिले आराम के बाद तरोताजा विराट कोहली अब क्रिकेट मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में विराट भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्‍व करेंगे. सीरीज का पहला टेस्‍ट 4 अक्‍टूबर से राजकोट में खेला जाना है. इस सीरीज के दौरान विराट कोहली, पूर्व भारतीय कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं. विराट अब तक वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट में 502 रन बना चुके हैं. सीरीज में 38 रन बनाते ही वे अजहर के वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. अजहर ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 539 रन बनाए थे. विराट कोहली ने अब तक वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 10 टेस्‍ट मैच खेले हैं. इसमें उन्‍होंने 38.61 के औसत से 502 रन बनाए हैं, इस दौरान 200 रन विराट कोहली का वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है. 

कोच रवि शास्‍त्री ने बताया, विराट कोहली को 'इसलिए' दिया गया था एशिया कप-2018 में आराम  

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाजों की बात की जाए तो महान ओपनर सुनील गावस्‍कर  (2746 रन) इस सूची में पहले स्‍थान पर हैं. राहुल द्रविड़ ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 1978 और वीवीएस लक्ष्‍मण ने 1715 रन बनाए हैं. इन दोनों बल्‍लेबाजों का स्‍थान क्रमश: दूसरा और तीसरा है. भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच अब तक 94 टेस्‍ट खेले जा चुके हैं, इसमें से 30 में वेस्‍टइंडीज और 18 में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है जबकि 46 मैच ड्रॉ समाप्‍त हुए हैं.

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

भारत-वेस्‍टइंडीज टेस्‍ट सीरीज का कार्यक्रम
4-8 अक्‍टूबर: पहला टेस्‍ट (राजकोट)
12-16 अक्‍टूबर: दूसरा टेस्‍ट (हैदराबाद)
21 अक्‍टूबर: पहला वनडे मैच (गुवाहाटी)
24 अक्‍टूबर: दूसरा वनडे मैच (इंदौर)
27 अक्‍टूबर: तीसरा वनडे मैच (पुणे)
29 अक्‍टूबर: चौथा वनडे मैच (मुंबई)
1 नवंबर: पांचवां वनडे मैच (तिरुवनंतपुरम)
4 नवंबर: पहला टी20 इंटरनेशनल (कोलकाता)
6 नवंबर: दूसरा टी20 इंटरनेशनल (लखनऊ)
11 नवंबर: तीसरा टी20 इंटरनेशनल (चेन्‍नई).

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: