IND vs ENG 2nd TEST: अब ट्रोलर्स लॉर्ड्स में करारी हार के बाद कोच रवि शास्त्री पर बरसे

IND vs ENG 2nd TEST: अब ट्रोलर्स लॉर्ड्स में करारी हार के बाद कोच रवि शास्त्री पर बरसे

Eng vs Ind, 2nd Test: रवि शास्त्री का यह तस्वीर ट्रोलर्स के जमकर निशाने पर है.

खास बातें

  • 'जो बात शास्त्री में है, वह कुंबले में नहीं थी'
  • 'कोहली की हौसलाअफजाई के लिए शास्त्री को मिलते हैं पैसे'
  • 'यह लंच का असर लगता है'
लंदन:

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों पारी और 159 रन से बुरी तरह पिटने के बाद जहां पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने भारतीय ब्ललेबाजों को आड़े हाथ लिया है, तो वहीं ट्रोलर्स के निशाने पर आए हैं टीम के कोच रवि शास्त्री. इन ट्रोलर्स ने अपने ही अंदाज में रवि शास्त्री को लेकर उनके फोटो के साथ तीखी टिप्पणियां की हैं. जाहिर है कि हर कोई भारत की हार से गुस्से में है. और क्रिकेटप्रेमियों के लिए अपना गुस्सा शांत करने के लिए ट्वीटर एक अच्छा मंच बन चुका है. 

ज्यादार क्रिकेटप्रेमियों ने एक सुर में रवि शास्त्री को कोच पद से हटाने और राहुल द्रविड़ को कोच बनाने की वकालत की है. 

एक ट्वीटर हैंडल ने शास्त्री के बारे में लिखते हुए कहा कि शास्त्री को विराट कोहली की हौसलाअफजाई करने के फीस मिलती है. अनिल कुंबले में यह काबीलीयत नहीं थी. 


यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd TEST: रविचंद्रन अश्विन का 'यह रिकॉर्ड' धुरंधर भारतीय बल्लेबाजों को हमेशा शर्मसार करेगा

वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब किसी कोच या खिलाड़ी को इस तरह का गुस्सा सोशल मीडिया पर झेलना पड़ा है. जब-जब टीम हारती है, तो ट्रोलर्स इस तरह खिलाड़ी या कोच विशेष पर टूट पड़ते हैं. 

कुछ ट्रोलर्स ने रवि शास्त्री के इन दिनों निकले हुए पेट को भी निशाना बनाया है. मतलब जिसे जैसे भी और जिस भी रूप में शास्त्री को घेरने का मौका मिला है, वह घेर रहा है. 

VIDEO: सुनिए अजय रात्रा क्या कह रहे हैं विराट कोहली के बारे में.

निश्चित ही, यह समय टीम इंडिया और उसके कोच रवि शास्त्री के लिए खासा मुश्किल समय है. अब देखने की बात यह होगी कि रवि शास्त्री इस हो रही अपनी तीखी आलोचना का क्या जवाब देते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com