विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2018

IND VS ENG: पहले टेस्ट से पहले आशीष नेहरा ने ईशांत शर्मा को दी 'अहम सलाह'

IND VS ENG: पहले टेस्ट से पहले आशीष नेहरा ने ईशांत शर्मा को दी 'अहम सलाह'
विराट कोहली और आशीष नेहरा की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

अब जबकि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में समय बहुत ही कम रह गया है, तो ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी अपनी तरह से टीम इंडिया की और उसके खिलाड़ियों की सलाह के जरिए भरपूर मदद कर रहे हैं. टीम विराट के लंबू सीमर को पूर्व मध्यम तेज गेंदबाज और उन्हीं के राज्य के अनुभवी लेफ्टी सीमर आशीष नेहरा ने बहुत ही अहम सलाह दी है. 

नेहरा ने कहा कि मैं जानता हूं कि ईशांत बेहद अच्छे गेंदबाज हैं और लंबे प्रारूप के लिए कप्तान की नजर उन पर रहती है, लेकिन उन्हें अधिक रन देने से बचने की जरूरत है. ऐसे में वह जो जानते हैं, उस पर उन्हें अधिक ध्यान देने की जरूरत है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा को उनकी लेंथ पर काम करने की सलाह दी है

यह भी पढ़ें: चेले विराट कोहली की विफलता का कोच राजकुमार ने कुछ 'ऐसे' किया बचाव​

नेहरा ने कहा कि मैं जानता हूं कि उनके पास वह लेंथ है, लेकिन इसमें उन्हें बदलाव करना होगा. इस बदलाव के जरिए ही ईशांत एलिस्टर कुक और अब बेन कटिंग जैसे खिलाड़ियों का सामना कर सकते हैं. ईशांत की प्रशंसा करते हुए नेहरा ने कहा कि वह अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सात टेस्ट मैच खेले हैं, ऐसे में उनका फिट होना भारतीय टीम के लिए लाभदायक होगा. अपनी शारीरिक फिटनेस के कारण ही वह इतने लंबे समय तक खेल सकते हैं. लेकिन सीरीज में विकेट चटकाने के लिए ईशांत का बिना बदलाव किए काम नहीं ही चलेगा. 

VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट कोहली के पुतले को तुसाद स्थित म्युजियम में लगाया गया. 

नेहरा ने कहा कि ईशांत की गेंदों की लंबाई शॉर्ट है. और उन्हें नियमित रूप से अपनी गेंदों की लंबाई को बढ़ाते हुए गेंद को आगे फेंकना होगा. इंग्लैंड में ईशांत का काम इस लंबाई से नहीं चलेगा. उन्हें इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदों को लगातार ऊपर खिलाना होगा. अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहे, तो उनके सफल होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: