सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ हुक शॉट का लगाने गए लेकिन गेंद गई सीधा कीपर के हाथ में और रन नहीं मिल सका| 15 ओवर के बाद 90/5 हैदराबाद|

14.5 ओवर (2 रन) फुलर लेंथ बॉल को कवर्स की दिशा में गेंद को चिप किया| फील्डर से काफी दूर, जबतक वो बॉल को फील्ड करते बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|


14.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

14.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! फ्री हिट का हुआ फ़ायदा| फुल लेंथ की गेंद को ज़ोर से खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लगाती हुई गेंद सीधे थर्ड मैन सीमा रेखा के बाहर गई मिला सिक्स|

14.3 ओवर (1 रन) नो बॉल!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| अगली गेंद फ्री हिट होगी| प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

14.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

14.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

13.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

13.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल बाल बचे होल्डर यहाँ पर| सही समय पर क्रीज़ में बल्ला घुसेड़ दिया| अपनी लम्बाई का फायदा उठाया, इतने लम्बे हैं कि लेट जायें बल्ले के साथ तो आधा पिच कवर कर ले| शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ रिवर्स स्वीप करते हुए रन भाग रहे थे, दूसरे छोर के बल्लेबाज़ ने मना कर दिया और वापिस भेजा| वापसी के दौरान फील्डर का थ्रो आया पन्त के पास जिन्होंने उसे लपकते हुए बेल्स उड़ाई लेकिन तबतक होल्डर क्रीज़ के अंदर घुस गए थे| हाँ अगर ये डायरेक्ट हित होती तो बल्लेबाज़ आउट हो जाते|

रन आउट की अपील होल्डर के खिलाफ| फील्ड अम्पायर ने ली है थर्ड अम्पायर की मदद...

13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

13.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को चिप किया जहाँ से सिंगल ही मिल पाया| हवा में थी गेंद लेकिन फील्डर के आगे गिर गई|

13.2 ओवर (1 रन) पुश किया होल्डर ने यहाँ पर गेंद को लेग साइड पर और सिंगल हासिल हुआ|

13.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

जेसन होल्डर अब पारी को संभालने क्रीज़ पर आयेंगे...

एलबीडबल्यू की बड़ी अपील!! अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ केदार ने रिव्यु लिया है वहां पर| देखने में तो ये आउट लग रहा है...

12.6 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!! हैदराबाद ने गंवाया अपना रिव्यु| डेड प्लेम!! पता नहीं क्यों बल्लेबाज़ ने रिव्यु लेकर गँवा दिया| एनरिक नॉर्खिया के हाथ लगी दूसरी विकेट| केदार जाधव 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ की डाली गई गेंद को क्रीज़ में रहकर खेलने गए| बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ और सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने समय बिताए बिना आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु, रिप्ले में देखने के बाद पता लगा की गेंद सीधे मिडिल स्टंप्स को जाकर लग रही थी| थर्ड अम्पयार ने आउट करार दिया| हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन की और लौटी| 74/5 हैदराबाद|

12.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया, रन लेना चाहते थे केदार लेकिन समद ने माना किया|

12.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

12.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को पुश किया, एक रन हो गया|

12.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

12.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को लेग साइड की ओर समद ने खेला, एक रन मिल गया|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई अश्विन के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर ऑफ़ स्पिन गेंद को खेला| गैप मिला और सिंगल भी| 71/4 हैदराबाद| टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुँचने के लिए इस जोड़ी को अंत तक खेलना होगा|

11.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को पुश किया| धवन ने वहां पर एक फेक डाईव लगाई लेकिन सिंगल नहीं रोक पाए|

11.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को थर्ड मैन की तरफ लेट कट किया| फील्डर वहां पर तैनात, रन नहीं हुआ|

11.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से गेंद को ऑन साइड पर खेला गया जहाँ से रन आया|

11.2 ओवर (1 रन) पैड्स की ऑफ़ स्पिन गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया|

11.1 ओवर (1 रन) 1 रन, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| छोटी गेंद से बल्लेबाज़ को चौंका दिया|

10.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ पर गेंद को खेला, सिंगल से ही काम चलाया|

10.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

10.3 ओवर (4 रन) चौका! मिस्फील्ड हुई हेटमायर से मिड विकेट बाउंड्री पर| जहाँ पर दो रन मिलते वहां पर एक आसान सा चौका दे दिया| कोच और कप्तान दोनों ही निराश हुए| झुककर उसे रोकने गए लेकिन गेंद उनके हाथों से निकल गई थी और सीमा रेखा से टकरा गई|

10.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

हैदराबाद की टीम लड़खड़ाती हुई!!! मनीष पांडे के आउट होने के बाद अब्दुल समद क्रीज़ पर आये हैं...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कॉट एंड बोल्ड अपनी ही गेंद पर रबाडा ने लिया कैच| पिछली तीन गेंदों के अंदर में हैदराबाद ने गंवाया अपना एक और विकेट| पिछले ओवर में केन विलियमसन हुए थे आउट तो इस ओवर में पनिश पांडे 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कगिसो रबाडा के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बॉल टप्पा खाने के बाद अतरिक्त उछाल के साथ बल्ले के लीडिंग एज लेकर गेंद हवा में गई| जिसके बाद अपने पीछे की ओर भागकर गेंदबाज़ ने पकड़ा कैच| 61/4 हैदराबाद|

मैच रिपोर्ट