
वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने कहा है कि खराब फॉर्म से उबरने के लिये उन्होंने ब्रायन लारा की मदद ली. गुवाहाटी में हुए पहले वनडे में 78 गेंदों पर 106 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले हेटमायर ने कहा कि उनके जैसे युवाओं को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने वाले लारा वह शुक्रगुजार हैं. हेटमायर ने अपनी इस पारी में छह चौके और इतने ही छक्के लगाए थे. 21 वर्ष के हेटमायर में भारत के खिलाफ ही दो टेस्ट मैच में बुरी तरह नाकाम रहे थे और चार पारियों में 50 रन ही बना सके थे.
'कुछ ऐसे' विराट और रोहित के बीच हो रही तुलना, आंकड़ों के ज़रिए जानिए सच
हेटमायर ने दूसरे वनडे से पूर्व कहा,‘मैं ब्रायन लारा को आदर्श मानता रहा हूं. उनके अधिकांश शॉट्स स्वाभाविक रूप से सीख गया हूं .मैं स्वाभाविक खेल दिखाता हूं और गेंद के हिसाब से शाट खेलता हूं.'उन्होंने कहा,‘मैंने अतीत में कुछ महान खिलाड़ियों से बात की है जिनमें लांस गिब्स, सर विव रिचडर्स और ब्रायन लारा शामिल हैं. यह जानकर अच्छा लगता है कि वे आपके साथ हैं.'उन्होंने कहा,‘ उन्होंने मुझसे अपना स्वाभाविक खेल दिखाने को कहा. उन्होंने कहा कि गेंद को देखकर शॉट खेलो. उन्होंने हरसंभव मदद की कोशिश की जिससे लगा कि बल्लेबाजी आसान है।'पिछले वनडे में अपनी पारी के बारे में हेटमायर ने कहा,‘टेस्ट सीरीज में मेरा प्रदर्शन खराब रहा था लेकिन मैं उसे जल्दी भुलाना चाहता था. सीनियर खिलाड़ियों ने इसमें मदद की.'
वीडियो: पाकिस्तान के साथ क्रिकेट रिश्तों पर यह बोले गौतम गंभीर
वैसे, पहले वनडे मैच में हेटमायर के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज टीम को 8 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 322 रन बनाए थे, जवाब में विराट कोहली और रोहित शर्मा के जबर्दस्त शतक की बदौलत भारतीय टीम ने लक्ष्य 7.5 ओवर शेष रहते केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं