India vs England 4th Test: भारत की चौथे टेस्ट में 60 रन से हार, सीरीज भी गंवाई

India vs England 4th Test: भारत की चौथे टेस्ट में 60 रन से हार, सीरीज भी गंवाई

Eng vs Ind, 4th Test, 4th day: विराट- रहाणे की 101 रन की साझेदारी काम नहीं आई

खास बातें

  • इंग्लैंड पहली पारी-246 (सैम कुरेन 78, बुमराह 46 पर 3)
  • भारत पहली पारी-273 (पुजारा 132), इंग्लैंड दूसरी पारी-271 (बटलर 69)
  • भारत दूसरी पारी- 184 (कोहली 58, रहाणे 51), परिणाम- भारत की 60 रन से हार
साउथंप्टन:

मेजबान इंग्लैंड ने भारत को साउथंप्टन में चौथे टेस्ट के चौथे दिन ही 60 रन से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. भारत के पास चौथे टेस्ट में  सीरीज बराबर करने का एक बेहतरी मौका था. लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 184 रन बनाकर आउट हो गई. विराट कोहली (58) और अजिंक्य रहाणे (51) और पुछल्ले आर. अश्विन (25) को छोड़कर कोई बल्लेबाज पिच पर टिकने का माद्दा नहीं दिखा सका. इंग्लैंड की दूसरी पारी रविवार को ही 271 रन पर सिमट गई थी. पहली पारी में इंग्लैंड ने 246 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 273 रन बनाए थे. मैच में नौ विकेट चटकाने वाले ऑफ स्पिनर मोईन अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

पहला सेशन

सीरीज 2-1 से बराबर करने के बेहतरीन मौके के रूप मे देख रहे करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को शुरुआत में ही जोर का झटका लगा, जब केएल राहुल स्टुअर्ट ब्रॉड की बहुत नीची रहती गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. ऐसे में सभी की नजरें पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा पर आकर टिक गईं. लेकिन सिर्फ 5 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने के अंदाज से लगा ही नहीं कि यह वही बल्लेबाज है, जिसने पहली पारी में शतक बनाया था. दो विकेट भारत के 17 पर गिर चुके थे. मानो यही काफी नहीं था. और चंद गेंदों के बाद ही शिखर धवन को एंडरसन ने स्लिप में लपकवाकर मेहमान टीम को एक और झटका देते हुए स्कोर को 3 विकेट पर 22 रन कर दिया. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के खिलाफ कुछ बहुत ही नजदीकी अपील हुईं. मामला तीसरे अंपायर तक भी पहुंचा, लेकिन दोनों ही नॉटआउट करार दिए गए. लंच के समय समय भारत का स्कोर 20 ओवर में 3 विकेट पर 46 रन था. और विराट कोहली 10 व अजिंक्य रहाणे 13 रन बनाकर नाबाद थे. 


इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने अपने तीसरे दिन के स्कोर 8 विकेट पर 260 रन से आगे खेलना शुरू किया. और अगले करीब चार ओवरों में ही उसका बोरिया-बिस्तर सिमट गया. इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में 271 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह इंग्लैंड को कुल 244 रन की बढ़त हासिल हुई और भारत को जीत के लिए 245 रन का टारगेट मिला. चौथे दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड के लिए खराब रही. इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 260 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन मोहम्मद शमी ने स्टुअर्ट ब्रॉड को पहली ही गेंद पर चलता कर दिया. ब्रॉड खाता भी नहीं खोल सके, तो कुछ ही देर बाद जमकर खेल रहे सैम कुरेन भी 46 रन बनाकर दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए. और इंग्लैंड की पूरी पारी 96.1 ओवरों में 271 रनों पर सिमट गई. मैच के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के समय इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 91.5 ओवर 8 विकेट पर 260 रन था और तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर मेजबान टीम 233 रन की बढ़त पर थी.

विकेट पतन: 24-1 (कुक, 12.1), 33-2 (मोईन, 15.4), 92-3 (जेनिंग्‍स, 31.5), 92-4 (बेयरस्‍टॉ, 31.6), 122-5 (रूट, 46), 178-6 (स्‍टोक्‍स, 68.1), 233-7 (बटलर, 84.6), 260-8 (राशिद, 91.5), 260-9 (स्टुअर्ट ब्रॉड, 19.6), 271-10 (सैम कुरेन, 96.1)

दूसरा सेशन: साझेदारी ने जगाई उम्मीदें

इस सेशन ने विराट कोहली और अजिंक्य रहाण के साथ मिलकर भारत को शुरुआती झटकों से उबारते हुए जीत की हल्की महक प्रदान की. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 101 रन की भागीदारी की. जब लग रहा था कि विराट कोहली रहाणे के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी को और आगे तक लेकर जाएंगे, तभी चायकाल से कुछ देर पहले ही भारत को बड़ा झटका विराट कोहली (58) के रूप में लगा, जब मोईन अली ने उन्हें चलता कर दिया और इससे हल्की जगी जीत की उम्मीदों पर फिर से काले बादल गहरा गए. 

तीसरा सेशन: मोईन अली की फिर से  मार

चायकाल से पहले जो पलीता मोईन अली ने लगाया था, वह देखते ही देखते अाग की लपटों में तब्दील हो गया! चायकाल के बाद पहले ही ओवर में बेन स्टोक्स ने हार्दिक पंड्या को चलता किया, तो थोड़ी ही देर बाद आक्रामक तेवर दिखाने वाले ऋषभ पंत (18) के तेवरों को मोईन अली ने जल्द ही शांत कर दिया. अंजिक्य रहाणे भी (51) भी मोईन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू का शिकार हो गए. इसके बाद अश्विन (28) ने जरूर यह दिखाया कि अगर उन्हें हार्दिक पंड्या के क्रम पर भेजा जाता, तो शायद एक बार को कहानी कुछ और होती. लेकिन रहाणे के बाद भारत का रण जल्द ही समाप्त हो गया और भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट 61 रन के भीतर गंवा दिए. और इसी के साथ ही भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में हराने और सीरीज को 2-2 से बराबर करने का ऐतिहासिक मौका गंवा दिया 

विकेट पतन: 4-1 (राहुल, 3.1), 17-2 (पुजारा, 6.6), 22-3 (धवन, 8.3), 123-4 (विराट, 50.5), 127-5 (हार्दिक, 53.3), 150-6 (ऋषभ, 58.4), 153-7 (रहाणे, 60.5), 154-8 (ईशांत, 61.5), 163-9 (शमी, 64.2), 184 (अश्विन. 69.4)

VIDEO: सुनिए कि कप्तान विराट कोहली के बारे में क्या कह रहे हैं अजय रात्रा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूं तो हो सकता है कि विराट कोहली को आगे भी इंग्लैंड का दौरा करने के मौके मिलें, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा इस बात का मलाल रहेगा कि जब एक बेहतरीन दौरे में वह एक शानदार लड़ाई लड़ने उतरे थे, तो वह करीब-करीब अकेले पड़ गए. और बल्लेबाजों की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली.