Ind vs Wi 1st T20I: विराट कोहली ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस शेड्यूल में जोड़ी यह नई एक्सरसाइज ड्रिल, VIDEO

Ind vs Wi 1st T20I: विराट कोहली ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस शेड्यूल में जोड़ी यह नई एक्सरसाइज ड्रिल, VIDEO

विराट कोहली की फाइल फोटो

खास बातें

  • पहले विराट लाए थे यो-यो टेस्ट!
  • युवराज व रैना हो गए थे पहली बार में नाकाम
  • अब रुमाल संग नया अंदाज!
हैदराबाद:

अब यह तो आप जानते ही हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) अपनी खुद की और टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कितने ज्यादा चिंतित हैं. यह विराट कोहली ही थे कि जिनके कहने पर "यो-यो टेस्ट" को शामिल किया गया. और यह लागू हुआ, तो कई दिग्गजों की पोल खुल गई! युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और सुरेश रैना (Suresh Raina) जैसे खिलाड़ी पहले प्रयास में यह टेस्ट पास नहीं कर सके थे. बहरहाल, अब विराट ने टीम के अभ्यास में एक और नई ड्रिल को शामिल किया है. भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज (Ind vs Wi 1st T20I) खेलनी है जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो रही है.

यह भी पढ़ें:  पाक‍िस्‍तान के कोच Misbah-ul-Haq ने यह बताया ऑस्‍ट्रेल‍िया में अपनी टीम की हार का कारण..

यहां बुधवार को सीरीज के पहले अभ्यास सत्र में भारतीय खिलाड़ियों को अलग-अलग लाइन में बांटा गया, जिसमें पहली लाइन के खिलाड़ी अपनी शार्ट के पीछे रंग बिरंगे तौलिए लगाए हुए थे और बाकी के लोग इन्हें एकत्र करने के लिए उनका पीछा कर रहे थे. 


यह भी पढ़ें:  वेस्‍टइंडीज टीम ने सीरीज से पहले Monty Desai को बनाया बैट‍िंग कोच

बीसीसीआई ने अपने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "टीम इंडिया का नया 'चेज ड्रिल' देखिए." कुल मिलाकर खिलाड़ी स्प्रिंट (फर्राटा) दौड़ लगा रहे थे. 

VIDEO:  काफी समय पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब देखने की बात होगी कि इस नई एक्सरसाइज का टीम पर कितना और क्या असर दिखाई पड़ता है.