
तीसरे टी-20 मैच (NZ vs IND, 3rd T20I) में न्यूजीलैंड (#INDvNZ #INDvsNZ) के हाथों चार रन से मैच (रिपोर्ट) हारने के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की है. भारत (India) को यहां सेडन पार्क मैदान में रविवार को खेले गए तीसरे टी-20 (3rd T20) मैच में न्यूजीलैंड के हाथों चार रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम ने 1-2 से सीरीज गंवा दी. भारतीय टीम ने टारगेट का 213 रनों का पीछा करते हुए शानदार कोशिश की, लेकिन आखिरी में टीम इंडिया को 4 रन से हार का मुंह देखना पड़ा
Captain @ImRo45 calls it right at the toss and elects to bowl first in the series decider #NZvIND pic.twitter.com/oknkxbex7J
— BCCI (@BCCI) February 10, 2019
रोहित ने मैच के बाद कहा, "इस सीरीज के दौरान कई सकारात्मक पहलू रहे. लेकिन कुल मिलाकर खिलाड़ियों ने पूरे दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कड़ी मेहनत की. खिलाड़ी इस हार से काफी निराश होंगे, लेकिन हमने कई गलतियां भी कीं. उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि हम अंत तक लड़े. 210 से ऊपर का लक्ष्य हमेशा मुश्किल होता है. लेकिन हम अंत तक मैच में बने हुए थे. न्यूजीलैंड ने अंत तक संयम बनाए रखा इसलिए उनकी टीम जीत की हकदार थी"
यह भी पढ़ें: इसलिए सुरेश रैना हो गए परिदृश्य से बाहर, समर्थकों ने की सोशल मीडिया पर वापसी की मांग
रोहित ने कहा, "हमने वनडे सीरीज में अच्छी शुरुआत की थी और टी-20 सीरीज में भी जीत दर्ज करना चाहते थे. यदि हम यह सीरीज जीतकर घर लौटते तो अच्छा होता लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब हमें पुरानी बातों को भुलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज पर ध्यान लगाना होगा"
VIDEO: एडिलेड टेस्ट के बाद विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद
वास्तव में इस तीसरे टी20 मुकाबले का सबसे बड़ा पहलू यह रहा कि इसन टीम मैनेजमेंट को भरोसा दिया कि भारत टी20 में दो सौ के आस-पास के आंकड़े का भी सफलतापूर्वक पीछा कर सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं