IND vs WI T20 Series: छाए रहे व‍िराट कोहली, औसत और स्‍ट्राइक रेट दोनों में रहे सर्वश्रेष्‍ठ..

IND vs WI T20 Series: छाए रहे व‍िराट कोहली, औसत और स्‍ट्राइक रेट दोनों में रहे सर्वश्रेष्‍ठ..

Virat Kohli और Rohit Sharma वेस्‍टइंडीज के ख‍िलाफ सीरीज के टॉप-5 बल्‍लेबाजों में शाम‍िल रहे

खास बातें

  • सीरीज में व‍िराट ने सर्वाध‍िक 183 रन बनाए
  • औसत 183 और स्‍ट्राइक रेट 190.62 का रहा
  • रोह‍ित शर्मा ने सीरीज में बनाए 94 रन

India vs West Indies 3rd T20: भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज में व‍िराट कोहली (Virat Kohli) सर्वश्रेष्‍ठ ख‍िलाड़ी घोष‍ित क‍िए गए. मुंबई में हुए तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने 67 रनों से जीत हास‍िल की और 2-1 के अंतर से सीरीज पर कब्‍जा जमाया. भारतीय कप्‍तान व‍िराट (Virat Kohli) ने सीरीज के तीन मैचों में 183 रन बनाए. सीरीज के तीन मैचों में वे केवल एक बार आउट हुए, यही कारण रहा क‍ि उनका औसत 183 का ही रहा. सीरीज में व‍िराट ने गजब के स्‍ट्राइक रेट (190.62) से रन बनाए. सीरीज में 50 से अध‍िक रन बनाने के मामले में स्‍ट्राइक रेट में व‍िराट सर्वश्रेष्‍ठ रहे. रनों के मामले में टीम इंड‍िया के ओपनर केएल राहुल दूसरे स्‍थान पर रहे. उन्‍होंने 54.66 के औसत से 164 रन बनाए. राहुल का स्‍ट्राइक रेट 153.27 का रहा.

सीरीज में रनों के मामले में तीसरे स्‍थान पर वेस्‍टइंडीज के बाएं हाथ के बल्‍लेबाज श‍िमरॉन हेटमायर रहे, जिन्‍होंने  तीन मैचों की तीन पार‍ियों में 120 रन बनाए. वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान क‍िरेन पोलार्ड ने तीन मैचों की दो पार‍ियों में 105 रन बनाए और उनका औसत 52.50 का रहा. मुंबई टी20 में अपनी अर्धशतकीय पारी की बदौलत रोह‍ित शर्मा सीरीज में एक अर्धशतक के साथ 94 रन बनाने में सफल रहे और रनों के मामले में उनका स्‍थान पांचवां रहे.

गेंदबाजी की बात करें तो वेस्‍टइंडीज के के. प‍िएरे, शेल्‍डन कोटरेल और क‍िसरेक व‍िल‍ियम्‍स तथा भारत के दीपक चाहर ने सर्वाध‍िक तीन-तीन व‍िकेट ल‍िए, लेक‍िन औसत के मामले में प‍िएरे (30.00) पहले स्‍थान पर रहे. कोटरेल का गेंदबाजी औसत 30.33 और दीपक चाहर का 37.00 का रहा.


सीरीज के टॉप-5 बल्‍लेबाज
व‍िराट कोहली (IND): तीन मैचों में 183 रन (औसत 183.00)
केएल राहुल (IND) :  तीन मैचों में 164 रन (औसत 54.66)
श‍िमरोन हेटमायर (WI): तीन मैचों में 120 रन (औसत 40.00)
क‍िरेन पोलार्ड (WI): तीन मैचों की दो पार‍ियों में 105 रन (औसत 52.50)
रोह‍ित शर्मा (IND):  तीन मैचों में 94 रन (औसत 31.33)

सीरीज के टॉप-4 गेंदबाज
के. प‍िएरे (WI): तीन मैचों में तीन व‍िकेट (औसत 30.00)
एस.कोटरेल (WI): तीन मैचों में तीन व‍िकेट (औसत 30.33)
दीपक चाहर (IND): तीन मैचों में तीन व‍िकेट (औसत 37.00)
के. व‍िल‍ियम्‍स  (WI): तीन मैचों में तीन व‍िकेट (औसत 42.33)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: डे-नाइट टेस्ट में पारी के अंतर से जीती टीम इंड‍िया