ईस्ट बंगाल ने दिग्गज कपिल देव को किया इस अवार्ड से सम्मानित, पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा संदेश
कपिल को ईस्ट बंगाल ने 22 जून 1992 में अपने साथ जोड़ा था और उन्होंने छह दिन बाद मोहन बागान के खिलाफ एक प्रदर्शनी मैच में 27 मिनट क्लब के लिए मैदान पर कदम रखा था. इस मौके पर कपिल देव ने बड़ी बात कही, जो युवाओं को अपने जहन में हमेशा रखना चाहिए
- Posted by Manish Sharma
- Updated: August 02, 2019 04:06 PM IST

हाईलाइट्स
- फुटबॉल से खास रिश्ता रहा है कपिल देव का
- डिएगो माराडोना के प्रशंसक रहे हैं कपिल देव
- कपिल ने ईस्ट बंगाल के लिए 22 जून 1992 को मैच खेला था
भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव को वीरवार को फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल ने अपने सर्वोच्च पुरस्कर भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया है. ईस्ट बंगाल अपनी 100वीं वर्षगांठ बना रहा है. ट्विटर पर हालांकि इस समारोह के बहिष्कार की मुहिम भी जारी है. कपिल को ईस्ट बंगाल ने 22 जून 1992 में अपने साथ जोड़ा था और उन्होंने छह दिन बाद मोहन बागान के खिलाफ एक प्रदर्शनी मैच में 27 मिनट क्लब के लिए मैदान पर कदम रखा था. इस मौके पर कपिल देव ने बड़ी बात कही, जो युवाओं को अपने जहन में हमेशा रखना चाहिए.
Greats / Legends / Stalwarts - Brilliant Awesomeness in one pic. Soumitra Chatterjee - Legendary Actor, Sunil Chhetri, Kapil Dev and Sourav Ganguly - Legendary Captains. Take a Bow Sirs. #Centenary #LoveEastBengal pic.twitter.com/dZkqSoiZEP
— EAST BENGAL the REAL POWER (@EBRPFC) August 1, 2019
यह भी पढ़ें:सीएसी प्रमुख कपिल देव ने कोच पद के इंटरव्यू से पहले विराट कोहली को दिया 'यह प्रस्ताव'
कपिल ने इस मौके पर कहा, "मैं समझ सकता हूं कि एक स्तर तक खिलाड़ी अहम होते हैं. लेकिन अगर किसी क्लब ने 100 साल पूरे किए हैं तो आपको उसके समर्थकों का भी सम्मान करना चाहिए क्योंकि वही क्लब के नाम को लेकर आगे बढ़ाते हैं." कपिल ने कहा, "हम विंबलडन का सम्मान करते हैं क्योंकि उनकी घास पर खेलने की परंपरा है.
#Centenary Celebration of #EastBengal football Club . WB CM Mamata Banerjee,Ex India Captain #KapilDev @therealkapildev , Sourav Ganguly @SGanguly99,P K Banerjee, Bhaichung, Actor Soumitra Chatterjee and many renowned personalities,Ex and Current Players , Fans were present pic.twitter.com/18Zmy3GEm1
— Amitava Ray (@amitavasomu) August 2, 2019
यह भी पढ़ें:इस मामले में स्टीव स्मिथ बने सर डॉन ब्रेडमैन के बाद केवल दूसरे बल्लेबाज, पर विराट कोहली...
कपिल बोले कि आप चाहे कहीं से भी आएं अपनी परंपरा नहीं भूलिए. मैं टीम से ज्यादा समर्थकों को पसंद करता हूं क्योंकि उन्होंने 100 साल तक क्लब का साथ दिया." कपिल ने कहा, "परंपरा सब कुछ है. अगर परंपरा नहीं होती तो हम बंगाली, पंजाबी, तमिल के नाम से नहीं जाने जाते."
Promoted
VIDEO: धोनी के संन्यास पर उनके युवा प्रशंसक क्या सोचते हैं, जान लीजिए.
कपिल ने कहा कि वह अर्जेंटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना के प्रशंसक रहे हैं और 1986 में मैक्सिको में खेले गए विश्व कप में उनका 'हैंड ऑफ गॉड' सबसे बड़ा पल है।