
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम टेस्ट (India tour of England, 2018) से पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उनकी हौसलाअफजाई की है, जो स्पेशल मिशन के साथ सीरीज (India tour of England 2018) का आगाज करने जा रहे हैं. दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें विराट कोहली पर लगी हैं. और सीरीज का पहला टेस्ट (Eng vs Ind, 1st Test, India tour of England) विराट कोहली के मिशन की दिशा और दशा तय करने में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने जा रहा है.
The two Captains - Joe Root and Virat Kohli pose with the silverware ahead of the five-match Test series.#ENGvIND pic.twitter.com/kEWt4S3Dne
— BCCI (@BCCI) July 31, 2018
सचिन ने पहले टेस्ट से पहले कहा कि सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली की तैयारियों ने उन्हें बहुत ही ज्यादा प्रभावित किया है. सीरीज ही नहीं, बल्कि जिस तरह हर मैच से पहले विराट कोहली तैयारी करते हैं, वह बहुत ही शानदार बात है. सचिन ने कहा कि जिस क्षण भी विराट यह महसूस करता है कि उसे खास क्षेत्र में काम करने की जरुरत है, तो वह तुरंत ही उन पहलुओं पर काम करने के लिए नेट पर जुट जाता है.
In his bowling depth, India captain @imVkohli trusts. Listen in! #TeamIndia pic.twitter.com/VSShvDmBmS
— BCCI (@BCCI) July 31, 2018
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st TEST: 'इतने' पर भी कुलदीप यादव को एजबैस्टन टेस्ट से बैठना पड़ा बाहर, यह है भारतीय इलेवन
सचिन ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए यह स्वीकारना और कहना बड़ी बात है कि यह वह एरिया है, जहां उसने अच्छा नहीं है और मुझे इस पर काम करने और सुधार करने की जरुरत है. जब कोई खिलाड़ी यह स्वीकार करता है, तो वह केवल यहां से आगे ही जा सकता है. यह विराट कोहली का गुण है. और उसने अपने शुरुआती दिनों से ही अपने भीतर इस गुण को समाहित किया है.
Thank you, @KTRTRS, for nominating me for the green challenge #HarithaHaram. I accept the challenge and hope all of you do too. The key to a greener planet is in our hands. pic.twitter.com/vMzifaGjlm
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 28, 2018
बहरहाल, अब यह देखने की बात होगी कि सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा और विराट कोहली की तैयारी उन पर लगे धब्बे को मिटा पाएगी या नहीं. वास्तव में विराट इस खास मिशन के तहत ही पिछले कुछ दिनों से बहुत ही कड़ी तैयारी में जुटे हैं. और विराट कोहली के सामने चुनौती एक नहीं कई हैं. आपको ध्यान दिला दें कि विराट के करियर में साल 2014 के इंग्लैंड दौरे में उन पर बड़ा धब्बा लगा था. और आलोचक इसी को लेकर उन्हें घेरते रहे हैं.
VIDEO: विशेषज्ञ बता रहे हैं कि इंग्लैंड दौरे में पेसर और स्पिनरों के बीच कौन ज्यादा कामयाब रहा.
कोहली इंग्लैंड के साल 2014 के दौरे में पांच टेस्ट मैचों में केवल 134 रन ही बना सके थे, लेकिन इससे बड़ी चुनौती उनके लिए तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन साबित हुए थे. एंडरसन ने भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे में विराट कोहली को 50 गेंदों के भीतर 4 बार आउट किया था. करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें इसी सबसे बड़ी टक्कर पर लगी हैं. और विराट कोहली इसी स्पेशल मिशन के साथ इस सीरीज में उतर रहे हैं कि वह अपने ऊपर लगा कम स्कोर का धब्बा और जेम्स एंडरसन को परास्त कर सकें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं