
India vs West Indies, 3rd ODI: टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 के अंतर से जीत ली है. कटक में खेले गए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंडीज टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 315 रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतकों की मदद से टारगेट 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित ने 63, केएल राहुल ने 77 और विराट कोहली ने 85 रनों का योगदान दिया. मैच के आखिरी क्षणों में विराट कोहली के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा (नाबाद 39) ने बेहतरीन पारी खेली और शारदुल ठाकुर (नाबाद 17) के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया. विराट कोहली को मैच और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. मैच में रोहित ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बतौर ओपनर तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने का श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) के रिकॉर्ड को तोड़ा.
इस वजह से विराट कोहली बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की खरीद से हैं खुश
रोहित ने यहां बाराबाती स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीसरे वनडे मुकाबले में 9 रन तक पहुंचते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली. 9 रन बनाते ही रोहित के 2388 रन हो गए और उन्होंने 1997 में जयसूर्या द्वारा बनाए गए 2387 रनों को रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
रोहित ने सीरीज के तीन मैचों में 86 के औसत से 258 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा. इस दौरान विशाखापट्टनम में बनाया गया 159 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. वेस्टइंडीज के शाई होप रनों के मामले में दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने तीन मैचों की तीन पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 222 रन बनाए.
वीडियो: डे-नाइट टेस्ट में पारी के अंतर से जीती टीम इंडिया
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं