विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2018

क्रिकेट मैच जिसमें एक टीम 18 रन पर हुई ढेर, दूसरी टीम महज 12 मिनट में जीती

क्रिकेट मैच जिसमें एक टीम 18 रन पर हुई ढेर, दूसरी टीम महज 12 मिनट में जीती
बेक्‍सले टीम ने कम स्‍कोर वाला यह मैच जीतने में महज 12 मिनट का वक्‍त लिया

क्रिकेट को सामान्‍य तौर पर बल्‍लेबाजों का खेल माना जाता है. आम धारणा है कि इसमें बल्‍लेबाजों का वर्चस्‍व रहता है और गेंदबाज ज्‍यादातर समय संघर्ष करते रहते हैं. इस खेल के नियमों को भी बल्‍लेबाजों के पक्ष में माना जाता है और ज्‍यादातर मौकों पर संदेह का लाभ बैटिंग करने वाले के पक्ष में जाता है. बहरहाल, इंग्‍लैंड में शेफर्ड नियाम कैंट क्रिकेट लीग का एक मुकाबला ऐसा रहा जिसमें गेंदबाजों ने बढ़-चढ़कर प्रदर्शन  किया. बेक्‍सले क्रिकेट क्‍लब और बेकेनहेम क्रिकेट क्‍लब के बीच मुकाबला ऐसा ही रहा. मैच में बेकेनेहम की टीम के बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा और पूरी टीम 11.2 ओवर में महज 18 रन बनाकर ही पेवेलियन में जा बैठी. बेकेनहेम की बल्‍लेबाजी केवल 49 मिनट की चली, जवाब में बेक्‍सले टीम ने मैच जीतने में महज 12 मिनट का वक्‍त लिया. टीम ने बिना विकेट खोए 19 रन का लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर को DDCA की समिति में स्‍थान, उठे यह सवाल..

बेकेनहेम की पारी को 18 रन के शर्मनाक स्‍कोर पर समेटने में केलम मैकलियोड  की अहम भूमिका रही. स्‍कॉटलैंड के लिए 57 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके मैकलियोड ने केवल पांच रन देकर छह विकेट लिए.बेकेनहेम की यह रनसंख्‍या पिछले 152 साल में इस टीम का सबसे कम स्‍कोर रहा.

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

मैच में बेकनहेम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. मैच में उसके पहले चार विकेट स्‍कोर 9 रन तक पहुंचते-पहुंचते आउट हो गए थे. बाद में भी लचर बल्‍लेबाजी का यह आलम जारी रहा और स्‍कोर 12 रन पर छह विकेट हो गया.12वें ओवर में पूरी टीम आउट हो गई. मैच में बेकेनहेम टीम के पांच बल्‍लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. टीम के लिए तीन बल्‍लेबाजों अलेक्‍जेंडर सेन, विलियम मैकविकार और कैलम लेनोक्‍स ने चार-चार रन बनाए.मैकलियोड ने सर्वाधिक छह विकेट लिए. शेष चार विकेट विकेट जेसोन बेन के खाते में आए. उन्‍होंने 12 रन देकर यह विकेट लिए. बेकेनहेम के बेहद छोट स्‍कोर को बेक्‍सले ने 3.3 ओवर में हासिल कर लिया. किस्‍टोफर लास चार और एडन गिग्‍स 12 रन बनाकर नाबाद रहे. मैच इस कदर एकतरफा रहा कि बेक्‍सले ने 12 मिनट में ली टारगेट हासिल कर लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: