
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट (मैच रिपोर्ट-दूसरा दिन) के पहले दिन के खेल के बाद शानदार शतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा के ही चर्चे हैं. और आखिर हों भी क्यों न. संकट के समय चेतेश्वर पुजारा ने ऐसी पारी खेली, जो लंबे समय तक क्रिकेटप्रेमियों के ज़हन में कौंधती रहेगी. जहां एक छोर पर शुरुआत से ही एक-एक करके सितार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, तो वहीं आड़े समय में चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की मिसाल अपने साथियों के सामने पेश की. इसके अलावा इस पारी के दौरान चेतेश्वर पुजारा और टीम इंडिया की असल 'दीवार' राहुल द्रविड़ के बीच अजीब संयोग तो देखने को तो मिला ही, वहीं सौराष्ट्र का यह बल्लेबाज एक खास पहलू के चलते दिग्गज बल्लेबाजों की जमात में शामिल हो गया.
What an innings from @cheteshwar1.
— BCCI (@BCCI) December 6, 2018
Brings up his 16th Test ton and also completes 5000 Test runs #AUSvIND pic.twitter.com/XeVpBiosFH
आपको बता दें कि क्रिकेट इतिहास में पुजारा को मिलाकर सिर्फ तीन ही ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज के पहले ही दिन शतक जड़ा. इस पहलू से पुजारा ने एडिलेड टेस्ट के पहले ही दिन 123 रन बनाकर अपना नाम इस खास सूची में दर्ज करा लिया. पुजारा से पहले आखिरी बार यह कारनामा 58 साल पहले सर गैरी सोबर्स ने ब्रिसबेन में किया था. तब सोबर्स ने 1960 में ऑस्ट्रेलिया धरती पर सीरीज के पहले ही मुकाबले में 132 रन बनाए थे. वहीं, सोबर्स से पहले मौरिस लेलैंड ने 1936 में 126 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: AUS vs IND, 1st Test:...लेकिन रोहित शर्मा यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर ही गए
What a co-incidence. Apt the last one happens on a special day for Pujara pic.twitter.com/cqccCxz3r7
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 6, 2018
इसके अलावा टीम इंडिया की वर्तमान दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ के बीच एक अजीब संयोग देखने को मिला. इस संयोग को पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया, तो यह बहुत ही तेजी से वायरल हो गया. यह बताता है कि भले ही पुजारा राहुल द्रविड़ के स्तर के बल्लेबाज नहीं हैं, लेकिन वह खुद को मिले 'अगली दीवार' के टैग को सही साबित करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं.
VIDEO: जानिए कि धोनी के टी-20 टीम से ड्रॉप होने पर क्रिकेट पंडितों ने क्या कहा.
निश्चित ही, पुजारा ने पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को मैसेज दे दिया कि वह आने वाले टेस्ट मैचों के लिए उन्होंने जरूरी आत्मविश्वास हासिल कर लिया है. और यह आत्मविश्वास टीम के बाकी बल्लेबाजों पर भी असर करेगा. वहीं, यह कॉन्फिडेंस जारी सीरीज में पुजारा के लिए और भी स्पेशल रिकॉर्ड लेकर आएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं