
शॉन एबॉट बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.5 ओवर (0 रन) आउट! कैच आउट!! कॉट एनरिक नॉर्तजे बोल्ड शार्दूल ठाकुर| सॉफ्ट डिसमिसल!! सीधा शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर की गोद में चली गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच लपक लिया गया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल गेंद को गाइड तो किया लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| खुद से काफी निराश दिखे बल्लेबाज़ यहां पर| 134/5 हैदराबाद, लक्ष्य से 74 रन दूर|
14.4 ओवर (4 रन) चौका! फाइन लेग बाउंड्री को अपना निशाना बनाया| क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये|
14.3 ओवर (1 रन) सिंगल, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
14.3 ओवर (5 रन) वाइड के साथ एक चौका मिल गया| लेग स्टम्प लाइन के बहार डाली गई थी गेंद जिसे पन्त पकड़ नहीं पाए और अतिरिक्त रन टीम के लिए आ गए|
14.2 ओवर (6 रन) छक्का! एक और बड़ा शॉट!! स्लॉग किया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ जहाँ से छह रन मिल गया| विकेट लाइन की गेंद पर पूरन ने बड़ा शॉट लगाकर अपनी क्लास दिखाई|
14.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
13.6 ओवर (6 रन) छक्का! सामने की तरफ| लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने अपनी क्लास के साथ उठाकर मार दिया और छह रन हासिल किया|
13.5 ओवर (0 रन) लो फुल टॉस गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|
13.5 ओवर (1 रन) वाइड! इस बार लेग साइड के बाहर डाली गई गेंद| दो बैक टू बैक वाइड|
13.5 ओवर (1 रन) वाइड! काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दे दिया|
13.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| एक ही रन हासिल हुआ|
13.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|
13.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! वाइड यॉर्कर!! डीप कवर्स की तरफ खेला| एक ही रन हासिल हुआ|
13.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! पूरन के बल्ले से आती हुई बड़ी हिट!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर पूरन ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| बल्ले को लगकर बॉल सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
12.6 ओवर (4 रन) चौका!!!! इसी के साथ शशांक सिंह ने अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला!! आगे डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट सामने की ओर अम्पायर के ऊपर से खेला| बॉल गई तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
शशांक सिंह बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
12.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट कुलदीप यादव बोल्ड खलील अहमद| जिस काम के लिए खलील को लाया गया था वो काम पूरा कर दिया| मार्करम की 42 रनों की पारी का हुआ अंत| कोण से बाहर निकलती हुई गेंद को सामने की तरफ खेला| मिसटाइम हुए और हवा में खिल गई गेंद जहाँ से फील्डर ने बॉल के नीचे आकर एक बढ़िया जज कैच लपक लिया| टीम को इस विकेट की सख्त दरकार थी और चोट लगने के ठीक बाद खलील ने उसे हासिल भी किया| 97/4 हैदराबाद|
ओह!!! पूरन ने सामने की ओर करारा शॉट खेला और खलील अहमद के कंधे को जाकर लगी बॉल, दर्द में नज़र आते हुए खलील यहाँ पर| फ़िजियो मैदान पर आए...
12.4 ओवर (1 रन) ओह!! ये तो काफी जोर से खलील के कन्धों पर लग गई| काफी तेज़ शॉट था सामने की तरफ| खलील को हटने का का मौका नहीं मिल पाया| गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की तरफ खेला था| बोलर से लगकर कवर्स की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
12.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! लेंथ बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर जबतक बॉल को उठाते बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिए|
12.1 ओवर (4 रन) चौका! ओवर की शुरुआत बाउंड्री के साथ| पैड्स पर डाली गई फुल बॉल को फाइन लेग की तरफ फ्लिक कर दिया जहाँ से चार रन मिल गए|
11.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर एडन मार्करम लगाते हुए!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी होती हुई!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पूरे पॉवर से मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| बल्ले को गेंद लगकर सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| 48 गेंदों पर 118 रनों की दरकार|
11.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद थी जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया| बॉल और बल्ले का संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई|
11.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
11.3 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| रन आउट की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बल्ला सही समय पर क्रीज़ के अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| शॉर्ट फाइन की दिशा में गेंद को खेला था और तेज़ी से रन भगा खड़े हुए थे| फील्डर ने डायरेक्ट हिट लगाई थी और रन आउट की अपील हुई थी|
11.2 ओवर (0 रन) तेज़ गति से डाली गई गेंद को कट लगाने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन बीट हो गए|
11.1 ओवर (0 रन) स्विच हिट शॉट खेला लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
10.6 ओवर (4 रन) चौका! एक महंगा ओवर यहाँ पर आता हुआ| मोमेंटम बल्लेबाज़ी टीम की तरफ जाता हुआ| इस गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 77/3 हैदराबाद|
10.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को इस बार कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन सका|
10.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर एडन मार्करम लगाते हुए!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
10.3 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब शॉट!! शेप को बल्लेबाज़ ने महज़ होल्ड किया| वन बाउंस चौका हासिल किया| लेंथ गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से उठाकर खेला और चार रन हासिल किया|
10.2 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल यहाँ पर देखने को मिली| कोई रन नहीं होगा|
10.2 ओवर (1 रन) वाइड! बल्ला तो चलाया लेकिन लेग स्टम्प के बाहर चली गई गेंद| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
10.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव किया| डीप से सिंगल ही हासिल हुआ|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने सीधा सामने की ओर शॉट खेला| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड किया| रन नहीं मिल सका|