
इंग्लैंड ने 18 अगस्त से टीम इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच (Eng vs Ind, 3rd Test, India tour of England, 2018) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. सेलेक्टरों ने विजेता टीम को बरकरार रखा है. लेकिन थोड़ा चौंकाने वाली बात यह है कि टीम में उस आदिल राशिद को बरकरार रखा गया है, जिसने बिना कुछ करे-धरे ही दूसरे टेस्ट में लाखों कमा लिए. यह हम नहीं कह रहे, ऐसा क्रिकेटप्रेमी चर्चा कर रहे हैं. वैसे यह इस बात का भी संकेत है कि हो सकता है कि तीसरे टेस्ट में पिच स्पिन फ्रेंडली हो. बहरहाल, आदिल राशिद की तो लॉटरी निकली हुई है मानो !
BREAKING NEWS
— England Cricket (@englandcricket) August 13, 2018
We have named an unchanged squad for the third Specsavers Test match against India.
https://t.co/RNaLZRw0ek#ENGvIND pic.twitter.com/EGOZ0KRWnU
यह भी पढ़ें: ICC RANKING: एक हफ्ते में ही विराट कोहली ने गंवाई नंबर-1 पायदान, एंडरसन ने 38 साल बाद किया यह 'बड़ा कारनामा'
पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने टीम की 31 रन से हार के बावजूद अंग्रेज बल्लेबाजों के माथे पर कुछ बल डाले थे. इन्होंने संकेत दिए कि टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में बेहतर करेगी, लेकिन दूसरे टेस्ट में घर के शेर एकदम जमीं पर आ गिरे. नतीजन पारी और 159 रन से विराट एंड कंपनी को बुरी तरह से मुंह की खानी पड़ी. चलिए आप पहले तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम देख लीजिए:-
जो. रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बैर्यस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरेन, केटोन जेनिंग्स ओल्ले पोप, जेम्स पोर्टर, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स
VIDEO:
आदिल राशिद की बात करें, तो उनका चयन एक बार को आम क्रिकेटप्रेमी के नजरिए से यह सोचकर अजीब लगता है कि राशिद ने दूसरे टेस्ट में न बैटिंग की, न एक भी कैच लपका..और हां दोनों पारियों एक भी ओवर नहीं फेंका...लेकिन इसके बावजूद राशिद को विजेता इंग्लैंड टीम के सदस्य के रूप में 12 लाख रुपये मिले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं