केविन पीटरसन ने भी ऋषभ पंत को लेकर विराट के सुर-में सुर मिलाया

केविन पीटरसन ने भी ऋषभ पंत को लेकर विराट के सुर-में सुर मिलाया

केविन पीटरसन की फाइल फोटो

खास बातें

  • पंत युवा और उसके भीतर ऊर्जा तथा उत्साह है- पीटरसन
  • मैने आईपीएल में उसे काफी करीब से देखा है
  • कभी लगा नहीं कि वह 21 साल का ही है
नयी दिल्ली:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin pietersen) का मानना है कि खराब फार्म से जूझ रहे ऋषभ पंत को परिपक्व होने में समय लगेगा और अभी उसके पास समय है जब वह अपनी पूर्ण क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेगा. पिछले कुछ समय से खराब दौर से जूझ रहे पंत आलोचना का सामना कर रहे हैं. बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के अलावा डीआरएस फैसलों में भी वह नाकाम रहे हैं. पीटरसन (Kevin pietersen ) ने कहा, ‘वह युवा है और उसके भीतर ऊर्जा तथा उत्साह है. वह आईपीएल खेलता है और भारत के लिए भी खेल रहा है. उसके लिये यह सपने जैसा है क्योंकि वह सिर्फ 22 साल का है. उसकी आलोचना भी होगी ही.' 

यह भी पढ़ें...तो ऑस्ट्रेलिया को उल्टा पड़ सकता है कि भारत के खिलाफ यह प्रस्ताव, इयान चैपल बोले

उन्होंने कहा कि पूर्व खिलाड़ियों और विशेषज्ञों ने पंत की आलोचना इसलिये की है क्योंकि वे चाहते हैं कि वह गलतियों से सबक लें. उन्होंने कहा,‘मैने आईपीएल में उसे काफी करीब से देखा है और वह बार बार एक सी गलतियां करता है. अगर आप ऐसा करते हैं,  तो क्रिकेट विशेषज्ञ आलोचना करेंगे ही क्योंकि आपको गलतियों से सीखना चाहिए' पीटरसन ने कहा ,‘लेकिन मुझे कभी लगा नहीं कि वह 21 साल का ही है, मुझे लगा कि वह 24 या 25 साल का है.  इसी उम्र में आप परिपक्व हो जाते हैं और 27 से 30 की उम्र में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं.'


यह भी पढ़ें: ...तो मैच की तस्वीर एकदम उलट होती, शिवम दुबे ने कहा

पिछले सप्ताह भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि पंत को इतना अलग-थलग नहीं करना चाहिए कि मैदान पर उतरते ही वह नर्वस होने लगे. पीटरसन ने कहा,‘अगर आप उसकी गलतियों को देखें और वह जिस स्थिति में है , टीम और विराट उसके साथ है और एमएस अभी बाहर है, तो उसे लंबा सफर तय करना है.'

VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

उन्होंने कहा, ‘अभी उसके पास काफी समय है और आने वाले समय में वह भारतीय क्रिकेट का सुपरस्टार बनेगा. उसे परिपक्व बनने के लिये समय देना होगा'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com