
भारत के खिलाफ रविवार को वेलिंगटन में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी और पांचवे वनडे (#INDvNZ #INDvsNZ, 5thODI) में न्यूजीलैंड के खेमे से एक निराश करने वाली खबर आ रही है, लेकिन भारतीय क्रिकेटप्रेमी इससे जरूर गद्दगद हो सकते हैं. वैसे इसे खेल भावना से लिया जाए, तो बेहतर है. लेकिन खबर यही है कि पांचवें वनडे मुकाबले से उसके आतिशी बल्लेबाजों में से एक मार्टिन गप्टिल (Martin Guptil) करीब-करीब बाहर हो चुके हैं, या हो सकते हैं. गप्टिल को चोट है और इससे पहले ही मुसीबतों की मारी न्यूजीलैंड के लिए यह एक बड़ा झटका है. यह सही है कि न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेला गया पिछला मैच जीता, लेकिन मेजबान पहले से ही सीरीज गंवा चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम को कुछ तो चैलेंज वेलिंगटन में जरूर मिलेगा.
Injured Martin Guptill in doubt for fifth ODI https://t.co/0jRfPXOGFQ pic.twitter.com/pbdsLPQdeS
— ICC WT20 (@WT20News) February 2, 2019
शनिवार को न्यूजीलैंड के इस 32 वर्षीय बल्लेबाज को बेसिन रिजर्व में फील्डिंग के दौरान कमर में चोट लगी थी. और वह कीवी फिजियो विजय वल्लाह और सिक्योरिटी मैनेजर मिनिश की मदद से मैदान से बाहर चले गए थे. क्रिकेट न्यूजीलैंड ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि रविवार के मैच में मार्टिन गप्टिल का खेलना संदिग्ध है. टीम का मेडिकल विभाग लगातार उनकी चोट पर नजरें बनाए हुए है. और मैच की सुबह उनकी चोट का आंकलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मिताली राज के इस 'विराट रिकॉर्ड' के आगे महेंद्र सिंह धोनी भी पीछे छूटे
आधिकारिक अकाउंट से यह भी बताया गया है कि कोलिन मुनरो न्यूजीलैंड टीम से जुड़ गए हैं. कोलिन मुनरो को चौथे वनडे के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. कारण यह था कि शुरुआती मैचों में मुनरो ने 8, 31 और 7 रन ही बनाए थे. और ये हालात यह भी बताते हैं कि न्यूजीलैंड क्रिकेट में बेहतर विकल्पों का अभाव है. बहरहाल, पिछले मैच में भारत को 92 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड के हौसले में जरूर इजाफा हुआ है.
VIDEO: एडिलेड टेस्ट में जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली.
वैसे अच्छी बात यह है कि गप्टिल की चोट गंभीर नहीं है. उनके बुधवार को खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में टीम का हिस्सा बनने की पूरी संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं