IND vs NZ 5th ODI: भारत की नजरें जीत के साथ समापन पर, धोनी फिर टीम का हिस्सा बनने को तैयार

IND vs NZ 5th ODI: भारत की नजरें जीत के साथ समापन पर, धोनी फिर टीम का हिस्सा बनने को तैयार

रोहित शर्मा नेट अभ्यास के लिए जाते हुए

खास बातें

  • भारतीय इलेवन में कुछ बदलाव संभव
  • सीरीज में भारत 3-1 की अजेय बढ़त पर
  • वेलिंगटन में भी हैमिल्टन जैसे ही हालात
वेलिंगटन:

मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ (#INDvNZ #INDvsNZ) वेलिंगटन में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी वनडे (5th ODI) मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) विनिंग नोट के साथ सीरीज के समापन पर नजरें गड़ाए हुए है. और इन्हीं इरादों पर मुहर लगाने के इरादे के साथ महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) फिर से भारतीय इलेवन का हिस्सा बनने को तैयार हैं. धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शनिवार को नेट अभ्यास में लंबे-लंबे शॉट लगाकर मैनेजमेंट को यह बता दिया कि वह भारत की जीत में भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. ध्यान दिला दें कि हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पिछले दो मैचों से बाहर हो गए थे. नतीजा यह हुआ कि हैमिल्टन में मेजबानों ने भारत को सिर्फ 92 रन पर ही समेट दिया था. और विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारत को आठ विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. फिलहाल सीरीज का स्कोर भारत के पक्ष में 3-2 है, लेकिन भारत जहां इस अंतर को बढ़ाने पर नजरें गड़ाए है, तो न्यूजीलैंड इसे घटाने पर 

एक बात साफ है कि एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजी की स्विंग और सीम के सामने बेसिन रिजर्व में कड़ी परीक्षा होने जा रही है. यहां भी मौसम हवादार है. और ऐसे में ट्रेंट बोल्ट को जवाब देने के लिए भारतीय टॉप ऑर्डर को कई पहलुओं पर पार पाना होगा. यही वजह है कि भारत की इस आखिरी लड़ाई में धोनी बैटिंग ऑर्डर को मजबूत करने का काम करेंगे. पिछले कुछ मैचों में धोनी के बल्ले ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई है. सहायक कोच संजय बांगड़ ने पुष्टि कर दी है कि धोनी पूरी तरह से फिट हैं और खेलने के लिए तैयार भी. और जब हालात मुश्किल हो चले हैं, तो वेलिंगटन में धोनी का पिच पर लंगर डालकर बैटिंग करने का गुण अहम साबित होने जा रहा है. यह देखते हुए और ज्यादा कि विराट टीम के साथ नहीं है. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 5th ODI: चोटिल मार्टिन गप्टिल हो सकते हैं आखिरी वनडे से बाहर, 'फ्लॉप प्लेयर' न्यूजीलैंड टीम में शामिल


अब जबकि टीम विश्व कप की तैयारियों को फाइनल टच देने में जुटी है, तो हैमिल्टन का चौथा मैच अंबाती रायुडु, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक की आंखें खोल गया. रोहित और शिखर धवन भी नहीं चले, तो ऐसे में शुबमन गिल की बात न हीं करें, तो ठीक है. अब धोनी को शुबमन गिल की जगह ही इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है.  निश्चित तौर पर आने वाली टी-20 सीरीज सहित कई श्रृंखलाओं को देखते हुए भारत को अपनी कई खामियों को दुरुस्त करना होगा. बल्लेबाजों को सुनिश्चित करना होगा कि उनका हैमिल्टन जैसा हाल न ही हो. 

कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा पहले ही यह कह चुके हैं कि हैमिल्टन में भारत की बैटिंग का प्रदर्शन सबसे खराब में से एक रहा. और अगले मैच में वह खुद निराशा से उबरकर वेलिंगटन में शिखर के साथ मिलकर बेहतर शुरुआत देने की कोशिश करेंगे. अब यह देखने की बात होगी कि रोहित को अपने इरादो में कितनी कामयाबी मिलती है. हार्दिक पंड्या एक और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टीम में वापसी के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है. उन पर निगाहें हैं और उनके पास एक और अच्छा मौका है. आखिरी मैच में भुवनेश्वर को आराम देकर शमी को भी खिलाने पर विचार चल रहा है. वहीं, पिछले मैच में ज्यादा प्रभावी न रहे खलील अहमद की जगह मोहम्मद सिराज को फिर से खिलाने पर विचार हो सकता है. दोनों देशों की संभावित टीम इस प्रकार है:

न्यूजीलैंड:  केन विलियमसन (कप्तान), हेनरी निकोलस, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लैथम, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, कोलिन डि ग्रैंडहोम, टॉड एस्ले, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन

VIDEO: एडिलेड टेस्ट में जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुबमन गिल, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, के. खलील अहमद, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शणी, विजय शंकर और मोहम्मद सिराज