IND vs WI 1st Test: ये हैं विराट कोहली के 24वें शतक की "अहम बातें"

IND vs WI 1st Test: ये हैं विराट कोहली के 24वें शतक की

Windies tour of India, 2018: विराट कोहली

खास बातें

  • कोहली 139 रन, 230 गेंद, 10 चौके
  • पंत के साथ पांचवें विकेट के लिए जोड़े 123 रन
  • भारतीय जमीं पर पूरे किए 3000 रन
राजकोट:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने राजकोट में विंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट दूसरे दिन (मैच रिपोर्ट) शानदार शतकीय पारी खेली. यह कोहली के करियर का 24वां शतक रहा. वैसे इस पारी के दौरान विराट ने भारतीय जमीं पर अपने 3000 रन पूरे किए. बहरहाल, कोहली के 24वें शतक के कई पहलू रहे जिनके बारे में आप जानने के लिए बेकरार होंगे. हम आपके लिए लेकर आए हैं कि 24वां शतक कोहली के लिए किन-किन पहलुओं से विराट रहा. 

- कोहली का 24वां शतक 123वीं पारी में आया. केवल सर डॉन ब्रेडमैन ही क्रिकेट इतिहास में ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने अपने 24वें शतक के लिए विराट से ज्यादा पारियां लीं. सर डॉन ने यह कारनामा सिर्फ 66 पारियों में ही कर डाला था. 

- यह कुल मिलाकर विराट का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 31वां और विंडीज के खिलाफ बनाया गया दूसरा शतक रहा


यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st Test: 'छोटे' पृथ्वी शॉ का 'बड़ा धमाका', जानिए युवा बल्लेबाज से जुड़ी दस अहम बातें

- भारतीय जमीन पर यह विराट का 11वां शतक रहा, जबकि साल 2018 में यह कोहली की चौथी शतकीय पारी रही.

-बतौर कप्तान विराट का यह 17वां शतक रहा, तो नंबर-4 पर खेलते हुए 20वां शतक. पहली पारी में यह कोहली का बनाया 19वां शतक रहा

- विराट अभी तक 20 अलग-अलग मैदानों पर शतक बना चुके हैं. भारत में यह उनके द्वारा 10वें मैदान पर बनाया गया शतक रहा. 

VIDEO: करुण नायर की अनदेखी पर सुनील गावस्कर ने सवाल उठाया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऊपर बतायी गई तमाम बातों के अलावा विराट ने भारत की जमीं पर अपने तीन हजार रन भी पूरे कर लिया. कोहली ने इन तीन हजार रन के लिए 53 पारियां लीं