दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 10 के बाद 81/2 इंग्लैंड|

9.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|


9.4 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 39: Dawid Malan hits Kagiso Rabada for a 4! ENG 80/2 (9.4 Ov). Target: 190; RRR: 10.65

9.3 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! बाहरी किनारा और उसपर लग गया चौका! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसपर ड्राइव मारने गए और बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन बाउंड्री को निकल गई गेंद| इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 39: Dawid Malan hits Kagiso Rabada for a 4! ENG 76/2 (9.3 Ov). Target: 190; RRR: 10.86

9.2 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, सिंगल हासिल किया|

9.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को हलके हाथों से गैप में पुश करते हुए एक रन बटोरा|

8.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

8.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

8.4 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला, गैप में गई गेंद 2 रन मिल गया|

8.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

8.2 ओवर (4 रन) चौका!!! आगे आकर गेंद को फुलटॉस बनाकर मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 39: Moeen Ali hits Tabraiz Shamsi for a 4! ENG 68/2 (8.2 Ov). Target: 190; RRR: 10.46

8.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

7.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 64/2 इंग्लैंड|

7.5 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच सामने की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

7.4 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला, एक ही रन मिला|

7.3 ओवर (0 रन) एक और बार मलान बीट हुए, स्पिन से आज जूझते हुए नज़र आ रहे हैं|

7.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन!! बैकफुट से कवर्स की तरफ पंच किया, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं|

6.6 ओवर (0 रन) एक और प्ले एंड मिस!! फिर से टर्न के साथ ड्राइव लगाने गए लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़| 61/2 इंग्लैंड| 78 गेंदों पर 129 रनों की दरकार|

6.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

6.4 ओवर (0 रन) ओह इस बार टर्न से बीट हुए बल्लेबाज़| ऑफ़ स्टम्प के काफी पास से कीपर के दस्तानों में गई गेंद|

6.3 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

डेविड मलान बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

6.2 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका!! जॉनी बेयरस्टो 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| तबरेज शम्सी के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे लेग स्टंप्स को जाकर लग रही थी| अम्पायर कॉल हो गया| जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने भी आउट करार दिया| 59/2 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 39: WICKET! Jonny Bairstow lbw b Tabraiz Shamsi 1 (3b, 0x4, 0x6). ENG 59/2 (6.2 Ov). Target: 190; RRR: 9.59

6.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

5.6 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|

5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

5.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

5.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! 26 रन बनाकर बटलर पवेलियन लौट गए| कॉट टेम्बा बवुमा बोल्ड एनरिक नॉर्तजे| बड़ी विकेट नॉर्तजे के खाते में गई| एक आसान सा कैच मिड ऑफ़ पर कप्तान बवुमा द्वारा पकड़ा गया| रूम बनाकर ऊपर की गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर मारने गए थे| एलिवेशन नहीं मिल पाया, फ्लैट गई गेंद जहाँ से फील्डर ने उसे अपनी गोद में लपक लिया और ख़ुशी का जश्न मनाने लगे| 58/1 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 39: WICKET! Jos Buttler c Temba Bavuma b Anrich Nortje 26 (15b, 3x4, 1x6). ENG 58/1 (5.3 Ov). Target: 190; RRR: 9.10

5.2 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (6 रन) छक्का! स्वागत है आपका नोकिया क्योंकि बटलर ने यहाँ पर एस किया| लेंथ गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल कर दिया| बल्ले पर लगने के बाद गेंद हवाई यात्रा पर निकल गई और पूरे आधा दर्जन रन दे गई| इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 39: It's a SIX! Jos Buttler hits Anrich Nortje. ENG 56/0 (5.1 Ov). Target: 190; RRR: 9.03

मैच रिपोर्ट