दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! हैदराबाद को लगा दूसरा बड़ा झटका| दोनों सलामी बल्लेबाज़ अब पवेलियन की तरफ लौट गए| ऋद्धिमान साहा 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कगिसो रबाडा के हाथ लगी पहली विकेट| ओवर की पहली गेंद पर साहा ने लगाया था छक्का तो अंतिम गेंद पर रबाडा ने विकेट हासिल करते हुए लिया उसे शॉट का बदला| लेंथ में छोटी डाली गई तेज़ गति की बाउंसर गेंद| बल्लेबाज़ उसे पुल लगाने गए| गेंद काफी तेज़ी के साथ बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगी और लेग साइड की ओर गेंद हवा में गई| फील्डर शिखर धवन ने अपने पीछे की ओर जाते हुए कैच को पकड़ा और अपने अंदाज़ में जश्न बनाने लगे| 29/2 हैदराबाद|

4.5 ओवर (0 रन) ये सही गेंद है साहा के लिए| फुल आउटसाइड ऑफ़!! बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव लगाना चाहा लेकिन गेंद की लाइन से काफी दूर रह गए| अच्छी वापसी करते हुए रबाडा पहली गेंद पर सिक्स खाने के बाद|


4.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ बॉल को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

4.3 ओवर (0 रन) पुल करने गए लेकिन धीमी गति की छोटी गेंद से चकमा खा गए बल्लेबाज़|

4.2 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

4.1 ओवर (6 रन) छक्का!! बड़ा शॉट गेंद गई मैदान से बाहर| ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर नज़ाकत के साथ खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क, गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|

3.6 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी पहली गेंद पर चौका खाने के बाद| महज़ 7 रन इस ओवर से आये| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला जहाँ से गैप हासिल नहीं हुआ| 4 के बाद 23/1 हैदराबाद|

3.5 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को ऑन साइड पर टक करते हुए सिंगल हासिल किया|

3.4 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

3.2 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल किया|

3.1 ओवर (4 रन) चौके के साथ की है ओवर की शुरुआत!! साहा ने हाथ खोला| विकेट लाइन की गेंद को स्लॉग किया मिड विकेट की तरफ| कोई फील्डर नहीं था वहां पर जिसकी वजह से एक आसान सी बाउंड्री मिल गई|

2.6 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई यॉर्कर लेंथ की गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल पैड्स को जा लगी और ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से बाई के रूप में एक रन मिला|

2.5 ओवर (0 रन) बैकफुट से गेंद को कवर्स की ओर पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

2.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

2.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला, रन नहीं मिला|

2.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को पुश किया, एक रन हो गया|

2.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने सिंगल लिया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| कीपर ने इसे अपने दस्तानों में लिया| 2 के बाद 12/1 हैदराबाद|

1.5 ओवर (4 रन) बल्ले से पहली बाउंड्री!!! बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| हवा में थी लेकिन गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

1.4 ओवर (0 रन) कसी हुई गेंदबाजी| पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

1.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

1.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग पर फ्लिक कर दिया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

1.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई है शुरुआत, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|

दूसरे छोर से आवेश खान आये हैं...

0.6 ओवर (4 रन) लेग बाई के रूप में आया चौका!!! एक बढ़िया ओवर की हुई समाप्ति| पैड्स की गेंद को फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर फाइन लेग बाउंड्री की तरफ प्रस्थान कर गई गेंद चार रनों के लिए|

0.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! दिल्ली ने गंवाया अपना रिव्यु| बाल बाल बचे केन विलियमसन यहाँ पर| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| इनस्विंग होकर गेंद तेज़ी से अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया| कुछ देर टाइम लेकर दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| पहले ही ओवर में दिल्ली ने अपना रिव्यु बेकार कर दिया|

0.4 ओवर (2 रन) केन विलियमसन ने पहली ही गेंद पर अपना खाता खोला| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर 2 रन पूरा किया|

केन विलियमसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

0.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! तीसरी ही गेंद पर वॉर्नर को वापिस जाना होगा| बहुत सारे दिल एक साथ टूट गए यहाँ पर, बिना खाता खोले डेविड लौट गए पवेलियन| नोकिया की गति से पूरी तरह से चकमा खा गए यहाँ पर| लेंथ गेंद थी जिसे लेग साइड पर मोड़ना चाहते थे| बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे, लीडिंग एज लेकर शॉर्ट कवर्स पर खिल गई गेंद| अक्षर पटेल उसके नीचे आये और एक बेहद आसान सा कैच लपक लिया| बल्ला काफी दूर था शरीर से यहाँ पर इस वजह से नुक्सान हुआ| एक बेमिसाल शुरुआत हुई है दिल्ली के लिए यहाँ पर| 0/1 हैदराबाद|

0.2 ओवर (0 रन) इस बार बीच्बल्ले पर वॉर्नर ने गेंद को लिया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ खेला|

0.1 ओवर (0 रन) ओहोहो!!! पहली ही गेंद यॉर्कर वो भी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से डाली हुई| घातक शुरुआत कह सकते हैं इसे| बल्लेबाज़ पूरी तरह से बीट हुए| कोई रन नहीं|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ दिल्ली की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है| हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार डेविड वार्नर और रिद्धिमान साहा के कन्धो पर होगा| जबकि दिल्ली के लिए पहला ओवर लेकर एनरिक नोकिया तैयार... 

इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि यहाँ से हमारा सफ़र थोड़ा चुनौतीपूर्ण है, खासकर जब आप क्वारंटाइन में हों और आप एक हफ्ते तक गेंदबाजी नहीं कर सकते। शरीर बंद होने लगता है। यदि आप सामान्य रूप से अभ्यास करते हैं तो मैच की लय में आना आसान हो जाता है। आगे ये भी कहा कि मैंने बस कुछ ट्रेनिंग और कार्डियो किया और जो कुछ भी कमरों में उपलब्ध था। हमने अपने शरीर को यथासंभव अच्छे आकार में रखने की पूरी कोशिश की। पहले चरण में, हमने पूरा प्रदर्शन नहीं किया अगर बल्लेबाजी अच्छी थी तो गेंदबाजी नहीं और कई मामलों में इसका उल्टा हो रहा था| जाते-जाते कहा कि हम हर एक मैच को एक बार में लेकर चलेंगे|

(playing 11 ) सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

(playing 11 ) दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नोकिया, अवेश खान

रिषभ पन्त ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी का ही सोच रहे थे और हम किसी भी तरह से यहाँ चेज़ ही करना चाहते थे| मेरे अनुसार ये एक अच्छी पिच है और बदलने वाली नहीं| आगे कहा कि हम इससे काफी खुश हैं और अब इस हाफ को और भी बेहतर बनाने पर नज़र होगी हमारी| टीम के चार विदेशी खिलाड़ी पर बताया कि मार्कस स्टोइनिस, नोकिया, रबाडा और हेटमायर खेल रहे हैं और अश्विन ललित की जगह पर टीम का हिस्सा होंगे|

टॉस जीतकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी शानदार नज़र आ रही है जिसको देखते हुए हमने बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करने का सोचा है| टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों पर कहा कि आज के मैच में जेसन होल्डर, राशिद ख़ान और डेविड वॉर्नर और मैं खेल रहां हूँ|

टॉस –  केन विलियमसन ने कहा टेल्स और टेल्स ही आया, हैदराबाद ने जीता है टॉस, पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आये दीप दास गुप्ता के साथ सुनील गावस्कर ने कहा कि पिच पर बल्लेबाजों को काफ़ी मदद प्रदान होगी| मेरे हिसाब से पूरे मुकाबले में 360 से अधिक रन बनते हुए नज़र आएगे| वहीँ गेंदबाजों के लिए भी पिच से सहायता होगी क्योंकि पिच में अतरिक्त उछाल है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेयिंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

इनसब के बीच टीम के लिए एक बुरी खबर ये है कि उनके दिग्गज गेंदबाज़ टी नटराजन कोरोना की चपेट में आ गए हैं और साथ ही साथ कुछ अन्य खिलाड़ी जिनसे उनका संपर्क हुआ था उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है| दूसरी ओर दिल्ली के लिए रिषभ पन्त, अय्यर, धवन और शॉ पर काफी कुछ टिका होगा| एक तरफ है गेंदबाजों की टोली तो दूसरी तरह बल्लेबाजों का इलाका| कौन मारेगा आज बाज़ी, ये कुछ देर में पता चल जाएगा|

और ऐसे में बाज़ीगर बनकर उभरी राजस्थान की टीम जिसने कब पासा पलट दिया किसी को हवा तक नहीं लगी| हेलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नम्बर 33 में जहाँ दूसरे पायदान की दिल्ली और आठवें पायदान पर विराजमान हैदराबाद के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है| हैदराबाद के लिए इस सीज़न का पहला लेग अच्छा नहीं रहा लेकिन अब टीम चाहेगी कि इस दूसरे लेग में जहाँ उनका हर मुकाबला करो या मरो वाली स्थिति में है उसमें जीत हासिल की जाए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि हार के जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं लेकिन उसको क्या कहेंगे जिसने जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया? दिल से एक छोटी सी आवाज़ आई, उसे पंजाब कहेंगे| जी हाँ दोस्तों, जैसा की आप सबने देखा ही होगा कि कल किस तरह से इस टीम ने अपने 39 ओवर के खेल की मेहनत को एक ओवर में इस तरह खराब किया कि मुकाबला तो हारे ही हारे साथ ही साथ दो बहुमूल्य अंक जो उनके गले तक उतर गया था उसे भी गंवा दिया|