
टीम इंडिया के स्ट्राइकर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दोनों वनडे मुकाबलों से बाहर बैठे रहे. तीसरे और निर्णायक वनडे (मैच प्रिव्यू) की पूर्व संध्या पर आयोजित नेट अभ्यास में भुवनेश्वर ने काफी देर नेट पर अभ्यास की. और इससे लगा कि टीम मैनेजमेंट उन्हें आखिरी वनडे में जगह देगा ही देगा. लेकिन बता दें कि नेट पर अभ्यास करना किसी के इलेवन में जगह की गारंटी नहीं है. इस बात को टीम मैनेजमेंट ने भी एक तरह साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया. वहीं, सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने भुवनेश्वर कुमार का एक वीडियो क्या जारी किया, तो क्रिकेटप्रेमियों ने भुवनेश्वर कुमार को जमकर ट्रोल किया.
Look who's having a go at the nets.#ENGvIND pic.twitter.com/D7LMR2GVVt
— BCCI (@BCCI) July 16, 2018
मैच से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच संजय बांगड़ ने कहा कि हमें अपने दोनों अग्रणी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की कमी खेल रही है. लेकिन यह हमें अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का अवसर भी प्रदान करता है. अब जबकि विश्व कप से पहले सिर्फ 16 और 17 मैच ही खेले जाने बाकी हैं, तो हम ऐसे में यह परख सकते हैं कि कौन सा रिजर्व गेंदबाज आगे इंग्लिश हालातों में या टीम की जरुरतों में फिट हो सकता है.
Its no ball
— Ashutosh_shukla (@ashu12036) July 16, 2018
यह भी पढें: IND vs ENG 2ND ODI: कुछ ऐसे विराट कोहली ने किया महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज का बचाव
वैसे यह साफ है कि पिछले मैचों में भुवी और जसप्रीत दोनों की ही कमी साफ तौर पर क्रिकेप्रेमियों ने महसूस की. लेकिन अब फिलहाल जो थे, टीम मैनेजमेंट ने उसका इस्तेमाल किया, लेकिन यह प्रभावी साबित नहीं हुआ. भुवी की जगह टीम में शामिल किए गए सिद्धार्थ कौल दो मैचों में एक भी विकेट चटकाने में नाकाम रहे. और उनकी अनुभवहीना साफ तौर पर दिखाई पड़ी. और इस दौरान भुवनेश्वर और बुमराह की कमी साफ तौर पर खली. अब जबकि निर्णायक वनडे और सीरीज जीत बहुत ही ज्यादा अहम हो चली है, तो इसे ध्यान में रखते हुए स्टाफ ने भुवनेश्वर को जमकर गेंदबाजी का अभ्यास कराया. लेकिन इसके साथ ही उनके खेलने पर शर्त भी जोड़ दी है.
No ball fek rha Hai.
— Smit Vijay (@vj_smit) July 16, 2018
वहीं, भुवनेश्वर कुमार ट्रोलर्स का भी शिकार हो गए. मैच की पूर्व संध्या पर जब भुवी अभ्यास पर लौटे, तो बीसीसीआई ने अपने ही अंदाज में भुवी का स्वागत करते हुए उनका अभ्यास एक वीडिया अपने ट्विटर अकाउंट से जारी किया. ट्रोलर्स को थोड़ी गड़बड़ी क्या नजर आई कि भुवी आ गए इन ट्रोलर्स के निशाने पर. और इन्होंने भुवी का जमकर उपहास उड़ाया.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही तुसाद म्युजियम में विराट का पुतला लगाया गया था.
बहरहाल, भुवी को तीसरे मैच में खेलने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना होगा, जो मैच से ठीक पहले वॉर्म-अप सेशन के दौरान आयोजित किया जाएगा. मतलब मैनेजमेंट उनकी गेंदबाजी से तो संतुष्ट है. अब देखना यह भर है कि भुवनेश्वर कुमार फिटनेस टेस्ट पास कर पाते हैं या नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं