विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2019

IND vs BAN: विराट कोहली इन दिनों एक भी दिन आराम करने के मूड में नहीं, साथियों को दिया 'इशारा'

IND vs BAN: विराट कोहली इन दिनों एक भी दिन आराम करने के मूड में नहीं, साथियों को दिया 'इशारा'
विराट कोहली की फाइल फोटो
कोलकाता:

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी में बांग्लादेश को पहले टेस्ट में पारी के अंतर से हराकर सीरीज में शानदरा शुरुआत दी, बावजूद इसके भारतीय कप्तान बिल्कुल भी आराम के मूड में नहीं है. भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है और अब भारत ईडेन गार्डन में 22 नवंबर से मेहमानों के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी. यह डे-नाइट ऐतिहासिक टेस्ट मैच होगा और गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. बता दें यह मुकाबला दोपहर एक बजे से खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली बोले, 'डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली को मिलेगा हाउसफुल स्टेडियम'

बहरहाल,  विराट कोहली इस टेस्ट को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह में हैं. और वह न खुद आराम करने के मूड में हैं और न ही साथी खिलाड़ियों को आराम देने के मूड में. जबकि यह न भूलें कि इंदौर टेस्ट मैच तीन दिन से भी कम समय में खत्म हो गया था. 

यह भी पढ़ें: बैन के बाद जोरदार वापसी करते हुए पृथ्वी शॉ ने जड़ा अर्धशतक लेकिन इस कारण हो गए ट्रोल...

कोहली ने सोमवार को जिम में वर्क आउट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, "नो डेज ऑफ (एक भी दिन आराम नहीं)." इस तरह कप्तान विराट कोहली आगे रहकर साथी खिलाड़ियों को प्रेरणा दे रहे हैं. मानो वह कह रहे हैं कि न छुट्टी लूंगा और न छुट्टी लेने दूंगा!! बता दें कि टीम इस समय इंदौर में ही है और उसके मंगलवार सुबह कोलकाता पहुंचने की उम्मीद है.  और मंगलवार को यहां पहुंचने के बाद टीम नई मनोदशा व और उत्साह के साथ अभ्यास में जुटेगी.  

VIDEO: कुछ दिन पहले दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे में दूसरे टेस्ट से पहले विराट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान. 

कारण यह है कि टीम का हर बल्लेबाज और गेंदबाज गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में प्रैक्टिस करने को लेकर बहुत ही ज्यादा उतावला है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com