
14.5 ओवर (1 रन) आगे आकर गेंद को खेला, कम गति के चलते लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|
14.4 ओवर (0 रन) एक बार फिर से कम गति की गेंद, कवर्स फील्डर की तरफ पंच कर दिया| रंका मौका नहीं बन सका|
14.3 ओवर (1 रन) आउट साइड ऑफ़!! मलान ने उसे लॉन्ग ऑफ़ की तरफ पुश किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
14.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से बड़ा शॉट लगाने गए और बीट हुए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं|
14.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद के साथ प्रिटोरियस ने की है शुरुआत| बल्ला तो चलाया लेकिन बीट हुए|
13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
13.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|
13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
13.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
13.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
13.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
12.6 ओवर (1 रन) ओह!! बेहतरीन गेंद, बल्लेबाज़ पूरी तरह से चकमा खा गए थे लेकिन अंत में कैसे भी करके उसपर बल्ला लगाया और सामने की तरफ खेल दिया| शम्सी ने तो अपना सर ही पकड़ लिया था मानो उन्हें पता था कि इस गेंद पर विकेट मिल जाता| 112/3 इंग्लैंड|
12.5 ओवर (1 रन) एक बार फिर से अंदर की तरफ आई गेंद को लेग साइड पर मोड़ते हुए सिंगल बटोरा|
12.4 ओवर (0 रन) गुगली!!! फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
12.3 ओवर (0 रन) इस गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला| गैप नहीं मिला|
लियाम लिविंगस्टोन अगले बल्लेबाज़...
12.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका!!! मोईन अली 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे| तबरेज शम्सी के हाथ लगी दूसरी विकेट| पिछली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाया था जिसके बाद इस बार भी बड़ा शॉट लगाने गए मोईन अली और अपना विकेट दे बैठे| ऊपर डाली गई गेंद को एक बार फिर से आगे निकालकर लॉन्ग ऑन की दिशा में उठाकर खेला| बल्ले और गेंद का सही ताल मेल हुआ नहीं और गेंद सीधे लॉन्ग ऑन पर खड़े फील्डर डेविड मिलर के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 110/3 इंग्लैंड|
12.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 102 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई,सीधे ग्राउंड के बाहर और मिला सिक्स|
11.6 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को मोड़ा, सिंगल से ओवर समाप्त किया, इस ओवर से 15 रन आये| 104/2 इंग्लैंड, 48 गेंदों पर 86 रनों की दरकार| अब अफ्रीका सेमी फाइनल में क्वालीफाई करने से दूर होती जा रही है|
11.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|
11.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
11.4 ओवर (1 रन) वाइड! गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
11.4 ओवर (1 रन) वाइड! इसबार लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उस वाइड करार दिया|
11.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल फील्डर के दाँए ओर से तेज़ी के साथ गई| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
11.2 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद| ये शॉट काफी अच्छा लगाते हैं मोईन|
11.1 ओवर (0 रन) सामने की तरफ गेंद को खेला लेकिन सीधा गेंदबाज़ की तरफ गई| कोई रन नहीं हुआ|
10.6 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किये|
10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ओहो!!! रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर|
10.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की और गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| रन नहीं मिल सका|
10.2 ओवर (3 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए| बॉल टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से 3 रन मिल गया|
10.1 ओवर (2 रन) इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में दो रन डाले|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (6 रन) छक्का! दिमाग लगाया और सामने की मार दिया गेंद को जहाँ से पोरोए छह रन मिल गए| लगातार ऑफ़ स्टम्प पर गेंदबाजी हो रही थी इसलिए दिमाग लगाकर शफल करते हुए वहीँ चले गए और सामने की तरफ छक्का जड़ दिया|