
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 4-1 की करारी हार का सामना पड़ा था. नवंबर के माह में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए रवाना होना है. इस दौरे से पहले टीम इंडिया पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजी संघर्ष करती नजर आ सकती है. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेलना जाना है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने कहा, यदि परिस्थितियां स्विंग बॉलिंग के अनुकूल रहीं तो भारतीय बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया में संघर्ष करती नजर आ सकती है. cricket.com.au.ने पोटिंग के हवाले से कहा, हम ऐसा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में देख चुके हैं. जब गेंद स्विंग या सीम करती है तो भारतीय बल्लेबाज मुश्किल में नजर आते हैं. यदि इंग्लैंड की तरह ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा हुआ तो भारतीय बल्लेबाजी संघर्ष करती नजर आ सकती है.
इस मामले में पोंटिंग से आगे निकले विराट, अब सिर्फ 'क्रिकेट के भगवान' से हैं पीछे
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान विराट कोहली को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई दिए थे. विराट ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शतकों के साथ 500 से अधिक रन बनाए थे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने भी सीरीज में शतक बनाए थे लेकिन उनके प्रदर्शन में स्थिरता नहीं थी. यही कारण रहा कि भारतीय टीम को सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा. पोटिंग ने कहा, बॉल स्विंग या सीम होने की स्थिति में भारतीय बल्लेबाज हमेशा संघर्ष करते है. यह लगभग वैसा ही है कि जब ऑस्ट्रेलियाई टीम एशियाई उपमहाद्वीप के दौरे पर जाती है तो पहले ही दिन से गेंद स्पिन होने लगती है. इस स्थिति में हमें भी संघर्ष करना पड़ता है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी सवाल उठाए गए थे लेकिन पोटिंग ने इस पर कोई सीधी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
विराट कोहली की तुलना इस समय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी है, इस बारे में पूछे गए सवाल पर पोंटिंग ने कहा कि करियर के इस पड़ाव पर इस तरह की तुलना नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि करियर के इस दौर में विराट की ऐसी तुलना ठीक नहीं है वह भी उस खिलाड़ी से जिसने 200 टेस्ट खेले हैं.टीम इंडिया नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी, जहां पहले उसे तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है. टी20 सीरीज के बाद चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे और इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं