भारत को कैसे टक्‍कर देगी इंडीज टीम, वनडे में नहीं होंगे ब्रावो, पोलार्ड और नरेन जैसे खिलाड़ी!

भारत को कैसे टक्‍कर देगी इंडीज टीम, वनडे में नहीं होंगे ब्रावो, पोलार्ड और नरेन जैसे खिलाड़ी!

ड्वेन ब्रावो को वेस्‍टइंडीज के शॉर्टर फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ि‍यों में गिना जाता है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • भारत के वीजा के लिए तैयार सूची में नहीं हैं ये खिलाड़ी
  • ये सभी शॉर्टर फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं
  • वनडे सीरीज के लिए इंडीज टीम को घोषणा अभी होनी है
किंग्स्टन:

टी-20 के धाकड़ खिलाड़ि‍यों में शुमार ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo), कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और सुनील नरेन (Sunil Narine) के टीम इंडिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज टीम (India vs West Indies) में नहीं खेलने की संभावना है क्योंकि भारतीय वीजा हासिल करने के लिये तैयार की गई बोर्ड की 25 खिलाड़ियों की सूची में उनके नाम नदारद हैं. न्यूजडे डॉट को डाट टीटी के अनुसार, ‘ड्वेन ब्रावो के भारत जाने वाली टी20 टीम में भी चुने जाने की संभावना नहीं दिखती है क्योंकि क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने भारत का वीजा हासिल करने के लिये जिन खिलाड़ियों से संपर्क किया है, उसमें वो शामिल नहीं है जबकि उन्होंने त्रिनबागो नाइटराइडर्स की अगुवाई करते हुए उसे हाल में कैरेबियाई प्रीमियर लीग खिताब दिलाया था.’

IND vs WI: कुलदीप यादव ने बताया पहली बार मिले पांच विकेट के पीछे का राज़

क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जानी ग्रेव ने कहा, ‘क्रिकेट परिचालन विभाग के जरिये चयनकर्ताओं ने भारत के लिये वीजा हासिल करने के मद्देनजर 25 खिलाड़ियों को चुना है.’ हालांकि वेस्टइंडीज टीम की घोषणा अभी की जानी है लेकिन क्रिकेट वेस्टइंडीज ने 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिये संभावित खिलाड़ियों के लिये प्रक्रिया शुरू कर दी है. खिलाड़ियों के चयन के लिये तीन अक्टूबर से शुरू हुई घरेलू वेस्टइंडीज सुपर 50 (राष्ट्रीय वनडे प्रतियोगिता) में प्रदर्शन अहम होगा.


वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 ग्रेव ने कहा, ‘सुपर 50 से पहले वनडे टीम के लिये लंबी सूची चुनने का कारण यही है कि खिलाड़ी 10 अक्टूबर को भारत के लिये रवाना होंगे और 12 अक्टूबर तक पहुंचेंगे. पहले वनडे से पूर्व गुवाहाटी में एक शिविर भी आयोजित होगा.’ उन्होंने कहा, ‘ब्रावो का मुद्दा यह है कि वह आंद्रे रसेल, पोलार्ड, कार्लोस ब्रेथवेट, रोवमैन पावेल के साथ आलराउंडर स्थान के लिये खेल रहा है जिन्होंने सीपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिये चयनकर्ताओं के पास चुनने के लिये काफी विकल्प होंगे, लेकिन अगर वह सुपर 50 में अच्छा खेलता है तो उसके लिये दरवाजे खुले रहेंगे.’



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)