विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2018

IND vs ENG: इस वजह से इंग्लैंड टेस्ट टीम में दूसरे टेस्ट के लिए हुए दो बदलाव, बेन स्टोक्स हुए बाहर

IND vs ENG: इस वजह से इंग्लैंड टेस्ट टीम में दूसरे टेस्ट के लिए हुए दो बदलाव, बेन स्टोक्स हुए बाहर
Eng vs Ind, 2nd Test: बेन स्टोक्स का दूसरे टेस्ट से हटना इंग्लैंड के लिए झटका है.
लंदन:

भारत के खिलाफ 9 अगस्त से क्रिकेट की काशी कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट (Eng vs Ind, 2nd Test) के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में दो बदलाव किए गए हैं. डेविड मलान की जगह ओली पोप, तो पहले टेस्ट में भारत को हार पर धकेलने वाले बेन स्टोक्स (Ben stokes misses 2nd Test) की जगह क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया है. डेविड मलान (David Malan is dropped) इन दिनों बहुत ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं. और बर्मिंघम टेस्ट में वह दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 28 रन का ही योगदान दे सके. वहीं, मलान ने विराट कोहली को जीवनदान दिया, जिसका नतीजा इंग्लैंड टीम को विराट की 149 रन की पारी में भुगतना पड़ा 

चीफ  सेलेक्टर ईडी स्मिथ ने कहा कि ओली पोप ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का बहुत ही शानदार आगाज किया है. पोप ने सिर्फ 15 ही मैचों में एक हजार रन बना डाले हैं. वहीं, वह फर्स्ड डिवीजन में पोप ने बहुत ही आसाधारण प्रदर्शन किया है. पोप ने इस डिवाीजन में 85 के औसत से 684 रन बनाए हैं. उन्होंने कहा कि चयन समिति का माना है कि ओली का प्रदर्शन और उनका मैदानी चरित्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बहुत ही अनुकूल है. सरे के लिए खेलने वाले 20 साल के पोप ने पिछले महीने भारत के खिलाफ मिली जीत में भी नाबाद 50 रन की पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें: ICC RANKING: विराट कोहली पहली बार बने नंबर एक बल्लेबाज, इतने अंतर से दी स्टीव स्मिथ को मात

वहीं मलान के अलावा इंग्लैंड टीम में एक और बदलाव किया गया है. भारत के खिलाफ दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने बिल्कुल सही समय पर चार विकेट चटकाकर टीम इंडिया का पतन कर दिया था. स्मिथ ने कहा कि बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स को टीम में लिया गया है. चोटिल होने के बाद कुछ मैचों के अनुभव और अभ्यास के बाद वोक्स इंग्लिश टीम का सदस्य बनने के लिए तैयार हैं. चलिए जान लीजिए कि दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में कौन-कौन है

जो. रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बैर्स्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरेन, केटोन जेनिंग्स, ओली पोप, जैमी पोर्टर, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स

VIDEO: कुछ दिन पहले ही दिल्ली के तुसाद म्युजियम में विराट कोहली का पुतला लगाया गया. इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इस सप्ताह ब्रिस्टल में होने वाली अदालती सुनवाई में हिस्सा लेना है. यही वजह है कि दूसरे टेस्ट के लिए क्रिस वोक्स की लाटरी निकल आई
 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: