IND vs BAN 2nd T20I: रोहित शर्मा ने खोला अपने लंबे छक्कों का राज, खुद Rohit के मुंह से सुनिए, VIDEO

IND vs BAN 2nd T20I: रोहित शर्मा ने खोला अपने लंबे छक्कों का राज, खुद Rohit के मुंह से सुनिए, VIDEO

खास बातें

  • रोहित शर्मा ने दूसरे टी20 में बनाए थे 85 रन
  • रोहित शर्मा ने लगाए थे 6 छक्के
  • रोहित शर्मा ने लगाए 6 चौके
राजकोट:

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की दमदार पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को यहां दूसरे टी-20 मैच (IND vs BAN 2nd T20I) में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. रोहित ने इस मैच में 43 गेंदों पर 85 रन बनाए. उनकी इस पारी में छह चौके और छह छक्के शामिल हैं. रोहित शर्मा के रवैये में शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अर्द्धशतक बनाने के बाद रोहित पूरी तरह से बांग्लादेशी गेंदबाजों पर टूट पड़े और उन्होंने लंबे-लंबे स्ट्रोक लगाए. मैच के बाद वह चहल टीवी पर हाजिर हुए बड़े-बड़े छक्के मारने का राज सभी को बताया. 

यह भी पढ़ें:   Mahmudullah ने गिनवाए राजकोट में दूसरे टी20 में मिली हार के कारण

रोहित ने मोसाडेक हुसैन को लगाए गए लगातार तीन छक्कों के बारे में बात करते हुए कहा, "जब मैंने तीन छक्के लगाए तो मैंने अगली तीन गेंदों पर भी छक्का लगाने के बारे में सोचा, लेकिन मैंने चौथी गेंद मिस कर दी और फिर एक रन ले लिया"


यह भी पढ़ें:  कुछ ऐसे Washington sundar ने बयां की टी20 में स्पिनर और Yuzvendra Chahal की अहमियत

रोहित ने कहा, "आपको बड़े छक्के मारने के लिए बड़ा शरीर नहीं चाहिए होता है. यहां तक की आप (चहल) भी छक्के मार सकते हैं. छक्के मारने के लिए केवल पावर ही नहीं टाइमिंग की भी जरूरत पड़ती है. गेंद बल्ले के बीच में लगनी चाहिए और आपका सिर स्थिर होना चाहिए. छक्के मारने के लिए बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होता है"

VIDEO: एनडीटीवी ने कुछ दिन पहले ही पीवी सिंधु से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीरीज का तीसरा मैच रविवार को नागपुर में खेला जाएगा