IND VS ENG: रहाणे ने भारतीय बल्‍लेबाजों को इंग्‍लैंड में सफलता के लिए दिया यह मंत्र...

IND VS ENG: रहाणे ने भारतीय बल्‍लेबाजों को इंग्‍लैंड में सफलता के लिए दिया यह मंत्र...

अजिंक्‍य रहाणे के इंग्‍लैंड में प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की निगाह जमी हुई है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कहा, इंग्‍लैंड में धैर्य रखकर खेलना होगा
  • मौसम और गेंदबाजों का सम्‍मान करना जरूरी
  • बादल छाने पर गेंदबाजों को मदद करते हैं यहां के विकेट
बर्मिंघम:

टीम इंडिया के उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज प्रारंभ होने से पहले अपने साथी बल्‍लेबाजों को यहां के माहौल में सफलता हासिल करने का मंत्र दिया है. रहाणे की छवि विकेट पर टिककर खेलने वाले बल्‍लेबाज की है और इंग्‍लैंड में उनके प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की निगाह जमी हुई है. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में धैर्य रखना जरूरी है. यह मौसम के मिजाज पर निर्भर करता है. अगर धूप हुई तो बल्लेबाजी आसान होती है लेकिन अगर बादल छा गए तो स्थिति गेंदबाजों के मुफीद होती हैं.  रहाणे ने कहा, 'बल्लेबाजी इकाई के तौर पर मेरा मानना है कि खुद को चुनौती देना और अपने खेल का समर्थन करना जरूरी है न कि दूसरे के खेलने के तरीका का नकल करना.  आपको अच्छे से संवाद करना होगा जो ऐसे मौसम में बहुत जरूरी है. अगर कोई लय में है और 70-80 रन बना लेता है तो उसे मौसम बदलने का इंतजार करना होगा. उसे मौसम और गेंदबाजों का सम्मान करना होगा. ’

Ind vs Eng: स्पिनर आदिल राशिद के इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम में चयन पर यह बोले कुक

भारतीय टीम के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे ने इसके साथ ही कहा कि इंग्लैंड के बदलते मौसम में 20 विकेट लेने के लिए भारतीय गेंदबाजों को धैर्य रखना होगा जिन्हें अच्छी बल्लेबाजी का भी सामना करना पड़ेगा. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट क्रिकेट सीरीज एक अगस्त से शुरू हो रही है.  पहले मैच के शुरू होने से पहले रहाणे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इंग्लैंड में हमेशा गेंदबाजों को मदद मिलती हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि यह गेंदबाजों के लिए आसान होने वाला है.  उन्हें धैर्य रखना होगा और सही स्‍थान पर गेंदबाजी करनी होगी. उन्हें दोनों छोर से विकेट लेने की कोशिश करने की जगह अपने कौशल से खेलना होगा. ’


जब तक क्रिकेट रहेगा तब तक याद किया जाएगा अजिंक्य रहाणे का यह फैसला

उन्होंने कहा, ‘अगर एक गेंदबाज ठीक से सहायक की भूमिका निभाता है तो इस से विकेट लेना आसान हो जाता है.  सफलता के लिए धैर्य से एक जगह गेंदबाजी करना जरूरी हैं. ’ रहाणे ने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों के लिए यह दिखाने का अच्छा मौका है कि वे टेस्ट मैचों में नियमित तौर पर 20 विकेट ले सकते हैं, जैसा हमने दक्षिण अफ्रीका में किया था.  किसी ने यह उम्मीद नहीं की होगी कि हम तीनों टेस्ट मैच में 20 विकेट लेंगे. ’ भारतीय उपकप्तान ने कहा, ‘इसके साथ ही हमें गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव नहीं बनाना चाहिए और उन्हें गेंदबाजी का लुत्फ उठाने देना चाहिए. उन्हें खुद का समर्थन करना चाहिए और यह सोचना चाहिए की भारतीय आक्रमण दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं. ’

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रहाणे को लगता है कि भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में भी भारतीय आक्रमण काफी मजबूत हैं.  उन्होंने कहा, ‘हमारे तेज गेंदबाज काफी अनुभवी हैं.  मोहम्मद शमी और उमेश यादव 2014 के दौरे पर भी यहां आए थे.  वे हमारे लिए भारत में और भारत से बाहर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.  दक्षिण अफ्रीका में हमने 60 विकेट लिए और हमारे तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की.  टीम में इशांत शर्मा भी है जिन्होंने यहां हाल में काउंटी क्रिकेट खेली है. ’भारतीय टीम 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी जिसके लिए रहाणे ने टीम में बेहतर संवाद को जरूरी बताया. भारतीय उपकप्तान के लिए पिछला दौरा (2014) अच्छा रहा था जिसमें उन्होंने लार्ड्स के मैदान में शतक के साथ सीरीज में 299 रन बनाये थे. पांच टेस्ट मैचों में उन्होंने दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली थी. (इनपुट: एजेंसी)