India vs West Indies 3rd ODI: भारत ने विंडीज को 4 विकेट से हराकर किया सीरीज पर कब्जा

India vs West Indies 3rd ODI: भारत ने विंडीज को 4 विकेट से हराकर किया सीरीज पर कब्जा

IND vs WI ODI: विराट कोहली प्रशंसकों की उम्मीदों पर जरूरत पर पूरी तरह खरे उतरे

कटक में खेले गए तीसरे और निर्णायक डे-नाइट वनडे मुकाबले में भारत ने विंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. विंडीज से जीत के लिए मिले 316 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (63 रन, 63 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का) और केएल राहुल (77 रन, 89 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का ) ने एक बार फिर से शतकीय साझेदारी करते हुए एक बेहतरीन शुरुआत की, लेकिन पंत, केदार जाधव और श्रेयस अय्यर विकेट नियमित अंतराल पर गिरने से मैच फंसता दिखाई पड़ा. अच्छी बात यह रही कि कप्तान विराट कोहली (85 रन, 11 गेंद, 9 चौके) ने एक छोर पर डाले रखा, लेकिन आखिरी पलों में जब विराट भी रवींद्र जडेजा का साथ छोड़ गए, तो टीम की नैय्या मझधार में फंसती दिखाई पड़ी, लेकिन यहां से पुछल्ले गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपने अंदाज से सभी को चौंका दिया, जब उन्होंने एक ही ओवर में एक छक्का व चौका जड़ डाला. इससे जडेजा पर छाया दबाव एकदम से कम हो गया और उन्होंने नाबाद रहते हुए 8 गेंद और 4 विकेट बाकी रहते हुए भारत को जीत दिला दी. 

SCORE BOARD

COMMENTARY 

SEE MATCH GRAPHICS

इससे पहले मेहमानों ने निकोलस पूरन (89 रन, 64 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) और कप्तान केरोल पोलार्ड (74 रन, 51 गेंद, 3 चौके, 7 छक्के ) की आतिशी बल्लेबाजी और आखिरी दस ओवरों में विंडीज बल्लेबाज द्वारा जोड़े गए सौ से भी ज्यादा रनों से भारत के सामने जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य रखा. भारत से न्योता पाने के बाद विंडीज की शुरुआत धीमी रही. पहले आउट होने वाले बल्लेबाज एविन लुईस रहे, जिन्हें जडेजा ने सैनी के हाथों लपकवाया. पहला विकेट गिरने के बाद बाद सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया. इनमें शाई होप (42), रोस्टज चेज (38), शिमरोन हेटमायर (37) ने उपयोगी पारी खेली, लेकिन निकोलस पूरन ने मैदान पर उतरने के बाद पोलार्ड के साथ मिलकर पूरी तस्वीर ही बदल दी. आखिरी दस ओवरों में भारतीय गेंदबाज हत्थे से उखड़े दिखाई पड़े. और इन्होंने विंडीज को 50 ओवर में 5 विकेट पर 315 रन तक पहुंचा दिया, लेकिन इस स्कोर को भारत ने आसानी से हरा दिया. 

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बता दें कि पिछले मैच की तुलना में भारत ने अपनी इलेवन में एक बदलाव किया है. और दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी को टीम में जगह दी गई है. वहीं, विंडीज की इलेवन पिछले मैच वाली ही है. विंडीज ने पहला वनडे जीता था, तो भारत ने दूसरे मुकाबले में शानदाजर जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया था..आज निर्णायक मुकाबला है. और छुट्टी का दिन भी.. आप हमारे साथ बने रहिएगा..एक-एक गेंद का हाल आपको बताएंगे. चलिए दोनों टीमों की इलेवन के बारे में जान लीजिए: 

विंडीज:  केरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, केरी पेयरी और शेल्डन कॉट्रेल

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव और नवदीप सैनी 

चलिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनने की वजह खुद विराट के मुंह से सुन लीजिए:

विराट कोहली टॉस के बाद: इस मैदान पर ओस अहम भूमिका निभाएगी, इसलिए हमने गेंदबाजी चुनी. ठीक इसी समय हमने इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे और 380 रनों का बचाव करना खासा मुश्किल साबित हुआ. इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा अवसर है. यहां अहमियत सही रवैये और मनोदशा की है. टॉस गंवाने के बाद हमने कई टेस्ट मैच जीते हैं, लेकिन आपका ध्यान बड़ी पिक्चर पर होना चाहिए. टॉस आपको फायदा दिलाता है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि अगर हम बेपरवाह क्रिकेट खेलते हैं, तो भी हमें जीत हासिल करती है. 

VIDEO:  पिंक बॉल बनने की कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी. 

वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), सुनीए एम्ब्रीस, शाई होप, कैरी पियरी, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, इविन लुइस, रोमारिया शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हेडन वॉल्श जूनियर. 


 




Dec 22, 2019 21:41 (IST)
भारत ने विंडीज को 8 विकेट से हराया
48.5 ओवर में भारत ने विंडीज को 4 विकेट से पस्त कर सीरीज कब्जाई..रिकॉर्ड लगातार 10वीं सीरीज जीत
Dec 22, 2019 21:34 (IST)
48वें ओवर में बल्ले-बल्ले !
शार्दुल ठाकुर ने जड़ दिया छक्का और चौका..इस ओवर में आए 15 रन....
Dec 22, 2019 21:26 (IST)
41.1 कीमो पॉल की गेंद पर प्लेड ऑन हो गए विराट....लंबे समय बाद मझदार में छोड़ गए टीम को...
Dec 22, 2019 21:20 (IST)
24 गेंदों पर 30 रन की दरकार
विराट और जडेजा क्रीज पर हैं....प्रशंसकों की आंखों में बेचैनी
Dec 22, 2019 21:05 (IST)
43वें ओवर में 10 रन आए..
विराट ने दो चौके जड़े केरी पेयरी को..कलाई की ताकत दिखने लगी है...जरूरी औसत चाहिए अब बचे 7 ओवरो में 7.57 का...विराट है, तो मुमकिन है !!
Dec 22, 2019 20:48 (IST)
भारत का पांचवां विकेट गिरा
38.5 कॉट्रेल की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में बैट और पैड के बीच में से बोल्ड हो गए जाधव..और कॉट्रेल का अनूठेअंदाज में सेल्यूट..!!
Dec 22, 2019 20:30 (IST)
प्लेड ऑन हो गए पंत !
34.6 पंत अब समझ में नहीं आ रहे हैं...कीमो पॉल की गेंद को बैकफुट से पंच करने की कोशिश की...लेकिन गेंद बल्ले से टकराकर गिल्लियां बिखेर गई..6 गेंदों पर 7 रन...ट्रोलर्स पहले से ही कीपिंग को लेकर पीछे पड़े हुए थे..अब क्या होगा..!!
Dec 22, 2019 20:16 (IST)
श्रेयस अय्यर भी लौट गए
32.3 पुल करने की कोशिश में कीमो पॉल के हाथों लपके गए अय्यर..7 रन बनाए अय्यर ने..
Dec 22, 2019 20:02 (IST)
भारत का दूसरा विकेट गिरा
29.4 अल्जारी की गेंद को पुल करने की कोशिश में केएल राहुल बल्ला छुआ बैठे..और गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई..राहुल के 89 गेंदों पर 77 रन 
Dec 22, 2019 19:52 (IST)
राहुल रंग में आते हुए !
27.5 अल्जारी को फ्लिक करके बेहतरीन छक्का जड़ दिया राहुल ने..डीप स्कवॉयर लेग के ऊपर से..क्या बात है..!!
Dec 22, 2019 19:27 (IST)
भारत को पहला झटका
21.2 होल्डर की गेंद..रोहित ने की मिडऑफ के ऊपर से उड़ाने की कोशिश...गेंद बाहरी किनारा लेती हुई जा समाई विकेटकीपर शाई होप के हाथ में...रोहित के 63 गेंदों पर 65 रन
Dec 22, 2019 19:16 (IST)
रोहित का भी अर्द्धशतक
17.3 ओवर मं अल्जारी की गेंद पर मिडऑन के हाथों से एक रन लेकर रोहित ने भी पचासा जड़ दिया..
Dec 22, 2019 19:03 (IST)
केएल राहुल का अर्द्धशतक
15.6 केएल राहुल ने अल्जारी के ओवर में 1 एक रन लेकर जड़ा अर्द्धशतक, रोहित भी पचासे की ओर..
Dec 22, 2019 18:41 (IST)
10 ओवर बाद भारत बिना नुकसान के 59 रन
रोहित 28 पर हैं. और रोहुल 19 पर...ठोस शुरुआत दी है इन दोनों ने भारत को 
Dec 22, 2019 18:13 (IST)
चौथे ओवर में आए 10 रन
रोहित शर्मा ने होल्डर के इस ओवर में 1 छक्का जड़ा व 1 चौका...
Dec 22, 2019 17:56 (IST)
भारतीय पारी शुरू
दोनों ओपनर रोहित व केएल राहुल क्रीज पर हैं...भारत को बनाने हैं 316 रन..
Dec 22, 2019 17:30 (IST)
भारत के सामने 316 का टारगेट
शमी पारी के आखिरी ओवर में खा गए 2 छक्के. दोनों छक्के जड़े पोलार्ड ने..और विंडीज को उन्होंने 315 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया
Dec 22, 2019 17:20 (IST)
पोलार्ड ने नवदीप की सुतली खोली !
49 वें ओवर में पोलार्ड ने 2 चौके व 1 छक्का जड़ते हुए बटोर लिए 19 रन...
Dec 22, 2019 17:16 (IST)
भारत को पांचवीं कामयाबी
47.6 निकोलस पूरन थर्डमैन पर ठाुकर की गेंद पर जडेजा के हाथों लपके गए 64 गेंदों पर 89 रन..
Dec 22, 2019 17:07 (IST)
महंगा ओवर रहा
47.0 शमी के इस ओवर में आए 10  रन..तीन ओवर बचे हैं..भारत को विकेट लेना होगा..
Dec 22, 2019 16:44 (IST)
कुलदीप की ठुकाई !
43वें ओवर में 3 गेंदों के भीतर ही 2 छ्क्के खा चुके हैं....एक पोलार्ड का....1 पूरन का..
Dec 22, 2019 15:52 (IST)
नवदीप को दूसरी सफलता
31.3 नवदीप ने दिया स्लोअर यॉर्कर पर  रोस्टन चेज को गच्चा..बोल्ड हो गए...38 न बनाए..
Dec 22, 2019 15:42 (IST)
विंडीज को तीसरा झटका
29.2  नवदीप सैनी को मिल गया करियर का पहला विकेट, हेटमायर 37 रन बनाकर आउट हो गए.. 
Dec 22, 2019 14:58 (IST)
विंडीज का दूसरा विकेट गिरा
19.2 शाई होप ने गिल्लियां शमी ने बिखर दी..होप ने बनाए 42 रन 
Dec 22, 2019 14:41 (IST)
विंडीज का पहला विकेट गिरा
14.6 लुईस ने जडेजा को स्टेडियम से बाहर पहुंचाने की कोशिश की...लांगआन पर नवदीप सैनी के हाथों लपके गए. बनाए 21 रन..
Dec 22, 2019 14:04 (IST)
नवदीप सैनी के करियर का पहला ओवर
7.0 ओवर में नवदीप खा गए दो चौके..थोड़ा नर्वस दिखाई पड़ रहे हैं...कुल 8 रन दिए..
Dec 22, 2019 13:49 (IST)
चौथा ओवर रहा महंगा
शाई होप ने शमी के ओवर में जड़े दो चौके..कुल आए 12 रन..
Dec 22, 2019 13:41 (IST)
शमी की शानदार शुरुआत
2.0 ओवर शमी ने मेडन निकाल दिया..सही लाइन और सही दिशा...
Dec 22, 2019 13:35 (IST)
विंडीज ने शुरू की बल्लेबाजी
विंडीज के दोनों ओपनर शाई होप और एविन लुईस क्रीज पर हैं....शार्दुल ठाकुर पहला ओवर लेकर आए हैं..