विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2018

IND vs ENG 5th test: 'यह बड़ा कारनामा' करने वाले एलिस्टर कुक इतिहास के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने

IND vs ENG 5th test: 'यह बड़ा कारनामा' करने वाले एलिस्टर कुक इतिहास के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने
एलिस्टर कुक की यह पारी दुनिया भर के दर्शक नहीं भूलेंगे.
केनिंगटन ओवल:

इंग्लैंड के महानतम बल्लेबाज एलिस्टर कुक अपने करियर की आखिरी पारी खेल रहे हैं. आखिरी टेस्ट आते-आते कुक ने फॉर्म को पकड़ा ही नहीं, बल्कि बहुत ही शानदार अंदाज में पकड़ा. पहली पारी में 71 रन बनाने वाले पूर्व कप्तान ने पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में भी भारतीयों को दूसरी पारी में भी बुरी तरह पका कर ररख दिया. बहहरहाल, जारी टेस्ट की दूसरी पारी में जड़े पचासे के साथ ही एलिस्टर कुक ने वह बड़ा कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले क्रिकेट इतिहास में सिर्फ और सिर्फ एक ही बल्लेबाज कर सका है. 
 

पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले कुक अपने करियर की आखिरी टेस्ट पारी में अपना 33वां शतक पूरा कर लिया. लेकिन शतक पूरा होने से पहले ही कुक ने वह कारनामा कर दिखाया जो उनसे पहले केवल एक ही बल्लेबाज कर सका है. जारी टेस्ट मैच से पहले पिछले चार मैचों में कुक संघर्षरत ही दिखाई पड़े. लेकिन करियर का आखिरी टेस्ट मैच होना उनके लिए बड़ा मोटीवेशन साबित हुआ. रन बनाने की भूख और विकेट पर टिकने की द्रढ़ता ठीक वैसी ही, जिसके लिए कुक जाने जाते रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: 'इतनी बड़ी रकम' रवि शास्त्री को एडवांस में दी बीसीसीआई ने कोचिंग के लिए. खिलाड़ियों की Fee भी जानिए

वैसे आपको बता दें कि कुक पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वह संन्यास लेने के बाद से कमेंट्री करेंगे. और उनकी मंशा भांपते ही कई चैनल उनके लिए कतार में हैं. मुद्दे की बात यानी रिकॉर्ड पर लौटते हैं. दरअसल एलिस्टर कुक के जिस रिकॉर्ड के बारे में हम बताने जा रहे हैं, उसमें उन्होंने शतक जड़ने के साथ ही एक और  नया मुकाम जोड़ दिया. लेकिन आप उससे पहले इस रिकॉर्ड स्पेशल के बार में जान लीजिए, जिसे क्रिकेट इतिहास में सिर्फ दो ही बल्लेबाज अपने खाते में जमा कर चुके हैं.

VIDEO: सुनिए अजय रात्रा ने क्या कहा विराट कोहली के बारे में

बता दें कि अपने करियर के पहले और आखिरी टेस्ट की दोनों पारियों में पचासा जड़ने वाले कुक इतिहास के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनके अलावा यह कारनामा उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के ब्रूस मिशेल ने किया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: