विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2019

Kumar Sangakkara बोले, 'Rishabh Pant अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में करें सुधार'

Kumar Sangakkara बोले, 'Rishabh Pant अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में करें सुधार'
Rishabh Pant बल्लेबाजी के अलावा कमजोर विकेटकीपिंग को भी लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीजों का सरल रखते हुए काम करें ऋषभ पंत
जरूरत इस बात की है वे चीजों को आसान रखें
कप्तान को जानकारी देने के मामले में अपना रोल समझें
राजकोट:

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) का मानना है कि भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपने विकेटकीपिंग कौशल में सुधार करना चाहिए और बल्लेबाजी में अपनी कमजोरियों को समझना चाहिए क्योंकि भारत अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी कर रहा है. संगकारा ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर एक कार्यक्रम में कहा, "अगर आप वर्ल्डकप की तरफ देख रहे हैं तो यह उनके लिए (पंत के लिए) जरूरी है कि वह कप्तान को जानकारी देने के मामले में अपनी भूमिका को समझें." उन्होंने कहा, "वहीं, विकेटकीपर के तौर पर जरूरी है कि वह विकेट के पीछे साफ-सुथरा काम करें जिससे उन्हें आत्मविश्वास आएगा और वह कप्तान की मदद करने के लिए अच्छी स्थिति में होंगे."

ऋषभ पंत ने विराट कोहली को बर्थडे विश करते हुए कहा-चाचा तो फैन बोला 'धोनी को.... '

संगकारा के मुताबिक पंत (Rishabh Pant) को ज्यादा दबाव नहीं लेना होगा और चीजों को सरल रखते हुए काम करना होगा. पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "उनके लिए यह जरूरी है कि वह चीजों को आसान रखें और अपनी कमजोरियों को समझें. एक बार जब वह इन पर काम करेंगे तो वह रणनीति बना सकेंगे, उनके लिए अभी जरूरी है कि वह ज्यादा दबाव न लें." उन्होंने कहा, "यह जरूरी है कि कोई उनसे जाकर बात करे और उन पर से दबाव हटाए और उन्हें स्वतंत्र होकर खेल खेलने दे."

गौरतलब है कि संगकारा की गिनती श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज के अलावा कुशल विकेटकीपर के रूप में भी की जाती थी. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 12400, वनडे इंटरनेशनल में 14234 और टी20 इंटरनेशलन में 1382 रन दर्ज हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने 38 और वनडे में 25 शतक जमाए.

वीडियो: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com