सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) एक और बढ़िया गेंद!! पड़कर अंदर आई गेंद जिसपर चारो खाने चित हो गए एडेन| कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली यहाँ पर| 24/2 हैदराबाद|

4.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|


4.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

4.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

एडन मार्करम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड एनरिक नॉर्तजे| इस सीज़न की पहली विकेट नॉर्तजे के खाते में जाती हुई| जिस प्रकार से जश्न मनाया वो सबकुछ ज़ाहिर कर रहा है| आक्रोश भरा जश्न मनाते दिखे| 4 रन बनाकर केन पवेलियन की ओर लौट गए| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को रूम बनाकर खेलना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर पन्त की तरफ गई गेंद जहाँ से एक बढ़िया लो कैच पकड़ा गया| 24/2 हैदराबाद, लक्ष्य से 184 रन दूर| दिल्ली vs हैदराबाद: Match 50: WICKET! Kane Williamson c Rishabh Pant b Anrich Nortje 4 (11b, 1x4, 0x6). SRH 24/2 (4.2 Ov). Target: 208; RRR: 11.74

4.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

3.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|

3.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| त्रिपाठी ने पॉइंट की ओर पुश किया, एक रन मिल गया|

ओहो!!! ये क्या? ऐन समय पर बल्लेबाज़ी क्रीज़ से हट गए राहुल त्रिपाठी| खलील निराश दिखे| राहुल ने बताया कि उन्हें पीछे से कुछ दिक्कत आई..

3.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! राहुल त्रिपाठी के बल्ले से आया सिक्स!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स| दिल्ली vs हैदराबाद: Match 50: It's a SIX! Rahul Tripathi hits Khaleel Ahmed. SRH 22/1 (3.3 Ov). Target: 208; RRR: 11.27

3.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पुल शॉट खेलने गए| गति से चकमा खा गए त्रिपाठी| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद थाई पैड्स को जा लगी| रन  नहीं हुआ

2.6 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी| 16/1 हैदराबाद|

2.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! पैड्स को लगकर ऑन साइड पर गई गेंद जहाँ से एक अतिरिक्त रन मिला|

2.4 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|

2.3 ओवर (4 रन) खराब गेंद ये और चौका बटोरा!!! आधे पिच वाली गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने महज़ दिशा दिखाई मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और चौका बटोरा| दबाव अब पूरी तरह से गेंदबाज़ के ऊपर| दिल्ली vs हैदराबाद: Match 50: Kane Williamson hits Anrich Nortje for a 4! SRH 14/1 (2.3 Ov). Target: 208; RRR: 11.09

2.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को कट लगाने गए और बीट हुए बल्लेबाज़|

2.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

1.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ राहुल त्रिपाठी ने अपना खाता खोला!! विकेट लाइन की गेंद पर राहुल ने थर्ड मैन की ओर गाइड किया| एक रन मिल गया|

राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट कुलदीप यादव बोल्ड खलील अहमद| 7 रन बनाकर अभिषेक लौटे पवेलियन| शॉर्ट फाइन लेग पर कुलदीप द्वारा एक बेहतरीन लो कैच पकड़ा गया| इनस्विंगर गेंद थी जिसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया| हवा में गई गेंद सीधा फील्डर की तरफ जहाँ कुलदीप ने आगे की ओर डाईव लगाते हुए एक बेहतरीन लो कैच पकड़ लिया| जिस शुरुआत की दिल्ली को दरकार थी वो अब यहाँ पर मिल गई है| 8/1 हैदराबाद| दिल्ली vs हैदराबाद: Match 50: WICKET! Abhishek Sharma c Kuldeep Yadav b Khaleel Ahmed 7 (6b, 1x4, 0x6). SRH 8/1 (1.3 Ov). Target: 208; RRR: 10.81

1.2 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ से आती हुई| रूम मिला और गेंद को दूर से ही ड्राइव कर दिया| पॉइंट फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद जहाँ से चार रन बन गए| दिल्ली vs हैदराबाद: Match 50: Abhishek Sharma hits Khaleel Ahmed for a 4! SRH 8/0 (1.2 Ov). Target: 208; RRR: 10.71

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

दूसरे छोर से खलील अहमद गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कट शॉट लगाने गए लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पा खाने के बाद कीपर तक गई गेंद| रन का मौका नहीं बन सका|

0.5 ओवर (0 रन) बेहतरीन फील्डिंग वॉर्नर द्वारा!! फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

0.4 ओवर (0 रन) फुल बॉल| ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

0.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.2 ओवर (2 रन) मिसफील्ड हुई मिड ऑफ़ पर रिपल द्वारा जहाँ से एक की जगह दो रन हासिल हो गया| आगे की गेंद को ड्राइव कर दिया गया था जहाँ से फील्डर से एक चूक हो गई|

0.2 ओवर (1 रन) वाइड से टीम का खाता खुला!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई है मुकाबले की शुरुआत| गुड लेंथ लाइन की गेंद को  मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन सका|