विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2018

Ind vs Eng ODI Series:एमएस धोनी के पास वनडे में 10 हजार रन सहित ये रिकॉर्ड बनाने का मौका

Ind vs Eng ODI Series:एमएस धोनी के पास वनडे में 10 हजार रन सहित ये रिकॉर्ड बनाने का मौका
एमएस धोनी 10,000 रन के क्लब में शामिल होने के लिए 33 रन की दरकार है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धोनी ने 318 वनडे मैचों में 9967 रन बनाए हैं
इसमें से भारत की ओर से बनाए हैं 9793 रन
एशिया इलेवन की ओर से बना चुके हैं 174 रन
नॉटिंघम:

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ कल से यहां शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के दौरान कुछ नए रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इसमें इस प्रारूप में 10,000 रन पूरे करने वाला दुनिया का 12वां बल्लेबाज बनना भी शामिल है. संभव है कि धोनी सीरीज के पहले ही मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लें. धोनी ने अब तक 318 वनडे मैचों में 9967 रन बनाए हैं और उन्हें 10,000 रन के विशिष्ट क्लब में शामिल होने के लिये अब केवल 33 रन की दरकार है. अगर उन्हें गुरुवार को बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो ट्रेंटब्रिज में ही यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जब MS धोनी को कुलदीप यादव पर आया था गुस्‍सा, कहा-क्‍या मैं पागल हूं

भारत के अब तक केवल तीन बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने ही वनडे में 10,000 रन बनाए हैं. धोनी ने भारत की तरफ से 9793 और एशिया एकादश की तरफ से 174 रन बनाए हैं. धोनी के अलावा इस क्लब में कप्तान विराट कोहली भी जल्द ही शामिल हो सकते हैं. कोहली के नाम पर अभी 208 मैचों में 9588 रन दर्ज हैं और उन्हें ‘दस हजारी’ बनने के लिये 412 रन की दरकार है. उनके लिए हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दौरान इस मुकाम पर पहुंचना मुश्किल होगा. जहां तक धोनी का सवाल है तो ‘दस हजारी’ बनने के अलावा वह इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं जिसके लिए उन्हें 98 रन की जरूरत है.

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन

इन दोनों के देशों के बीच वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड अभी युवराज सिंह (1523 रन) के नाम पर है. धोनी 1425 रन बनाकर इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. तेंदुलकर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 1455 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली (921 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन पूरे करने की दहलीज पर हैं. विकेटकीपिंग में भी धोनी एक नई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. उन्हें विकेट के पीछे 300 कैच पूरे करने के लिए केवल तीन कैच की दरकार है. उन्होंने अब तक 297 कैच लिये हैं. विश्व क्रिकेट में वनडे में अब तक केवल एडम गिलक्रिस्ट (417), मार्क बाउचर (402) और कुमार संगकारा (383) ही 300 से अधिक कैच ले पाए हैं. धोनी ने वनडे में सर्वाधिक 107 स्टंप भी किए हैं और इस तरह से उनके नाम पर 404 शिकार दर्ज हैं. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: