विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2018

IND vs ENG: इन वजहों से विराट कोहली और जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट को बताया सबसे ऊपर

IND vs ENG: इन वजहों से विराट कोहली और जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट को बताया सबसे ऊपर
विराट कोहली और जे. रूट की फाइल फोटो
लंदन:

टेस्ट क्रिकेट की अहमियत पर उठ रहे संदेहों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि यह उनका सबसे पसंदीदा क्रिकेट प्रारूप है. पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस पर कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही. कोहली के साथ-साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट ने भी टेस्ट क्रिकेट का समर्थन किया है.

कोहली ने कहा कि यह शानदार है. यह मेरा सबसे पसंदीदा क्रिकेट प्रारूप है और क्रिकेट का सबसे बेहतरीन प्रारूप है. हमें निश्चित तौर पर टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद है. कप्तान कोहली ने कहा कि जो लोग टेस्ट क्रिकेट देख रहे हैं, उन्हें भी इस प्रारूप से इतना ही प्रेम होगा. 

यह भी पढ़ें: ICC RANKING: विराट कोहली पहली बार बने नंबर एक बल्लेबाज, इतने अंतर से दी स्टीव स्मिथ को मात​

उन्होंने कहा कि इस खेल को समझते हैं और पांच दिन के इस खेल में उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धी टीमों के खिलाफ अपनी क्षमता का परीक्षण करने के लिए इससे बेहतर खेल और हो ही नहीं सकता. मैं आश्वस्त हूं कि हर क्रिकेट खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद होगा.

VIDEO: कुछ दिन पहले ही तुसाद म्युजियम में विराट कोहली का पुतला लगाया गया

रूट ने कहा कि जो कोई भी कहता है कि टेस्ट क्रिकेट अब मर गया है, उन्हें इस खेल को रीपीट करते हुए देखना चाहिए. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी माइकल वॉन का कहना है कि वनडे क्रिकेट में आपको टेस्ट क्रिकेट जैसा माहौल नहीं मिलता. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: