विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 13, 2019

Ind vs Wi ODI:कुछ ऐसे विंडीज कोच ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ

Read Time: 16 mins
Ind vs Wi ODI:कुछ ऐसे विंडीज कोच ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ
विराट कोहली इस तारीफ के पूरी तरह से हकदार हैं
कटक:

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम सहायक कोच रोडी एस्टविक ने विराट कोहली (Virat Kohli) को ‘पैमाना' बताते हुए कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए उनकी टीम के सभी खिलाड़ियों को भारतीय कप्तान की तरह कड़ी मेहनत करनी चाहिए. रविवार से शुरू हो रहे तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से पहले एस्टविक ने कहा कि शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन जैसे टीम के युवा खिलाड़ियों को विरोधी कप्तान कोहली से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने शुक्रवार को कहा, 'टीम में हेटमायर, पूरन और होप जैसे खिलाड़ियों के होने से यह हमारे लिए रोमांचक समय है. हमें ऐसे युवा बल्लेबाज मिले हैं, जो बेहतर प्रगति कर रहे हैं. अहम बात हालांकि यह है कि आप कड़ी मेहनत करने के लिए कैसे तैयार होते हैं. आपको विराट कोहली में एक पैमाना मिला है.वह ऐसा खिलाड़ी है जो जिम में काफी मेहनत करते हैं' 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  जब आउट द‍िए जाने के बाद भी Yusuf Pathan ने पवेल‍ियन लौटने से क‍िया इनकार, देखें VIDEO

उन्होंने कहा, ‘उनसे काफी खिलाड़ी सीख सकते हैं. तभी हमारे लिए मौका होगा. कड़ी मेहनत के बिना सफलता नहीं मिलेगी. कड़ी मेहनत कई बार उबाऊ होता है, लेकिन इससे आपको सफलता मिलेगी. एक बार जब वे काम करना शुरू करेंगे और इस प्रक्रिया से जूझेंगे तब उनके पास मौका होगा.' उन्होंने कहा कि इस दौरे पर खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है लेकिन क्रिकेट में आप कभी आराम नहीं कर सकते है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  कुल 332 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे आईपीएल नीलामी में, केवल रॉबिन उथप्पा ही दिखा सके ऐसी हिम्मत

एस्टिवक ने कहा, ‘वे इस दौरे पर शानदार रहे हैं, हम उनकी गलती नहीं मान सकते। उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है. वह अब परिणाम में दिखेगा. अगर आप टी20 में हेटमेयर के खेल को देखें तो यह रोमांचक था. अब हम एक लंबे प्रारूप में जा रहे है. लोग इस तथ्य को भूल जाते हैं कि बहुत कम उम्र में, उनके पास पहले से ही चार वनडे शतक हैं. जाहिर है वह काफी प्रतिभावान है। क्रिकेट में आप आराम नहीं कर सकते.' 

Advertisement

VIDEO:   पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

एस्टविक ने कहा कि वेस्टइंडीज ने टी20 श्रृंखला में भारत से अंतर को कम करने के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ‘हम टी20 में अपने प्रदर्शन से खुश है. इन दोनों टीमों ने जब वेस्टइंडीज में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली थी तब काफी अंतर था. हम खुश है कि उस अंतर का कम (टी20 में) कर पाये और उम्मीद है कि 50 ओवर के प्रारूप में भी ऐसा ही होगा. 

Advertisement

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IPL Final: सुनील नरेन इतिहास रचने के करीब, बनाएंगे ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे
Ind vs Wi ODI:कुछ ऐसे विंडीज कोच ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ
RR vs KKR: in this condition 5 over match takes place between rajasthan and KKR, now the start time
Next Article
RR vs KKR: ...तो फिर 5 ओवरों का मैच होगा केकेआर और राजस्थान के बीच, शुरू होने का समय जान लें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;