
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पीटर सिडल (Peter Siddle) ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. सिडल ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने अपने इस फैसले का ऐलान किया. सिडल (Peter Siddle) बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम में शामिल थे लेकिन वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सके.
"We played some under-age cricket together, he hasn't changed a bit. Except the new teeth he got."
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2019
"He played the game the way it was meant to be played."
Tim Paine on the retiring Peter Siddle pic.twitter.com/fHEww7mrru
यह भी पढ़ें: दानिश कनेरिया एक बार फिर नए आरोपों के साथ पाकिस्तान सरकार और पीसीबी पर बरसे
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेल चुके सिडल के हवाले से लिखा है, "संन्यास के लिए सही समय का चयन करना हमेशा कठिन रहा है. एशेज मेरा लक्ष्य था और मैंने टीम के साथ बने रहने के लिए खूब मेहनत की."
यह भी पढ़ें: अब शोएब अख्तर ने दी दानिश कनेरिया पर दिए अपने बयान को लेकर यह सफाई
सिडल ने कहा है कि वह विक्टोरिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. सिडल ने कहा, "मैं विक्टोरिया के लिए खेलना जारी रखूंगा. साथ ही मैं एसेक्स के लिए काउंटी भी खेलना जारी रखूंगा. मुझे क्रिकेट से प्यार है."
VIDEO: पिंक बॉल बनाने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी.
सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 221 विकेट हासिल किए। उनका अंतिम टेस्ट मैच इस साल के एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं