
इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन कर भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. सूत्रों की मानें तो उन्हें पहले टेस्ट की इलेवन में जगह मिलना पक्का है. राशिद ने अपना अंतिम टेस्ट 2016 में भारत के खिलाफ ही खेला था. इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे और एशेज सीरीज में भी जगह नहीं पाए थे. लेकिन पिछले दिनों आदिल राशिद ने ऐसा कुछ कर डाला, जिससे इंग्लैंड प्रबंधन पर उन्हें चुनने का बहुत ही ज्यादा दबाव बढ़ गया.
What. A. Delivery.
— Wisden (@WisdenCricket) July 17, 2018
Adil Rashid proving it's not just India who have a world-class wrist-spinner in their ranks.#ENGvINDpic.twitter.com/Iecb6E0C07
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर राशिद के हवाले से लिखा गया है, "इस समय मैं सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ध्यान दे रहा हूं, लेकिन अगर इस बीच कुछ होता है तो मुझे खुशी होगी. टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी राशिद की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इस साल मैंने उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए देखा है. कुछ साल से वो वनडे क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन इस साल उनकी निरंतरता शानदार रही है. जब से मैं टीम के साथ हूं तब से मैंने उन्हें इस साल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए देखा है.
यह भी पढ़ें: 'कुछ ऐसे' ऋषभ पंत ने टीम इंडिया में चयन के बाद दिखाया दम, लेकिन..
बेलिस ने कहा कि यह पूरी तरह से राशिद पर निर्भर है कि वो टेस्ट में गेंदबाजी करना चाहते हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि यह फैसला उनको लेना है. मैं नहीं जानता की एड स्मिथ (मुख्य चयनकर्ता) ने उनसे बात की है या नहीं. क्या वो सीमित ओवरों की फॉर्म को लेकर उन्हें टेस्ट टीम में जगह देंगे. ऐसा पहले हो चुका है. मुझे भरोसा है कि वह इस चर्चा के लिए तैयार होंगें.
India stumble to a total of 256/8 at Headingley, Adil Rashid taking 3/49 including a jaffer to bowl Kohli (71) - can the visitors hold off the number one side for a series win?#ENGvIND LIVE https://t.co/VHDJ9VEdge pic.twitter.com/dbiyiBNSCi
— ICC (@ICC) July 17, 2018
पर इंग्लैंड से आ रहीं खबरों के अनुसार सेलेक्टरों ने आदिल राशिद को पहले टेस्ट के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. बता दें कि इस गर्मियों में आदिल राशिद ने इंग्लैंड के लिए नौ मैचों में 23.95 के औसत से 20 विकेट चटकाए हैं. भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले तक राशिद को टेस्ट सीरीज में लेने के बिल्कुल भी मन नहीं था, लेकिन चंद दिनों के भीतर ही राशिद पूरे टीम मैनेजमेंट की पसंद बन गए
VIDEO: कुछ दिन पहले दिल्ली के तुसाद म्युजियम में विराट कोहली का पुतला लगाया गया.
इसके पीछे बड़ी वजह रही भारत के खिलाफ तन वनडे सीरीज में 30 ओवरों में 4.96 के इकॉनमी रेट से चटकाए गए विकेट 6 विकेट. लेकिन इससे भी बड़ा कारण रहा कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना को दो बार आउट करना. इन विकेट लेने के अंदाज से ही राशिद इंग्लिश चयनकर्ताओं के दिल में पूरी तरह उतर गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं