ICC ranking: श्रीलंका से हार पर दक्षिण अफ्रीका पर पड़ी बुरी मार, लेकिन...

ICC ranking: श्रीलंका से हार पर दक्षिण अफ्रीका पर पड़ी बुरी मार, लेकिन...

Icc Test Ranking: श्रीलंका टीम ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है.

खास बातें

  • श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दी 2-0 से मात
  • कारनामा करने वाली पहली एशियाई टीम
  • श्रीलंका ने बढ़ाया न्यूजीलैंड का चैलेंज
दुबई:

श्रीलंका से सीरीज गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका आईसीसी की नवीनतम टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग (#IccTestranking) में तीसरे स्थान पर खिसक गया है, जबकि भारत पहले की तरह शीर्ष पर बना हुआ है. श्रीलंका ने पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 अजेय बढ़त हासिल कर ली है.और इसी करारी शिकस्त की मार दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी रैंकिंग (#IccRanking) में झेलनी पड़ी है.  

दक्षिण अफ्रीका के श्रृंखला से पहले 110 अंक थे और वह शीर्ष पर काबिज भारत (116 अंक) से छह अंक पीछे था. पहले दोनों टेस्ट मैच हारने के बाद अब उसके 105 अंक रह गए हैं और वह न्यूजीलैंड (107 अंक) से दो अंक पीछे हो गया. श्रीलंका की जीत का फायदा न्यूजीलैंड को मिला और वह दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है. 

यह भी पढ़ें: Pulwama attack: अब विराट कोहली ने कही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मुकाबले पर 'मन की बात'


लेकिन सीरीज में 2-0 से शानदार जीत के बावजूद आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार श्रीलंका के पहले की तरह छठे स्थान पर बना हुआ है लेकिन उसे चार अंक का फायदा हुआ है और उसके अब 93 अंक हो गए हैं. न्यूजीलैंड को अपना दूसरा स्थान बरकरार रखने के लिये बांग्लादेश के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला जीतनी होगी

VIDEO:  पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे में एडिलेड में जीत के बाद विराट कोहली. 

सीरीज का पहला मैच 28 फरवरी से हैमिल्टन में शुरू होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com