
मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच शुरू हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (India tour of England, 2018) के पहले टेस्ट (Eng vs Ind, 1st Test) के पहले दिन बर्मिंघम में भारतीय वापसी करने में कामयाब रहे. इंग्लैंड ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन दिन ढलते-ढलते पलड़ा भारत की ओर झुक गया. बहरहार, पहले दिन (Eng vs Ind, 1st Test, 1st day) कई अहम रिकॉर्ड बने. चलिए आप जान लीजिए कि ये अहम रिकॉर्ड क्या रहे.
MUST WATCH: When @ashwinravi99 talks about his spin spectacle on Day 1 against England, you cannot help but listen. What went into the making of the R Ashwin show? @RajalArora tries to discover more #TeamIndia #ENGvIND
— BCCI (@BCCI) August 2, 2018
Full interview link---> https://t.co/HDiPlZMOML pic.twitter.com/ciidWDGFUv
पहले दिन एशिया के बाहर किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भाइयों अभी भी इस मामले में बी. चंद्रशेखर पहली पायदान पर काबिज हैं. हां इतना जरूर है कि अश्वि ने भी शीर्ष पांच गेंदबाजों में अपनी जगह बना ली है. चलिए जानिए कौन किस नंबर पर जमा है इस मामले में
प्रदर्शन गेंदबाज बनाम जगह
6/94 बी. चंद्रशेखर ऑस्ट्रेलिया ऑकलैंड, 1976
5/55 बिशन सिंह बेदी ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन, 1977
5/84 अनिल कुंबले ऑस्ट्रेलिया एमसीजी, 2007
4/60 आर. अश्विन इंग्लैंड एजबैस्टन, 2018
That's Stumps on Day 1 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) August 1, 2018
England 285/9. A four wicket haul for @ashwinravi99#ENGvIND pic.twitter.com/Ty2FhiFHRr
एक ही देश के खिलाफ लगातार टेस्ट मैचों में अर्धशतक, या इससे ज्यादा रन
कोई भी इंग्लिश कप्तान जो रूट के आस-पास नहीं हैं. यहां से रूट को ही लगातार नया मानक स्थापित करना है
अर्धशतक बल्लेबाज मैच
12 जो रूट इंग्लैंड बनाम भारत
9 एन. हार्वे ऑस्ट्रेलिया बनाम द.अफ्रीका
9 जे एड्रिक इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
9 डी. वॉल्टर्स ऑस्ट्रेलिया बनाम विंडीज
9 एम. जयवर्धने श्रीलंका बनाम भारत
0 कुमार संगाकारा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान
ICYMI: Full highlights from Day 1 at Edgbaston.
— England Cricket (@englandcricket) August 2, 2018
https://t.co/lOOmrhaNGg#ENGvIND pic.twitter.com/v4UrWaalga
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st TEST: 'कुछ ऐसी' तस्वीर रही टीम इंडिया की बिना चेतेश्वर पुजारा के, क्या होगा पहले टेस्ट में?
सबसे कम उम्र में छह हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
यहां भी इंग्लिश कप्तान जो रूट ने शीर्ष पांच बल्लेबाजों में अपना नाम लिखवा लिया है. चलिए इन बल्लेबाजों के बारे में भी जान लीजिए
उम्र बल्लेबाज
26 साल व 313 दिन सचिन तेंदुलकर
27 साल व 43 दिन एलिस्टर कुक
27 साल व 214 दिन जो रूट
27 साल व 323 दिन ग्रीम स्मिथ
28 साल व 217 दिन स्टीव स्मिथ
28 साल वन 329 दिन एबी डि विलियर्स
सबसे कम दिनों (पदार्पण से) 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
यहां तक जो रूट ने सभी दिग्गजों को पानी पिलाकर अपना नाम चस्पा कर दिया है.
दिन बल्लेबाज
2058 जो रूट
2168 एलिस्टर कुक
2192 केविन पीटरसन
2216 डेविड वॉर्नर
2410 एंड्रयू स्ट्रॉस
2479 जी. स्मिथ
Was this @Schroders selection the turning point on Day 1?
— England Cricket (@englandcricket) August 1, 2018
Scorecard/Clips: https://t.co/E3ph4x4tRS#ENGvIND pic.twitter.com/0PUBMnewVA
इंग्लैंड के लिए सबसे कम पारियों में 6000 रन
पारी बल्लेबाज
114 वॉली हैमंड
116 लेन हटन/के. बैरिंगटन
127 जो. रूट
128 केविन पीटरसन
131 एलिस्टर कुक
VIDEO: सुनिए पेसरों और स्पिनरों के बारे में क्या कह रहे हैं एनडीटीवी के विशेषज्ञ
अभी सीरीज की शुरुआत भर है. और जो. रूट ने रिकॉर्डों की बारिश शुरू कर दी है. आप खुद सोचिए कि जब भारतीय बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे, तो रिकॉर्डों की इबारत कहां जाकर रुकेगी. तो भाई साहब लगातार नजरें बनाए रखिए. हमसे जुड़े रहिए. लगातार आपके लिए रिकॉर्ड लेकर आते रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं