
विराट को वीरों ने मेजबान इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 203 रन के विशाल अंतर से हराकर मेजबान पर पलटवार करते हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का स्कोर 2-1 कर दिया है. मैच के पांचवें दिन भारत को इंग्लैंड के ताबूत में आखिरी कील ठोकने के लिए सिर्फ एक ही विकेट चटकाना था. और दिन के तीसरे ही ओवर में अश्विन ने पुछल्ले जेम्स एंडरसन को आउट कर भारत की जीत की औपचारिकता पूरी कर दी. भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे, तो जवाब में इंग्लैंड की पहली ही पारी 161 पर सिमट गई थी.
India win the 3rd Test by 203 runs.#ENGvIND pic.twitter.com/YkNJjsGRlQ
— BCCI (@BCCI) August 22, 2018
जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 352 रन बनाकर घोषित कर दी थी. इससे विराट कोहली ने मेजबान टीम को जीत के लिए 521 का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम अपनी दूसरी ही पारी में 317 पर सिमट गई. और भारत ने 203 के विशाल अंतर से मैच अपनी झोली में डाल लिया. विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: यह सीक्रेट बताया जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार परफॉरमेंस का
WATCH: Bowling duo @ImIshant & @Jaspritbumrah93 discuss team's impressive bowling show at Trent Bridge #TeamIndia #ENGvIND - by @RajalArora
— BCCI (@BCCI) August 22, 2018
Video Link https://t.co/XgXjHejb0c pic.twitter.com/E5gdJYQf42
इंग्लैंड को इस स्कोर तक समेटने में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. उन्होंने 85 रन देकर पांच विकेट लिए. उनके अलावा ईशांत शर्मा ने दो, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए. इंग्लैंड ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 311 रनों के कुल स्कोर पर ही नौ विकेट खो दिए थे। आदिल राशिद 30 और जेम्स एंडरसन आठ रन बनाकर नाबाद लौटे थे.
For his 200 runs in the game, India's Virat Kohli is Player of the Match! What a cricketer he is!#ENGvIND pic.twitter.com/5JTByaXBR3
— ICC (@ICC) August 22, 2018
अश्विन ने पांचवें दिन के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर जेम्स एंडरसन (11) को अजिंक्य रहाणे का हाथों कैच करा भारत को जीत दिलाई. भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। पहली पारी में पांड्या ने पांच विकेट अपने नाम किए थे.
VIDEO: सुनिए कि अजय रत्रा ने क्या कहा जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे में.
निश्चित ही, यह जीत भारतीयों को वह जरूरी आत्मविश्वास देगी, जिसकी जरूरत टीम इंडिया को आगे के दोनों मैचों में पड़ेगी.और अगर यहां से विराट कोहली के वीर सीरीज की तस्वीर बदलने में कामयाब रहते हैं, तो यह एक बड़ी कामयाबी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं