विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2018

IND vs ENG 1st TEST: 'इतने' पर भी कुलदीप यादव को एजबैस्टन टेस्ट से बैठना पड़ा बाहर, यह है भारतीय इलेवन

IND vs ENG 1st TEST: 'इतने' पर भी कुलदीप यादव को एजबैस्टन टेस्ट से बैठना पड़ा बाहर, यह है भारतीय इलेवन
बर्मिंघम:

भारत और इंग्लैंड (India tour of England, 2018) के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट (England vs India 1st Test) को लेकर माहौल पूरी तरह बन चुका है. दोनों ही देशों के खिलाड़ी सलाह देने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन अभी भी पहले टेस्ट (Eng vs Ind, 1st Test, India tour of England)  के लिए भारतीय इलेवन को लेकर संशय गहराया हुआ है. क्रिकेटप्रेमियों के बीच चर्चा जोरों पर चल रही है कि कौन इलेवन का हिस्सा होगा. और कौन नहीं. पूर्व कप्तान दलीप वेंगसरकर ने मंगलवार को ही कहा था कि वह वनडे और ट्राई सीरीज में अंग्रेजों को पानी पिलाने वाले लेफ्टी कुलदीप यादव को हर स्पिनर से ऊपर उठकर भारतीय टीम में जगह देंगे, लेकिन टीम इंडिया का मैनेजमेंट कुछ और ही सोचता दिखाई पड़ रहा है. 

अंग्रेजों ने कुलदीप यादव से निपटने के लिए सबकुछ झोंक दिया है. खबरें इस तरह की आ रही हैं कि इंग्लिश बल्लेबाजों के अभ्यास के लिए एक दो नहीं बल्कि पूरे 18 चाइनामैन स्पिनरों का जुटाव किया गया है. लेकिन कुलदीप के इस भय के बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पहले टेस्ट की इलेवन में जगह नहीं दी है. चलिए हम आपको पहले बताते हैं कि बर्मिंघम के पहले टेस्ट के लिए भारतीय इलेवन इस प्रकार है. और थोड़ा चौंकाने वाली बात यह है कि चेतेश्वर पुजारा को इलेवन में जगह दी है.  

1. केएल राहुल 2. मुरली विजय 3. शिखर धवन 4. विराट कोहली 5. अजिंक्य रहाणे 6. दिनेश कार्तिक 7. आर. अश्विन 8. हार्दिक पंड्या, 9, मोहम्मद शमी, 10 ईशांत शर्मा  11. उमेश यादव

यह भी पढ़ें:  IND VS ENG: क्या वाकई स्पिनर सीरीज का रुख तय करेंगे?

इस इलेवन को देखकर कुलदीप यादव के चाहने वालों सहित तमान क्रिकेट पंडित थोड़ा चौंके जरूर हैं, लेकिन विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री सहित भारतीय टीम मैनेजमेंट पूर्व कप्तान वेंगसरकर से अलग विचार अपनाया है. और इस विचार के तहत आर. अश्विन इलेवन  टीम का हिस्सा है. मतलब यह कि प्रतिष्ठा को हालिया प्रचंड फॉर्म के ऊपर तरजीह दी गई है. और हाल ही में अंग्रेजों को पानी पिलाने वाले कुलदीप यादव बाहर हैं. 

VIDEO: एनडीटीवी के विशेषज्ञ पता रहे हैं कि पेसरों और स्पिनरों में किसका पलड़ा भारी रह सकता है.

बता दें कि पिछले दिनों ट्राई सीरीज में कुलदीप यादव ने 2 मैचों में 6.3 ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए थे. वहीं, वनडे सीरीज में भी वह 30 ओवरों में 9 विकेट लेकर भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे थे. यह प्रदर्शन साफ कुलदीप को टेस्ट में जगह दिलाता है. लेकिन निराशाजनक बात यह है कि इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद कुलदीप यादव इलेवनका हिस्सा नहीं हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: