श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: October 28, 2021 11:09 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच बात करने आये और काफी खुश दिखे| उन्होंने कहा कि यह वास्तव में हमारी ओर से अच्छा प्रदर्शन था। श्रीलंका ने शुरुआत शानदार की थी लेकिन ज़म्पा ने इसे वापस खींच लिया, और फिर स्टार्क ने अपना काम किया। हमें लगा कि यह वास्तव में अच्छा विकेट था और इसका पीछा करना अच्छा था।
श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने कहा कि स्वीकार करना होगा कि विकेट बहुत अच्छा था। हमें वह शुरुआत मिली जिसकी हमें जरूरत थी लेकिन मध्य चरण में हम उसे भुना नहीं पाए। बीच में अच्छे बल्लेबाजों को खोना हमें महंगा पड़ा। इसी तरह सेट होने वाले बल्लेबाजों को 15-16 ओवर तक जारी रखने की जरूरत है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसके बारे में हमें चिंतित होना होगा। लगा कि हम 25-30 रन कम थे। हम जानते हैं कि विश्व क्रिकेट में दो बल्लेबाज कैसे होते हैं (फिंच और वार्नर)। अच्छी गेंदबाजी करने और उन्हें पावरप्ले में शामिल करने की जरूरत है और आज हम ऐसा नहीं कर सके।
एडम ज़म्पा आज के प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे। उनका कहना है कि श्रीलंका ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन हमने अच्छी तरह से वापसी की। उन्होंने कहा कि विकेट थोड़ा धीमा था लेकिन दूसरी पारी में ओस ने उनकी मदद की। बताते हैं कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद है क्योंकि वे स्पिन के खिलाफ अच्छे हैं। कहते हैं कि उन्हें बैक एंड पर भी खेलना पसंद है। डेविड वार्नर को श्रेय देते हुए कहते हैं कि उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला क्योंकि वह दबाव में थे।
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में....
इस बीच वॉर्नर को शुरुआत में 18 रनों पर एक जीवनदान ज़रूर मिला था जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीम के लिए एक बेहतरीन अर्धशतक जड़ दिया| अंत में स्टोइनिस की आतिशी बल्लेबाज़ी के साथ 18 गेंदों पहले 7 विकेट से इस मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का चेज़ करने का फैसला बिलकुल सही साबित हुआ| इस दौरान अरिलंका के लिए हसरंगा सबसे अच्छे गेंदबाज़ साबित हुए जिनके खाते में 2 विकेट गई लेकिन उनके अलावा कप्तान शनाका ने एक विकेट हासिल किया| और कोई भी गेंदबाज़ बल्लेबाज़ी टीम पर अपना प्रभाव नहीं छोड़ सका जो श्रीलंका की हार का कारण बना|
अब बात कर लेते हैं रन चेज़ की तो 155 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत शानदार रही और पॉवर प्ले का समझदारी के साथ फायदा उठाया और बिना विकेट खोकर 63 के करीब रन बना लिए| उसके बाद छोटे अंतराल पर फिंच और मैक्सवेल का विकेट गिरा ज़रूर लेकिन फिर स्मिथ के साथ 50 रनों की साझेदारी ने इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की तरफ पूरी तरह से मोड़ दिया|
पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका जैसे खतरनाक टीम को इस मैदान पर को पार स्कोर से कम पर रोका और उसके बाद अनुभव के साथ समझदारी भरी बल्लेबाज़ी करते हुए उन्हें मुकाबले से ही पूरी तरह से बाहर कर दिया| इससे बेहतर शुरुआत इस वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की नहीं हो सकती| और आज सबसे बड़ी सकारात्मक बात उनके लिए ये रही कि आउट ऑफ़ फॉर्म बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने आज अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं| कप्तान आरोन फिंच और सपोर्ट स्टाफ निश्चित ही इस जीत से खुश होंगे| अब इस मोमेंटम को कैरी फॉरवर्ड करते हुए आगे बढ़ने की ज़रूरत|
एक बढ़िया जीत ऑस्ट्रेलिया द्वारा!! दो मुकाबलों में मिली दो जीत!!! 5 विकटों से इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुँच गई है| साथ ही साथ अपना नेट रन रेट और भी बेहतर किया| वाह जी वाह!! ये टीम कमाल करती हुई दिख रही है| फेवरेट माना जा रहा है इसे और कुछ उसी तरह का प्रदर्शन पेश भी कर रही कंगारू टीम|
16.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 18 गेंदों पहले ही 7 विकटों से शिकस्त देते हुए इस टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के मुकाबले में लगातार दूसरी जीत हासिल किया और 4 अहम पॉइंट्स भी अपने नाम कर लिया| शानदार कवर्स ड्राइव !!! आगे डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने इस बार गैप में खेला, ख़राब गेंद को सही अंजाम तक पहुंचाते हुए, कवर्स की दिशा में ड्राइव किया गैप में गई बॉल, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास उसे रोकने का गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली हुई गेंद को स्मिथ ने कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला|
16.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर 1 रन लिया|
16.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 81 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा? इसी बीच अब जीत से ऑस्ट्रेलिया 6 रन दूर|
16.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
16.1 ओवर (3 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स ड्राइव खेला| गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने तीन रन चुरा लिए|
15.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 24 गेंदों पर 15 रन चाहिए|
15.5 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
15.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
15.4 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ भी आया, कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
15.3 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ स्टोइनिस ने खोला अपना खाता| गैप हासिल हुआ वहां पर| धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर अंदर थे जिसकी वजह से चार रन मिल गया|
15.2 ओवर (0 रन) धीमी गति से आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
15.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर!! बैक फुट से फाइन लेग की तरफ फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला!! जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 18 गेंदों पहले ही 7 विकटों से शिकस्त देते हुए इस टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के मुकाबले में लगातार दूसरी जीत हासिल किया और 4 अहम पॉइंट्स भी अपने नाम कर लिया| आज के लिए बस इतना ही कल फिर आपसे होगी मुलाकात डबल हेडर के मुकाबले में हमारे साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच शारजाह के मैदान में खेला जाना है| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दुबई के मैदान में होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...