
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट (मैच रिपोर्ट) में मिली हार की वजह उपरी क्रम की असफलता को बताया है। मैन आफ द मैच मोइन अली (71/4) और जेम्स एंडरसन तथा बेन स्टोक्स के दो-दो विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने यहां रोज बाउल स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारत को 60 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.
After the fourth Test defeat, @imVkohli found few negatives, but wants his team to be "more relentless, more expressive and more fearless."
— ICC (@ICC) September 3, 2018
More from the India captain #ENGvIND https://t.co/FlHRB0taRE pic.twitter.com/fCfJyzmlSK
कोहली ने मैच के बाद कहा कि मैंने सोचा कि इंग्लैंड ने हमें यह लक्ष्य देने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जिस तरह की पिच थी और गेंद घूम रही थी उससे हमारे लिए यह चुनौतीपूर्ण था, हमने सोचा कि हमारे पास इस मैच को जीतने का अच्छा मौका है, लेकिन हमें वह शुरुआत नहीं मिल पाई जो हम चाहते थे. भारतीय टीम ने लंच से पहले 42 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन लंच के बाद वह एक समय तीन विकेट पर 123 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था और इसके बाद उसने आखिरी के सात विकेट 61 रन जोड़कर गंवा दिए. मेहमान टीम चायकाल के बाद 69.4 ओवर में 184 रन पर ऑलआउट हो गई.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test: यह 'गहरा दर्द' टीम इंडिया को इतिहास में चौथी बार झेलना पड़ा
कप्तान ने कहा कि उन्होंने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया और हमें दबाव में बनाए रखा. इसका श्रेय उनकी अच्छी गेंदबाजी को जाता है. जीत का श्रेय इंग्लैंड टीम को जाता है. आप बड़ी साझेदारी करके ही मैच जीत सकते हैं लेकिन हम हमेशा दबाव में रहे. मेजबान इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सात सितंबर से लंदन में खेला जाएगा.
VIDEO: सुनिए कि अजय रात्रा क्या कह रहे हैं विराट कोहली के बारे में.
कोहली ने अगले मैच को लेकर कहा कि आखिरी मैच से पहले हमें इस मैच के सकारात्मक पक्षों को देखना होगा. मुझे नहीं लगता कि हमने बहुत ज्यादा गलतियां कीं. जीत का श्रेय इंग्लैंड टीम को जाता है क्योंकि उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं